बिजली करेंट से वृद्ध की मौत
कुर्था,अरवल। मानिकपुर थाना क्षेत्र के देवा बिघा गांव में गुरुवार की संध्या करंट लगने से वृद्ध की मौत हो गई। मृतक वृद्ध देवा बिघा गांव के मुशन यादव उम्र 60 वर्ष बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक संध्या घर के सामने में लगे ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहे थे तभी बिजली के नंगे तार के संपर्क में आ गए जिससे उन्हें करंट लग गया और वे वहीं पर गिर पड़े इसके बाद परिजनों ने देखा तो हो हल्ला कर ग्रामीणों को जुटाया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने मानिकपुर थाने की सूचना दी।
मौत की सूचना के बाद आनन फानन में पहुंची मानिकपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से बयान लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि घर के सामने लगे ट्रांसफार्मर के पास विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मुशन यादव की मौत हो गई।जिसके बाद मानिकपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद मानिकपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल अरवल भेज दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया डेंगू दिवस
कुर्था,अरवल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में गुरुवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ सलीम जावेद एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार के द्वारा सभी आशा कार्यकर्ताओं को डेंगू से बचाव संबंधित जानकारी दी गई।
वहीं उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन सभी आशा कर्ताओं के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर , प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक संतोष कुमार तिवारी, परामर्श रोशन कुमार ,लेखपाल सुमन कुमार तिवारी इत्यादि मौजूद थे।
वन पशु नीलगाय एवं जंगली सुअर के आतंक से किसान परेशान
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बारा, फरीदपुर, महदीपुर, मेरोगंज,बेनीपुर एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के पुनपुन नदी तट पर बसा अकरौंजा बलौरा गांव के किसान वन पशु नीलगाय एवं जंगली सुअर के आतंक से परेशान हैं। दर्जनों की संख्या में विचलन करते नीलगाय खेत में लगा हरी सब्जियां फसल को चट कर जा रही है। एकरौंजा गांव के किसान नारायण शर्मा अमरजीत सिंह मंजय सिंह बारा गांव के किसान नरेन्द्र शर्मा, रामाधार शर्मा, अशोक महतो,रामदीप सिंह,संजय कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने बताया कि खेत में लगा हरी सब्जियां फसल को सुरक्षा के लिए दिन रात चौकीदारी करते हैं।
फिर भी रात्रि के पहर में पलक झपकते ही दर्जनों की संख्या में झुंड बना कर आए नीलगाय खेत में लगा लवकी परौर भिंडी खीरा ककड़ी मूंग समेत अन्य फसलों को किसान बचाने में जुटे हुए हैं। लेकिन किसान वन पशु नीलगाय के आतंक से काफी परेशान हैं। वहीं कुर्था प्रखंड के बारा गांव में जंगली सुअर आए दिन खेत देखने जा रहे किसानों पर हमला कर रहे हैं जिससे कई किसान उसके हमले से बाल बाल बचे हैं। किसानों ने जिला प्रशासन से वन पशु नीलगाय एवं जंगली सुअर से निजात दिलाने का मांग किया हैं।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट