दिल के दौरा पडने से लिपिक की मौत
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लिपिक के पद पर कार्यरत कर्मी शंभू कुमार की दिल का दौरा पड़ने से रविवार की दोपहर आसामायिक निधन हो गया ।वह अपने जहानाबाद स्थित आवास पर थे। इसी बीच हृदय संबंधी समस्या का आभास होते ही उन्होंने जहानाबाद में ईसीजी करवाने के बाद अपने आवास पर वापस लौटे थे।
इसी बीच अचानक हार्ट अटैक होने से इनका निधन आवास पर ही हो गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि 2022 में प्रमोशन मिलने के बाद यह लिपिक के पद पर आनंदपुर दोरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य कर रहे थे। इन्हें प्रतिनियुक्ति पर करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था। यह बहुत ही सरल स्वभाव के कर्मी थे। उनके निधन से पूरा स्वास्थ्य विभाग मर्माहत है।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अरवल के जिला इकाई ने बैठक कर मोदी की जीत सुनिश्चित करने का किया आह्वान
कलेर,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के बालाजी वेंकटेश्वर धाम मेहंदिया परिसर में रविवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अरवल जिला की बैठक जिला अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने राष्ट्रीय पर्व 2024 लोकसभा चुनाव मे सनातनीयों के उदासीनता पर सियालकोट की चर्चा करते हुए कहा की 1946 में सियालकोट एक हिन्दू वहुल्य क्षेत्र था जो जालंधर से 45 एव जम्मू से लगभग एक सौ 50 किलोमीटर के दुरी पर था। धार्मिक आधार पर देश के विभाजन के वक़्त असम के हिन्दू वादी नेता वागडोलई जी ने सियालकोट को हिंदुस्तान मे रखने का प्रस्ताव उठाया।
बहुत प्रयत्न के बाद जिन्ना ने उस पर मतदान कराने का निर्णय दिया।फिर मतदान की तिथि घोषित हुई वहाँ 2लाख 46हिन्दू वोटर थे।हिन्दू मतदाता आराम से नास्ता भोजन के चक्कर मे पड़े रहे। फिर नास्ता भोजन के बाद ज़ब मतदान केंद्र पर गये तो बड़ी भीड़ को देखकर कुछ तो भीड़ कम होने के इंतजार मे रह गये और कुछ बिना वोट दिये अपने घर को लौट गये। एक लाख सताइस हजार हिन्दू वोट से वँचित रह गये जिसके कारण 55हजार वोट से सियालकोट पाकिस्तान मे चला गया।
फिर एक ही रात्रि मे डाइरेक्ट एकटशन ऑपरेशन चलाकर जो कत्लेआम हुआ।जो हिन्दू मतदाता चुनाव के दिन आराम करते रहे वहाँ हिन्दू सदा सदा के लिए सुला दिये गये। 1951के पूर्व सेंसक के अनुसार जहाँ दो लाख 46हजार हिन्दू थे ओ 1951मे मात्र दस हजार रह गये।उन्होंने मतदान के महता पर प्रकाश डालते हुए कहा की वोट मे अगर चूक हुई और गलत लोगो के वोट से सरकार बनी तो राष्ट्र सनातन सब असुरक्षित हो जायेंगे।
इसलिए जेएसएफ़ सनातन मतदाता जागरण अभियान चलाकर राष्ट्र हित, सनातन हित एव जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिए पुनः नरेंद्र भाई मोदी जी को 400पार सीट से जिताये और जहानाबाद लोकसभा मे भी जातवाद से हटकर राष्ट्र वाद पर वोट दिलाने के एक एक जेएसएफ योद्धा कमर कस ले। आज के बैठक मे सुबोध कुमार, धनंजय शर्मा, प्रतुस रंजन, कमलेश सिंह, सुरेंद्र चौधरी ,कौशल कुमार आदि कार्यकर्त्ता उपस्थिति थे।
डिस्पैच सेंटर का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा 19 मई को गाँधी मैदान, अरवल में अवस्थित खेल भवन (डिस्पैच सेन्टर) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विधानसभावार तैयार किये जा रहे डिस्पैच काउन्टर एवं संयुक्त ब्रिफिंग का पण्डाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कुल मतदान कर्मी ,पुलिस पदाधिकारी संख्या के आकलन के अनुसार बैठने की व्यवस्था एवं स्पष्ट साईनेज की व्यवस्था करने का निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल को दिया गया। समरसेबल, चापाकल एवं अस्थाई शौचालय का निर्माण यथाशीघ्र कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, अरवल को दिया गया।
वाहन कोषांग के लिए बनने वाले कार्यालय, वाहन चालक के आवासन एवं वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह के साथ वाहन आने-जाने एवं वैरिकेटिंग की पर्याप्त व्यवस्था कराने का निदेश नोडल पदाधिकारी, वाहन कोषांग को दिया गया। सामग्री कोषांग के लिए बी०आर०सी० भवन में दो हॉल एवं एक कमरा चिन्हित कर खाली कराकर नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग को 24मई तक उपलब्ध कराने का निदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, अरवल को दिया गया। खेल भवन स्थित ई०वी०एम० कमीशनिंग हॉल एवं स्ट्रॉग रूम के सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में प्रत्येक तल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (मु०) को निदेशित किया गया। सी०सी०टी० वी० 24×7 संचालित रहे इसका डिस्प्ले जिला नियंत्रण कक्ष में प्रदर्शित होता रहे इसकी व्यवस्था करने हेतु वरीय कोषागार पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया। 21मई से होने वाले कमीशनिंग की पूर्ण तैयारी, साईनेज, डी०एफ०एम० डी० लगाने हेतु निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल को दिया गया।
शिक्षक काफी उत्सुकता से चहक कार्यक्रम को कर रहे हैं सफल- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
करपी अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के 63 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 62 दिवसीय चहक कार्यक्रम का शुभारंभ नवप्रवेशी बच्चो के स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ।प्रखंड क्षेत्र के तकरीबन विद्यालयों में चहक की गतिविधियों के क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित ने कहा की प्रखंड के दोनो मास्टर ट्रेनर संगीता श्रीवास्तव एवं अरुण कुमार के द्वारा बेहतर मैनेजमेंट से यह संभव हुआ है।
उन्होंने कहा की व्हाट्सऐप ग्रुप में लगातार कार्यक्रम से संबंधित दिशा निर्देश और उत्साहवर्धन से शिक्षक काफी उत्सुकता से चहक कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में अग्रसर है।इधर बीपीएम शुभम कुमार ने बताया की प्राथमिक विद्यालय रेपुरा की शिक्षिका सिंकी कुमारी, चमंडी की अनुराधा कुमारी,बड़हिया की सपना पांडे, बिथरा की सुजाता कुमारी सहित कई शिक्षिकाओं के द्वारा बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए है।
सोमवार को विद्यालयों में नवप्रवेशी बच्चों के आगमन पर कई शिक्षिकाओं ने अलग अलग तरीके से स्वागत किया।किसी ने पुष्प वर्षा की,तो किसी ने चंदन कुमकुम लगाकर आरती उतारी।कई शिक्षिकाओं ने बच्चो को गले लगाकर स्वागत किया तो किसी ने रंगोली बनाकर।यह अलग तरीके का माहौल दिख रहा था।चहक अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा था,वहीं शिक्षक शिक्षिकाओं में अलग तरह का उत्साह नजर आ रहा था।कई शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत गाकर बच्चो का खूब मनोरंजन किया।अब अगले 3 महीने में 61 दिवस तक चहक के कार्यक्रम से विद्यालय गुलजार रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन
करपी ,अरवल: प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिवंगत लिपिक शंभू कुमार के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी सहकर्मियों ने इन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने इस मौके पर उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत लिपिक शंभू कुमार एक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी थे। अपनी सेवा के क्रम में जो भी कार्य इन्हें दिया जाता था पूरी मुस्तैदी के साथ इन कार्यों को करते थे
अचानक हार्ट अटैक के कारण इनका निधन हम लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। अपने अच्छे व्यवहार और स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे। किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंसकर सभी कर्मियों से बात करने वाला सहयोगी एक दिन बाद दिवंगत हो जाएगा। ईश्वर इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने कहा कि इनका 2 वर्ष पूर्व प्रमोशन मिला था। आनंदपुर दौरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लिपिक के पद पर कार्यरत थे।
कर्मी की कमी होने के कारण इनसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य लिया जा रहा था। काफी मिलनसार व्यक्तित्व होने के साथ-साथ जो भी काम इन्हें सौपा जाता था उन कामों को पूरी ईमानदारी के साथ करते थे। अचानक इनका हम लोगों को छोड़कर चला जाना काफी पीड़ा दायक है ।उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिजनों को इस बिपदा को ईश्वर सहने की शक्ति प्रदान करें यही मेरी प्रार्थना है। सभी कर्मियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने सहयोगी का नमन किया। इसके उपरांत 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में यूनिसेफ के करूण मिश्रा, बीसीएम खान बाबू, डाटा ऑपरेटर लोकेश कुमार, कृष्ण कुमार समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी ।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट