जिला खनिज फाउंडेशन से खनन क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना अन्तर्गत जिला खनिज फाउण्डेशन मद से अरवल जिला अन्तर्गत खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास हेतु वित्तीय वर्ष 23-24 में अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें 80 अदद चापाकल (अरवल विधान सभा-41 तथा कुर्था विधान समा-39) की मो० 66.16 लाख रूपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसकी निविदा अंतिम चरण में है। शीघ्र चापाकल अधिष्ठापन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। +2 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, वलिदाद, अरवल को मॉडल स्कूल निर्माण हेतु 12.21 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयीं है, जिसका कार्य प्रगति पर है।
वहीं अरवल जिला के चिन्हित सरकारी विद्यालयों एवं कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं के लिए कुल 1400 (एक हजार चार सी) अदद बेंच डेस्क की आपूर्ति हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी। अरवल प्रखंड के मल्हीपट्टी आंगनवाड़ी केन्द्र (केन्द्र सं०-61, वार्ड नं०-15) को मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने हेतु मो० 7,36,000.00 (सात लाख छतीस हजार) रूपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस आगनवाड़ी केन्द्र को मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल, अरवल में आमजनों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 1000 लीटर क्षमता वाले आर ओ सिस्टम के क्रय-सह-अधिष्ठापन हेतु निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। यथाशीघ्र कार्यादेश निर्गत करने हेतु जिला योजना पदाधिकारी, अरवल को निर्देशित किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा इन योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन हेतु जिला योजना पदाधिकारी, अरवल एवं जिला खनिज विकास पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया।
राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध राशि से विद्यालयों का हो रहा निर्माण कार्य
अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की देख-रेख में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि से अरवल जिला अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में कई तरह की निर्माण कार्य से संबंधित योजनाएँ संचालित की जा रही है। स्वीकृत कुल 08 नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में 02 विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है, 04 विद्यालयों में अंचलाधिकारी द्वारा सीमांकन के उपरांत निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा तथा शेष 02 विद्यालयों में भवन निर्माण हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है।
शौचालय विहीन जर्जर शौचालय वाले कुल 31 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिनमें कुल 09 विद्यालयों में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है तथा शेष विद्यालयों में शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर सभी शौचालयों को मार्च माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। प्राथमिकता के आधार पर चयनित कुल 08 विद्यालयों के प्रांगण में मिट्टीकरण कार्य, 19 विद्यालयों में मरम्मती कार्य, 21 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण के लिए चयन किया गया है। जहाँ निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्राथमिकता के आधार पर कुल 04 प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण एवं 03 उच्च विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया अतिम चरण में है।
कुल 36 विद्यालयों में पृ फैब स्ट्रक्चर से अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्राथमिकता के आधार पर अन्य योजनाओं का चयन लगातार करते हुए अन्य विद्यालयों में भी शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सभी प्रक्रियाधीन योजनाओं को मार्च माह में पूर्ण किये जाने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न अभियंताओं को दिया गया है।
मतदान केंद्र के सुविधाओं की की जा रही है भौतिक सत्यापन
करपी,अरवल – सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों के द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान मतदान केंद्रों पर पहुंच पथ की स्थिति के साथ साथ मूलभूत सुविधाओं की भी जांच की जा रही है।सुविधाओं की कमी वाले मतदान केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।इधर सोमवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा मध्य विद्यालय पोंडिल का औचक निरीक्षण किया गया।विद्यालय परिसर में स्थित तीन मतदान केंद्रों का भी भौतिक सत्यापन किया गया।
विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कार्य,साफ सफाई, मध्याह्न भोजन की स्थिति का जाएजा लिया।बीडीओ ने वर्ग कक्ष में छात्र छात्राओं से विद्यालय की व्यवस्था पर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने सभी शिक्षको शिक्षिकाओं को विद्यालय परिसर में ब्रीफ कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण उपलब्ध कराने को कहा।शिक्षण के समय मोबाइल उपयोग करने वाले शिक्षको को उपयोग न करने की हिदायत दी।इस डायन बीडीओ ने कई अन्य मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया।मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण कार्य में बीडीओ के अलावे बीडीओ अमरनाथ, बीपीआरओ मनीष रंजन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पंचायत को विकसित बनाने के लिए नौ बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा
करपी,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा पंचायत मुख्यालय में बैठक का आयोजन कर ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का गठन किया गया। गठन के लिए आयोजित बैठक में पीरामल फाउंडेशन के वर्गीय प्रोग्राम लीडर पवन कुमार, प्रोग्राम मैनेजर मानस कुमार नायक एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सरोज कुमार के द्वारा पंचायत में योजनाओं का क्रियान्वयन एवं उसकी निगरानी के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
आदर्श पंचायत कैसे बनाया जाए तथा इसके लिए कैसे माहौल बनाया जाए ,इस बिंदु पर विचार विमर्श किया गया।भारत सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर तय किए गए 9 स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। पिरामल फाउंडेशन के लोगों ने पंचायत को गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका वाला पंचायत कैसे बनाया जाए, स्वच्छ एवं हरित पंचायत का निर्माण कैसे हो ,पंचायत को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैसे बेहतर किया जाए, आधारभूत संरचना कैसे विकसित की जाए तथा बाल हितैषी पंचायत के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत में सुशासन की स्थापना तथा महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता शहर तेलपा पंचायत की मुखिया शोला कुमारी ने किया। बैठक में पंचायत सचिव, वार्ड सचिव, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक, कृषि सलाहकार, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत रोजगार सेवक, एएनएम कार्यकर्ता, जीविका दीदी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों को फोरम में शामिल किया गया है।
बिहार सरकार के दिशा निर्देश के अनुकूल किया गया है चयन की प्रक्रिया -जिला प्रशासन
अरवल – विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के द्वारा विभिन्न पदों पर नियोजन चयन की कार्रवाई साक्षात्कार बोर्ड चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों को प्रतिशत अंक के आधार पर पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से किया गया है विज्ञापन संख्या-01/2022 के अंतर्गत विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अरवल में संविदा के आधार पर विभिन्न पदों के नियोजन हेतु 16 फरवरी से 27 फरवरी तक इंडोर स्टेडियम, समाहरणालय अरवल में साक्षात्कार का आयोजन किया गया था। साक्षात्कार बोर्ड ,चयन समिति द्वारा प्रदत्त अंकों के आधार पर 29 फरवरी 24 को योग्य पाये गए अभ्यर्थियों के बयन सूची का प्रकाशन जिला प्रशासन के वेबसाईट www.arwal.nic.in एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया गया।
कतिपय स्रोतों , अभ्यर्थियों अथवा उनके परिजन द्वारा यह मामला प्रकाश में लाया गया है कि उक्त विज्ञापन अंतर्गत चयन नियोजन प्रक्रिया में सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के दिशा निर्देशों की अनदेखी करते हुये पाँच सदस्यीय चयन समिति में अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक पदाधिकारी को नामित नही किया गया है, आरक्षण रोस्टर का अनुपालन नहीं किया गया है. बगैर औपबंधिक सूची एवं दावा आपत्ति प्राप्ति के चयन सूची का प्रकाशन किया गया है।
इसके अलावे कॉडिनेटर पद पर अयोग्य अभ्यर्थी के चयन की बात कही गई है। उपरोक्त के आलोक में इन भ्रामक, निराधार आरोपों का खण्डन करते हुये यह स्पष्ट किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-01/2022 के अंतर्गत विभिन्न पदो के नियोजन, चयन प्रक्रिया के अंतर्गत विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप गठित पाच सदस्यीय चयन समिति में अनुसूचित जाति के सदस्य के रूप में जिला स्तरीय पदाधिकारी को नामित किया गया है। कोटिवार आरक्षण के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के अधिसूचना संख्या-2622, 26. फरवरी 2019 में निहित प्रावधानों का पूर्णतः पालन किया गया है।
नियोजन, चयन प्रक्रिया के क्रम में अभ्यर्थियों के औपबंधिक सूची का प्रकाशन 09 सितंबर 2023 को अयोग्य पाये गए अभ्यर्थियों के दावा आवेदन की प्राप्ति 23 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक एवं दावा आपत्ति का निराकरण 03 अक्टूबर 2023 से 04 अक्टूबर 2023 तक किया गया है। विज्ञापन संख्या-01/2022 के अंतर्गत विभिन्न पदो पर नियोजन , चयन की कार्रवाई साक्षात्कार बोर्ड , चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों को प्रदत्त अंक के आधार पर पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से किया गया है।
इसके अलावे यह भी स्पष्ट किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-01/2022 के अंतर्गत विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अरवल में संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर नियोजन , चयन से संबंधित सभी निर्धारित कार्यक्रम , अनुदेश एवं प्रक्रिया की जानकारी अभ्यर्थियों के हित में समय-समय पर जिला प्रशासन के वेबसाईट www.arwal.nic.in एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाता रहा है। उक्त बातों की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार के द्वारा दी गई है।
प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर तंज – पैसे और जाति के नाम पर भीड़ जुटाकर और उलूल-जलूल बोलकर लोगों को भटकाने का काम करते हैं ये लोग
पटना: तेजस्वी यादव 20 फरवरी से बिहार में ‘जन विश्वास यात्रा’ पर निकल रहे हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर पत्रकारों ने प्रशांत किशोर से सवाल पूछे। प्रशांत किशोर ने सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव और राजद पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीते दिनों नीतीश कुमार ने भी समाधान यात्रा की थी, बिहार के कितने लोगों और बिहार की कितनी समस्याओं का समाधान हो गया? अभी राहुल गांधी न्याय यात्रा कर रहे हैं, बिहार के कितने लोगों को न्याय मिल गया? अब तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा करने से क्या होगा? सबसे ज्यादा विश्वास आपने तोड़ा है। 30-32 सालों से बिहार में लालू-नीतीश का ही राज है। इतने सालों में गरीबी मिटी नहीं, पलायन रुका नहीं, रोजगार मिला नहीं।
अब किस विश्वास की बात कर रहे हैं आप? जनता इतनी बेवकूफ नहीं है। लोग आएंगे विश्वास यात्रा में, कुछ लोग इकट्ठा भी हो जाएंगे। लेकिन, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती है। जिन लोगों ने राजद, लालू जी के बेटे की सरकार देखी है वो जानते हैं ये जात-पात, हिन्दू-मुस्लिम, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से ऊपर उठकर राजनीति नहीं कर सकते हैं। ये इनका कैरेक्टर है। इन चार चीजों से ऊपर उठकर आरजेडी के लोग राजनीति नहीं कर सकते हैं।