जनप्रतिनिधियों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त लोकतंत्र के पर्व में भाग नहीं लेने का किया ऐलान
अरवल- विधानसभा क्षेत्र के सरौती पंचायत के सरौती गांव के निवासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की प्रति आक्रोश प्रकट किया है इस दौरान विकास नहीं तो वोट नहीं की आवाज उठाई है ग्रामीण जनता ने लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं करने का फैसला लिया है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम सभी गांव वासी जब-जब लोकतंत्र का पर्व आता है उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं लेकिन प्रतिनिधि जो वादा करके जाते हैं उसे पूरा नहीं कर पाते हैं जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है जनप्रतिनिधि के झूठे आश्वासन से लोग ऊब चुके हैं यही कारण है अपनी व्यथा सुनाने के लिए आने वाले लोकतंत्र के बारे में वोट का बहिष्कार करने का एलान किया है।
पूर्व उप प्रमुख भास्कर कुमार ने कहा है की गांव की बड़ी संख्या होने के बावजूद भी आम इमाम के लिए जो सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए उसे लोग वंचित हैं आज भी लोग सड़क और चिकित्सा सुविधा से दूर हैं गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ नहीं है जिसके कारण गांव के लोग अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हैं इन्हीं सब कारणों के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
भाजपा कठुआ हाथरस मणिपुर से लेकर बी एच यू गैंग रेप तक के दोषी बलात्कारी का है संरक्षक – सुबोध यादव
अरवल -देश में सबसे बड़े जो मुद्दे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए चुनाव में लोगों को मतदान करना चाहिए बेरोजगारी गरीबी शिक्षा रोजगार का सवाल रोजमरे की जरूरत की चीजो के दामों में वृद्धि आसमान छूती कमर तोड़ महंगाई इत्यादि जन समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए वर्तमान सरकार कार्य कर रही है उक्त बातें सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार इंकलाबी करवा और बहुजन स्कॉलर फोरम की ओर से पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुबोध यादव ने कहा है।
इन्होंने कहा है कि भाजपा राज में महिला सम्मान और सुरक्षा का सवाल नागरिक समाज के सामने सबसे बड़ा सवाल होना चाहिए क्योंकि कर्नाटक में लगभग 3000 महिलाओं का जॉन शोषण करने और वीडियो बनाने वाला प्रज्वल रावण के कुकर्मों की पूरी जानकारी रहने का बावजूद प्रधान प्रचार मंत्री उसे एनडीए का संयुक्त उम्मीदवार बनते हैं देश का नाम रोशन करने वाली ओलंपिक विजेता पहलवान बेटियों का जॉन शोषण करने वाले बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट देने वाले मोदी और भाजपा गठबंधन के खिलाफ मतदान लोगों को करना चाहिए।
वही इंडिया गठबंधन के रजत सहित वामपंथी पार्टियों और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी दूर करने और युवाओं को रोजगार देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सबसे पहले देश की सुरक्षा विरोधी युवा विरोधी अग्नि वीर योजना को खत्म करने और सेवा में नियमित बहाली करने की बात कर रही है जनता के ऊपर भाजपा सरकार के द्वारा थोपी गई।
महंगाई अब तक के सबसे बड़े घोटाले के तौर पर इलेक्टरल बैंड घोटाला देश के सामने है चंदा के बदले धंधा देने पर मनमानी तरह से अपनी उत्पादों का दाम तय करने की कारपोरेट कंपनियों को खुली छूट दे दी गई है विकास और विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के दावों के बीच मोदी राज में आर्थिक असमानता जबरदस्त ढंग से बड़ी है 1% अमीरों का देश ही आया के 22% और संपत्ति के 40% पर कब्जा कर रखा है वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 125 देश की सूची में 111वे स्थान पर चला गया है।
80 करोड लोगों को 5 किलो अनाज देने की बात सरकार कर रही है जबकि बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है बेरोजगारों में युवाओं के हिस्सेदारी 83% तक पहुंच गई है यही नहीं बीजेपी की सरकार जबरन कोविशील्ड वैक्सीन लगवा कर हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से करने के लिए जनता को वाद्य कर दिया है जबकि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से इलेक्टोरल बांड के जरिए सैकड़ो करोड़ चंदा ली गई है।
उत्पीड़न समाज और वर्ग के ताकत के बल पर भाजपा को मजबूत करने वाले बहुजनों के गद्दार नेताओं की जगह इतिहास के कूड़ेदान में है वह चाहे नीतीश कुमार हो या जहानाबाद के निवर्तमान सांसद और भाजपा गठबंधन के वर्तमान उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी या उपेंद्र कुशवाहा। इस अवसर पर सुशील सम्राट विकास कुमार अरुण कुमार जितेंद्र कुमार सुनील कुमार सद्दाम हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
दिव्यांग लाचार एवं वृद्ध मतदाताओं की सौंपी गई सूची
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आठ पंचायतों में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर तीन स्तर से सत्यापन के पश्चात बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने दिव्यांग,लाचार,एवं वृद्ध मतदाताओं की सूची शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दी है।
इस संबंध में बीडीओ ने बताया की पहले बीएलओ के द्वारा ऐसे मतदाताओं की सूची और मतदाताओं के द्वारा हस्ताक्षरित प्रपत्र घ मांगी गई थी।बीएलओ द्वारा प्राप्त सूची और प्रपत्र घ को सभी सेक्टर द्वारा भौतिक सत्यापन कराया गया।उसके बाद स्वयं मेरे द्वारा कई पंचायतों में इसकी रैंडम्ली जांच की गई है।इधर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप की गतिविधियां लगातार क्रियान्वित है।इसके लिए बीपीआरओ मनीष रंजन को कई कोषंगो के वरीय नोडल सहित स्वीप की विशेष जिम्मेवारी दी गई है।
मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने के लिए किया गया बैठक
करपी,अरवल : प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने के लिए बैठक का आयोजित की गई। बैठक में करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह, बंसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता, कुर्था के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर जिया उल हक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक निलेश कुमार सिंह ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अंजली कुमारी ने सेक्टर पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों को संबोधित किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पदाधिकारीयों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को 75% के पार ले जाना है ।इसलिए सभी लोग युद्ध स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाते रहें ।अभी तक इस दिशा में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारीयों को अन्य कई कर्मियों तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
सेक्टर पदाधिकारीयों को घर-घर जाकर सभी लोगों से 1 जून को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने तथा घर के वैसे परिवार के लोग जो दूसरे जिलों या राज्यों में विभिन्न कार्यों से रह रहे हैं उन्हें वापस बुलाने के लिए अनुरोध किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में जिस प्रकार सभी लोग पर्व त्यौहार के अवसर पर अपने घर आते हैं इस प्रकार इस महापर्व में भी गांव जाकर मतदान करें। बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक, ग्रामीण आवास सहायक, सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित हुए।
खलिहान में रखे पुआल में लगी अचानक आग
करपी,अरवल : थाना मुख्यालय स्थित करपी मखमिलपुर पथ ब्रह्मथानी के पास दाहु पासवान के खलिहान में रखी पुआल में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से आग बुझाते हुए इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दूरभाष पर दी गई।
सूचना मिलते ही प्रखंड कार्यालय में खड़ी अग्निशमन विभाग की बड़ी गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तथा आग पर काबू पाई। तब तक पुआल का टाल जलकर नष्ट हो चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि दाहु पासवान की पुआल का टाल 33000 हाई टेंशन तार के नीचे रखा हुआ था। दोपहर बाद आई तेज आंधी के कारण हाई टेंशन तार में आसपास स्थित तार का पेड़ टकरा गया ।जिसके फल स्वरुप निकली चिंगारी से पुआल की टाल में आग लग गई। यदि ग्रामीण तत्परता नही दिखाते और अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर नही पहुंचती तो इसके आसपास दर्जनों किसान का पुवाल का टाल एवं गेहूं का बोझा रखा हुआ था।
इन किसानो के भी पुआल एवम गेहूं के बोझा को अपनी चपेट में ले लेता ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग किया है कि हाई टेंशन तार के अगल-बगल खड़े तार के पेड़ को काट कर हटाया जाए। जिससे कि इस प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो ।इस घटना में 5000 रुपए का पुआल जलकर नष्ट हो गया। मजदूरी पर खेती करने वाले दाहू पासवान के समक्ष अब जानवरों को चारा खिलाने की समस्या खड़ी हो गई है।
समरसेबल पंप चोरी कर भाग रहे चोर को मकान मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा
कुर्था,अरवल। स्थानीय थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास पर अर्धनिर्मित घर में शुक्रवार की रात्रि में सबमर्सिबल पंप एवं स्टार्टर की चोरी कर भाग रहे चार चोरों में एक चोर को मकान मालिक ने पकड़ लिया। जिसे कुर्था थाने की पुलिस को सूचित कर सौंप दिया। इसके बाद मकान मालिक कुर्था बाजार निवासी विनय कुमार ने कुर्था थाने में आवेदन देते हुए चोरों के खिलाफ उचित कानूनी कारवाई करने की मांग है दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि कुर्था न्यू बाईपास स्थित अपना नया घर बना रहे हैं जिसमें सबमर्सिबल पंप एवं स्टार्टर लगाया हुआ था। शुक्रवार की रात्रि में करीब 10 बजे जब मैं अपने अर्धनिर्मित घर के पास पहुंचने वाले थे कि देखा कि चार लड़का मेरे घर से बोरा में बांधे हुए भागने की फिराक में घर से बाहर निकल रहे थे।
इसी दौरान मैने हो हल्ला करते हुए अपने मकान तक पहुंचा जिसमें तीन लड़का भाग गया और एक लड़का को मैने पकड़ लिया उसके बाद कुर्था थाना को सूचित किया जिसके बाद पुलिस पहुंची तो मैंने बोरा में रखे समरसेबल पंप तथा स्टार्टर के साथ चोर जो कुर्था बाजार निवासी पन्नालाल प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार को पुलिस को सौंप दिया वहीं भागे तीन लड़को में एक को चिन्हित किया है जो कुर्था बाजार निवासी सुरेन्द्र राम के पुत्र आदित्य कुमार है। हालांकि दिए गए आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर शनिवार को जेल भेज दिया।
बीडीओ ने वोटरों को जागरूक करने के लिए निकाली मतदाता जागरूकता रैली
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत कुर्था के कुर्था डीह एवं बारा पंचायत के कुबड़ी व बेनीपुर गांव में बीडीओ डॉ जियाउल हक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। घर-घर जाकर लोगों को वोट का महत्व बताया गया। इस संबंध में बीडीओ डॉ जियाउल हक ने बताया कि कुर्था प्रखंड में मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लोगों को मतदान का महत्व बताने के साथ ही उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घर से बाहर रहने वाले मतदाताओं को इस बार के चुनाव में मतदान के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। गांव के बाहर रहने वाले मतदाताओं को फोन करके उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर सीडीपीओ शिप्रा वर्मा,ग्रामीण विकास पदाधिकारी अमरनाथ,गोदाम प्रबंधक सिकंदर अली,महिला पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी,पंचायत सचिव रामप्रवेश कुमार सहित कई कर्मी एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मौजूद रही।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट