एसपी ने कुर्था थाना एवं अंचल निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण
कुर्था,अरवल। अरवल पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील ने मंगलवार को कुर्था थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में स्टाफ की संख्या आदि की जानकारी ली। वही थाना के कांडों की समीक्षा भी की गई जिसमें बारी बारी से कांडों की समीक्षा की गई। एसपी ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।
इसको लेकर स्पेशल ड्राइव चलाए जाने की बात कही। समीक्षा बैठक में केस की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। एसपी ने अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय मे केसों का निष्पादन करें। एसपी ने कहा कि केसों के निष्पादन को लेकर 75 दिनों का समय निर्धारित किया गया है।
एसपी ने केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए केस लंबित न रखें केस के निष्पादन को गंभीरता से लें। समीक्षा बैठक के दौरान कई अनुसंधानकर्ता से केस से संबंधित कई सवाल भी एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने पूछा। इसके बाद अंचल निरीक्षक अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के साथ पूरे थाना परिसर एवं पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय परिसर का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली।
इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए 36 जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुर्था विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया गया है इसमें बल का आवासन को लेकर और आगामी जो चुनावी सभाएं होनी है इसको लेकर अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थाना अध्यक्ष के साथ समीक्षा की गई है और जहां-जहां जिस प्रकार की आवश्यकता रहेगी उसकी भी एक समीक्षा की गई है उसके अनुसार यहां बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी और जो बल के आवासन स्थल है उसमें जिस प्रकार का प्रगति है।
उसकी भी समीक्षा की गई है पानी शौचालय साफ सफाई और बूथ तक फोर्स को किस प्रकार पहुंचाया जाएगा इसको लेकर भी विचार विमर्श किया गया है इसके साथ ही बिहार सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी कांड का 75 दिनों में अधिकतम निष्पादन करना है तो इसी को लेकर 30 कांडों की समीक्षा की गई है जिसका इस महीने निष्पादन किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और किसी भी आपात स्थिति के लिए हमलोग तैयार हैं।
उन्होंने कहा की लोकसभा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु 71 लोगों पर सीसीए के कारवाई के तहत जिला बदर एवं थाना बदर करने के लिए प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा गया है वहीं 4500 लोगों पर 107 तहत के तहत कारवाई की गई है। इसतरह से हमलोग प्रभावी कारवाई कर रहे हैं ताकि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।निरीक्षण के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, एसआई रिंकु कुमारी, देवनंदन पासवान, एएसआई रविशंकर पांडेय, चंद्रदेव महतो सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
कुर्था में बसपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन
कुर्था,अरवल। मंगलवार को कुर्था में बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य व वरिष्ठ बुद्धिजीवी रामाधार शर्मा, पूर्व मुखिया जितेन्द्र शर्मा एवं बसपा जिला प्रभारी अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान बसपा जिला प्रभारी अशोक शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों से बसपा प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर अहमदपुर पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र शर्मा, नदौरा पंचायत के मुखिया मंटु शर्मा,पैक्स प्रतिनिधि लडू शर्मा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता वैजनाथ सिंह के अलावे झुन शर्मा, रंजन शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, कौशल शर्मा, विश्वनाथ दास, रामप्रवेश शर्मा, गोविंद कुमार, गोपाल शर्मा सहित प्रखंड क्षेत्र के कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।
कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पमाशा के तहत 107 गर्भवती महिलाओं की कि गई प्रसव पूर्व जांच
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान महिला चिकित्सक डॉ. विनीता चंदन ने प्रखंड क्षेत्र से पहुंची गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की, जिसके बाद उन्हें गर्भावस्था के दौरान विशेष रूप से देखभाल की सलाह दी गई। शिविर में 107 गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। जांच के दौरान महिलाओं का एचआईवी,बीपी, हिमोग्लोबिन, वेट आदि का जांच किया गया एवं उचित इलाज के साथ साथ पौष्टिक अल्पाहार भी दिया गया। सभी गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं की आवश्यक रूप से स्वास्थ्य परीक्षण व एएनसी जांच करने के बाद चिकित्सीय परामर्श के अनुसार आवश्यक दवा का वितरण किया गया।
इस दौरान अस्पताल में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ साथ पोषण पर भी ध्यान रखने के लिए जागरूक किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पिरामल फाउंडेशन के अधिकारियों द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को गर्भवती महिला और होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि जच्चा व बच्चा को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जाता है।
इसके तहत प्रत्येक महीने के 9 और 21 तारीख को जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष रूप से कैंप का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत अभिभावकों के समक्ष गर्भवती महिलाएं एवं धातृ माताओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी तरह की आवश्यक जांच कराई जाती है। इसके साथ महिलाओं को चिकित्सीय सलाह एवं दवाइयां भी निःशुल्क दी जाती हैं। इसी आलोक में मंगलवार को शिविर में आए गर्भवती महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे एएनएम द्वारा आवश्यक जानकारी भी दिया गया है।
वहीं सभी गर्भवती महिलाओं को खान-पान व रहन-सहन के तौर तरीके की जानकारी प्रदान किया गया है। गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार के लिए विशेष रूप से सलाह दी गई है। इसके लिए उन्हें हरी सब्जियां, ताजे फल एवं नियमित तौर से आयरन की गोली खाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ नदीम अहमद, डॉ रणधीर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
कुर्था में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल
कुर्था,अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र स्थित मोतेपुर बैंक के पास एवं सिकरिया मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना एसएच 69 सड़क पर मोतेपुर बैंक के पास सड़क पार कर रहे गौहरा गांव निवासी नवनी नजीर, नेहा प्रवीण, सदफ मुस्कान को कुर्था से किंजर की ओर आ रहे बाईक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें तीनों युवती घायल हो गई। जिसके बाद बाईक सवार को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और डायल 112 की पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया। वहीं दूसरी घटना सिकरिया मोड़ पर बाईक से जहानाबाद से कुर्था जा रहे गुलरियाचक निवासी मुन्ना कुमार को सामने से टेम्पू ने धक्का मार दिया जिसमें उसपर बैठे रुधा कुमारी, सेजल कुमारी एवं मुन्ना कुमार घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा सभी लोगों का इलाज की जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार सभी खतरे से बाहर है।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट