रविवार को भी मतदाता पहचान पर्ची का किया गया वितरण
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए मतदाताओं के बीच मतदाता पहचान पर्ची उपलब्ध कराने का कार्य रविवार के दिन भी बीएलओ के द्वारा किया गया,वहीं आंगनबाड़ी सेविका एवं बीएलओ के संयुक्त प्रयास से प्रवासी मतदाताओं की सूचना भी एकत्र की गई।
इधर प्रखंड निर्वाचन कंट्रोल रूम से भी मतदाता पहचान पर्ची के वितरण की स्थिति का जाएजा लिया जाता रहा।वंशी कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मी कुमारी शालू के द्वारा बीएलओ से संपर्क स्थापित कर वितरण की समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जा रही थी।इस संबंध में कार्मिक कोषांग के वरीय नोडल बीपीआरओ मनीष रंजन ने बताया की रविवार को 41 मतदान केंद्रों के संबंधित गांवो में रविवार को ही पर्ची वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
वितरण कार्य में सुचिता बनाए रखने के लिए तीन स्तर पर मौनेट्रिंग की व्यवस्था की गई है।सभी बीएलओ को प्रत्येक घरों में विजिट करके ही पर्ची वितरण का आदेश दिया गया है।किसी भी स्थिति में बल्क संख्या में किसी एक व्यक्ति को पर्ची नहीं दिया जाना है।इधर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता भी अपने मातहतो से पर्ची वितरण की जानकारी लेते रहे।
मतदान में शत प्रतिशत अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुने प्रतिनिधि -उप विकास आयुक्त
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के पूरान गांव में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी भरत पासवान , बीडीओ रोहित कुमार सिंह तथा अंचल अधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में जीविका ,आंगनवाड़ी एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक घरों में जाकर मतदाताओं से मतदान केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया गया।
इसके उपरांत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जुटे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीडीसी रविंद्र कुमार ने कहा कि यहां मतदान का प्रतिशत काफी कम है। यह चिंता की बात है। 5 वर्षों में एक बार मतदान का महापर्व आता है ।जब जनता को अपने प्रतिनिधि चुनने की आजादी होती है। मतदाताओं के लिए यह गर्व का विषय है। मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं। चुने गए सांसद 5 वर्षों तक देश हित एवं आम जनों के हित के लिए कानून तथा कल्याणकारी योजनाओं को लागू करते हैं। अगर मतदाता इस दिन मतदान देने घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो यह महत्वपूर्ण अवसर खो देंगे।
इन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि इस लोकसभा चुनाव में पूरान गांव के 80% लोग मतदान केंद्रों पर जाकर अपने बहुमूल्य मतों का प्रयोग करें ।मतदाताओं को मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है। जिन मतदाताओं की उम्र बहुत अधिक है उन्हें मतदान केंद्रों पर ले जाने के लिए वहां वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी। इन्होंने सभी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की।
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक किया गया संचालन
अरवल -जिला मुख्यालय के पायस मिशन विद्यालय में पहली बार राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में अलग-अलग जिले से आए पांच सौ परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा का सफल संचालन को लेकर स्टैटिक्स दंडाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं पु. अ. नि. समीर कुमार के साथ कुछ पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन के लिए पायस मिशन विद्यालय को चयनित किया गया है। परीक्षा को सफल और शांतिपूर्ण संचालक को लेकर अनुमंडल की कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार के साथ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।
विद्यालय परिसर में परीक्षा को लेकर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा व्यापक रूप से छात्रों के लिए व्यवस्था किए गए थे। जिले में पहली बार हो रही यूजीसी नेट की परीक्षा में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी छात्रों को लेकर काफी तैयारी पूर्व से की गई थी जिसमें कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से अलग-अलग जिले से परीक्षार्थी शामिल हुए।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट