परशुराम जयंती पर कामता में पूजा अर्चना के साथ कीर्तन भजन
कलेर,अरवल -हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल बैसाख के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी भगवान परशुराम का जन्म दिवस देश सहित प्रखंड क्षेत्र के कामता गांव में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गांव के मंदिर में स्थापित भगवान परशुराम की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोचार के साथ पूरे विधि विधान के साथ की गई। तत्पश्चात आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से की गई। भजन कीर्तन में ग्रामीण कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति कर सबको झुमा दिया।
पूर्व प्रमुख इंजीनियर संजय कुमार के संयोजन में आयोजित इस जयंती कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। देर शाम तक मंदिर में माल्यार्पण एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। मौके पर जहानाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी दल बल के साथ वहां पहुंचकर भगवान परशुराम के मूर्ति पर माल्यार्पण किया वही भजन कीर्तन मंडली में शामिल होकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।
हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान परशुराम का प्राकट्य प्रदोष काल में हुआ था और वह आठ चिरंजीवी पुरुषों में एक है। ऐसी मान्यता है कि भगवान परशुराम आज भी धरती पर मौजूद हैं। माल्यार्पण करने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, विहिप के विजय नारायण शर्मा, आरएसएस के सेवा प्रमुख अजय कुमार, सोहसा पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार,जदयू नेत्री मंजू वर्मा सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे।
विवाहिता की हत्या कर लाश को जला देने की प्राथमिकी दर्ज
कलेर,अरवल -मेहंदिया थाना क्षेत्र के वलिदाद गांव में विवाहिता की हत्या कर मृतका की लाश को जला देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के भाभी ने दहेज की खातिर हत्या किए जाने एवं मृतक के लाश को जला देने का आरोप लगाते हुए मृतका के पति, देवर एवं अज्ञात अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि मृतक्का की भाभी गायत्री देवी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की जांच एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
औरंगाबाद जिले के उपहरा थाना क्षेत्र के केयाप गांव निवासी मृतका के भाभी ने बताया कि किसी ने फोन पर ननद की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। जब वह अपनी ननद की ससुराल पहुंचे तो घर पर ताला लटका हुआ था।पड़ोस वालों से पूछने पर बताया गया कि आपकी ननद को जहर देकर मार दिया गया है और लाश चिडारी पर जलाया जा रहा है जब हम सब गांव के बाहर गए तो देखें कि चिराड़ी से धुवां निकल रहा है वही लाश पूरी तरह जला दिया गया है। मृतक के भाभी ने इसकी जानकारी थाना को दी।
इस संबंध में मृतका के भाभी ने बताया की शादी के बाद से पति दहेज की मांग कर मेरे ननद पर दबाव बना रहा था। हम सबों के द्वारा दहेज देने में असमर्थता जताने के बाद वे लोग हर हमेशा ननद के साथ मारपीट कर देते थे जिसकी जानकारी फोन पर मिल रही थी। मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।थाना में दर्ज प्राथमिक में पति धनंजय दास उर्फ भुअर, देवर अजय राम सहित अज्ञात अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रवासी मतदाताओं से किया जा रहा संपर्क
करपी,अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में कॉल सेंटर की शुरुआत शुक्रवार को की गई ।कॉल सेंटर में कई कर्मियों को प्रति नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा गांव से बाहर दूसरे जिलों एवं राज्यों में रहने वाले मतदाताओं से मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर एक जून को उन्हें अपना बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उनके गांव में आने का आमंत्रण दिया जा रहा है। इस प्रकार की पहल चुनाव में जिला प्रशासन के द्वारा पहली बार शुरू की गई है ।कई ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे जिले एवं राज्यों में रहने वाले उनके परिजन फोन कर जानकारी दे रहे हैं कि करपी प्रखंड कार्यालय से मतदान करने के लिए एक जून को बुलावा आया है ।इसका काफी सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है।
दूसरे जिले में रहने वाले कई लोगों ने मतदान के दिन अपने गांव पहुंचने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि यह कॉल सेंटर लगातार कार्य करता रहेगा ।जितने भी मतदाता दूसरे राज्यों या जिलों में रह रहे हैं उन्हें मतदान के दिन गांव में आकर मतदान करने का न्योता दिया जा रहा है।
सायकिल रैली का किया गया आयोजन
अरवल- जिला पदाधिकारीअरवल वर्षा सिंह के निदेशानुसार आज स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली इंडोर स्टेडियम अरवल से शुरू होकर बस स्टैण्ड, शाही मुहल्ला, महुआबाग, उमैराबाद होते हुए वापस इंडोर स्टेडियम अरवल पहुँची। इस दौरान साईकिल रैली में उपस्थित पदाधिकारियों एवं बच्चों द्वारा “पहले मतदान फिर जलपान” एवं “अरवल ने यह ठाना है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाना है जैसे स्लोगनों का उद्घोष कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों द्वारा मतदाताओं से वार्ता स्थापित कर मतदान की महत्ता को समझाते हुए उन्हें जागरूक किया गया एवं 01 जून 2024 को मतदान हेतु प्रेरित भी किया गया। रैली के दौरान मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन में आए एवं बिना भय के मतदान हेतु प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ नेहरू युवा केंद्र, जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ एवं स्काउट गाइड के बच्चे उपस्थित थे।
सुचिता के साथ मतदाता पर्ची का करें वितरण
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी बीएलओ की आवश्यक बैठक बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बीडीओ ने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा की पूरी सुचिता के साथ मतदाता पर्ची का ससमय वितरण करें। उन्होंने कहा की इकट्ठे किसी एक व्यक्ति को मतदाता पर्ची नही दें।मतदाता पर्ची वितरण के दौरान प्रत्येक घरों का भ्रमण करें।
उन्होंने यह भी कहा की मतदाता पर्ची वितरण के दौरान लोगों में मतदान में निश्चित रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें, साथ ही बाहर रहने वाले मतदाताओं को खासकर बिहार के अन्य जिलों में रोजगार, शिक्षा, नौकरी के कारण रहने वाले लोगों को उनके परिवार से दूरभाष पर मतदान पर्व में शामिल होने के लिए सूचित कराएं।बीडीओ ने कहा की अब अपनी पूरी ऊर्जा इस बात पर फोकस करना है की प्रखंड का मतदान प्रतिशत जिले में सबसे ऊपर रहे।बैठक में बीपीआरओ मनीष रंजन सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।
चेकपोस्ट पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निरीक्षण करने का दिया गया निर्देश
अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को चेकपोस्ट का प्रतिदिन निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। प्रवासी मतदाताओं से संबंधित सूची को त्वरित रूप से तैयार करने का निदेश दिया गया।
मतदान केन्द्रों पर जरुरी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 12 डी प्रपत्र को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को और भी तीव्र गति से करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत नये तरीके से यथा गाड़ी पर गाना बजाकर/नुक्कड़ नाटक/कला-जत्था आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने का तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के लिए वाहन अधिग्रहण करने हेतु भी निदेशित किया गया। वेब कास्टिंग हेतु चिन्हित सभी मतदान केद्रों पर समुचित व्यवस्था कराने हेतु शिक्षा विभाग को निदेशित किया गया।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट