नव पद स्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संभाला कार्यभार
करपी,अरवल : नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। इसके पूर्व चुनाव आयोग के निर्देश पर राजीव कुमार सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए उनके स्थान पर रोहित कुमार सिंह को नए बीडीओ के रूप में पदस्थापन का निर्देश दिया गया था। कार्यभार संभालने के बाद बीडीओ ने बताया कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों का समय पर निष्पादन करना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा ।इसके अतिरिक्त जन समस्याओं का शीघ्र निष्पादन हो इस दिशा में कार्य किया जाएगा। कोशिश होगी कि दूर दराज के क्षेत्र से आने वाले ग्रामीण जनता के कार्यों का त्वरित निष्पादन किया जाए।
क्षेत्र के लोगों के साथ सामंजस्य बैठाकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए प्रयास किया जाएगा ।इन्होंने इस क्षेत्र की जनता से कार्यों के निष्पादन में सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कम मतदान वाले मतदान केंद्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने का प्रयास भी किया जायेगा। ऐसे मतदाताओं से संपर्क स्थापित किया जायेगा।
शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए छात्र-छात्राओं को सरपंच ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलखारा के छात्र-छात्राओं का दल शनिवार को शैक्षणिक परिभ्रमण निकले। दो बसों पर सवार शैक्षणिक परिभ्रमण पर निकले छात्र-छात्राओं को बेलखारा पंचायत के सरपंच पिंटू कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों का दल भी बच्चों को मार्गदर्शन करने के लिए साथ गए हैं। शिक्षिका अमृता कुमारी ने बताई की शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चों का तेजी से मानसिक विकास होता है। नालंदा, राजगीर, पावापुरी जैसे ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण कर बच्चे गौरवशाली इतिहास से परिचित होंगे।
इन सभी के बारे में पाठ्य पुस्तकों में ही बच्चे पढ़ा करते थे। लेकिन, सरकार के द्वारा शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत ऐतिहासिक स्थलों पर भेज कर इसके संबंध में प्रत्यक्ष रूप से जानकारी प्राप्त करने का अवसर दिया जा रहा है। पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे आर्थिक रूप से इतनी कमजोर होते थे कि इन्हें इस प्रकार के ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण करने का मौका नहीं मिलता था। लेकिन सरकार ने यह सुविधा दी है। नालंदा का खंडहर, राजगीर समेत अन्य ऐतिहासिक स्थलों को दिखाकर बच्चों को इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर अन्य गण्य मान्य लोग भी उपस्थित थे।
प्रत्येक घर में मतदाताओं को पर्ची उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित -डॉ राकेश गुप्ता
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में शनिवार को बीएलओ,पंचायत सचिव एवं सेक्टर पदाधिकारीयों की बैठक बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बीडीओ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी बीएलओ को मतदाता पर्ची,रिसीविंग प्रति एवं मतदाता वोटिंग मैनुअल पैंपलेट उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रत्येक पर्ची मतदाता तक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करने हेतु बीएलओ प्रत्येक घर में जायेंगे साथ ही पंचायत सचिव एवं सेक्टर पदाधिकारी इसका अनुश्रवण करते रहेंगे।प्रत्येक दिन कितना पर्ची वितरित हुआ इसका सेक्टर स्तर पर प्रत्येक दिन निर्वाचन कार्यालय को विहित प्रपत्र में सूचना उपलब्ध कराएंगे।इधर बीपीआरओ मनीष रंजन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की इकट्ठे बल्क संख्या में किसी भी व्यक्ति को अन्य मतदाताओं की पर्ची नहीं देंगे। प्रत्येक घर में जाकर मतदाताओं को पर्ची उपलब्ध करना आवश्यक है।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संध्या चौपाल में किया जा रहा है कई कार्यक्रम
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांवो में जहां अहले सुबह डोर टू डोर कैंपेन का कार्यक्रम हो रहा वहीं संध्या चौपाल में महिला मतदाताओं की काफी अच्छी सहभागिता देखी जा रही है।जीविका बीपीएम आनंद कृष्णा ने बताया की जीविका,आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के कर्मियों के द्वारा गांवो में संध्या चौपाल का आयोजन किया जा रहा है,जहां मतदान पर चर्चा, कैंडल मार्च सहित अन्य कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
वहीं कार्यक्रम में नोडल अधिकारियों के द्वारा लोकतंत्र में मतदान की महता पर चर्चा की जा रही है।मतदान के लिए शपथ दिलाया जा रहा है,और जिला पदाधिकारी का संदेश ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से गांवो में प्रसारित कराया जा रहा है। इधर बीपीआरओ मनीष रंजन ने बताया की सभी पंचायतों में सेडयुल के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शत प्रतिशत किया जा रहा है।जिसमे ग्रामीण मतदाताओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
खेल से मानसिक शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के साथ सामाजिक समरसता होता है कायम- सुबोध कुमार
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के बंधु बीघा खेल मैदान पर शुक्रवार की रात तीन दिवसीय पटेल प्रीमियम लीग डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। द एजुकेशन रूट के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रोहाई पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर कुमार, बेलाव पंचायत के मुखिया मंटू पटेल,शारदानंद सिंह,संजीव पटेल के द्वारा किया गया। खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। कोई भी खेल हो उसमे अनुशासन होना जरूरी है। जो अनुशासित होकर खेलेंगे वे आगे जरूर बढ़ेंगे।
खेल से शारीरिक एवं मानसिक व्यायाम भी होता है। टूर्नामेंट के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया की तीन दिनों तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग ले रही है उद्घाटन मैच कोचहसा एवम चौरी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित आठ ओवर में 48 रन बनाया। चौरी की खिलाड़ियों ने छः ओवर में तीन विकेट खो कर लक्ष्य को प्राप्त कर मैच को जीत लिया। इस मौके पर दीपक कुमार पटेल,शुभम कुमार ,रिशु कुमार,बिनोद कुमार समेत अन्य टर्नामेंट के सदस्य उपस्थित थे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक दिन गांव में जाकर स्वयं कर रहे मतदाताओं को जागरूक
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्रो में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।सुबह में डोर टू डोर कैंपेन तो शाम में संध्या चौपाल का कार्यक्रम किया जा रहा है।इधर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता प्रत्येक दिन एक दो गांव का दौरा कर गांव के प्रत्येक घरों में जाकर मतदाताओं से मिल मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।साथ ही प्रवासी मतदाताओं को भी परिवार के सदस्यों से बात कर बुलाने का आग्रह कर रहे हैं।
बीडीओ ने बताया की लोकतंत्र में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। यह लोकतंत्र की खूबसूरती भी होगी की अधिकतम मतदाताओं ने चुनावी प्रक्रिया और इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दिए।उन्होंने कहा की प्रखंड की स्वीप टीम सभी घरों में दस्तक देगी।इधर दो चरणों का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम समाप्त हो चुका है।सोमवार से तृतीय चरण का कार्य प्रारंभ होगा।शनिवार को बीडीओ ने रामगढ़ गांव में डोर टू डोर कैंपेन में बुजुर्गो से मिलकर मतदान पर चर्चा की।ग्रामीण बीडीओ के अधिकतम मतदान के संकल्प में अपना सहयोग देने का वादा किया।
निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन
अरवल- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर आज निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग की बैठक एवं कार्याशाला का आयोजन किया गया। नोडल पदाधिकारी सह वरीय कोषागार पदाधिकारी, अनुश्रवण कोषांग द्वारा कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से कोषांग से जुड़े कार्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
ज्ञातव्य हो कि अरवल जिला जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है और इस क्षेत्र में चुनाव से संबंधित अधिसूचना 07 मई 2024 को निर्गत किया जाना है। इसलिए उनके द्वारा कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को 06 मई 2024 से नियमित रूप से कार्यों को लेकर तत्पर एवं उपस्थित रहने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ अन्य उपस्थित रहे।
सभी बीएलओ घर-घर जाकर करें मतदाता पर्ची का वितरण- प्रभात कुमार झा
करपी,अरवल: प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदाता पर्ची वितरण समेत चुनाव संबंधी अन्य कार्यों को लेकर शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित बीएलओ एवं सेक्टर पदाधिकारी को संबोधित करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा ने कहां की आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाता पर्ची का वितरण एक महत्वपूर्ण कार्य है।
सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे। अन्य कर्मी सहयोग करेंगे तथा सेक्टर पदाधिकारी इसकी जांच करेंगे कि सभी को मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित किया गया या नहीं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी कई निर्देश इन्होंने दिए। इस मौके पर भूमि सुधार उपहर्ता प्रवीण कुमार, बीडीओ रोहित कुमार सिंह, अंचल अधिकारी आलोक कुमार एवं पंचायती राज पदाधिकारी अंजली कुमारी उपस्थित थीं ।
अरवल ने यह ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है के नारों के साथ जिला पदाधिकारी ने मतदाताओं को किया जागरूक
अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज नगर परिषद अरवल क्षेत्र बस स्टैण्ड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करते हुए मतदान के लिए अपील किया गया।
उन्होंने इस दौरान मतदाताओं को चुनाव की प्रक्रिया एवं उनसे होने वाले विकास की महता को बताया। साथ ही एक जून 2024 को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा ईवीएम मशीन के बारे में भी लोगों को बताया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन’ पहले मतदान फिर जलपान” एवं “अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है के उदघोष के साथ उपस्थित लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उनके द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही यह भी अपील की गई कि वैसे व्यक्ति जो बाहर रहकर कार्य कर रहें हैं, उन्हें भी एक जून को घर आकर लोकतंत्र में अपनी भूमिका को समझते हुए मतदान करना है। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों को चुनाव की महत्ता एवं चुनाव के बाद जनहित में बनाये जाने वाले नियमों ,कानूनों के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया कि आप मताधिकार का उपयोग कर सही उम्मीदवार चुनकर संसद में भेज सकते है जो आपके लिए सही नियम , कानून के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाता है।
यहीं कानून आपके और आपके बच्चों के भविष्य निर्माण में सार्थक सिद्ध होता है। इसलिए अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मतदान का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्वस्त किया कि बूथों के निरीक्षण एवं गर्मी को देखते हुए बूथ पर पीने का पानी, छायादार जगह, बैठने की व्यवस्था, महिला व पुरूष के लिए शौचालय की व्यवस्था, मेडिकल टीम इत्यादि अन्य प्रकार की सभी जरूरी सुविधाएँ भी मतदाताओं को प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें मतदान के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि जिन व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है।
वे 13 प्रकार के फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित). भारतीय पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र,राज्य सरकार ,सार्वजनिक उपक्रम पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस तरह से हर पर्व त्यौहार में प्रवासी लोग अपने घर त्यौहार मनाने आते है उसी तरह चुनाव को भी लोकतंत्र का एक महापर्व समझकर मतदान अवश्य करें और अपने अधिकारों का उपयोग अवश्य करे। अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी कर व भय के करें। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओ को बताएं कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है।
अतः महिलाओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण लें कि 01 जून 2024 को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरात कोई कार्य करेंगे। पुरुष एवं महिला दोनों का समाज के उत्थान में भागीदारी अपेक्षित है, अतः आपसे अपील है कि सब मिलकर मतदान करें व इस महापर्व में अपनी भागीदारी शतप्रतिशत सुनिश्चित करें। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित सभी लोगों को नोटा के बारे में भी बताया गया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया बजे तक मतदान किया जा सकता है।
इस क्रम में जिले के मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा ‘पहले मतदान फिर अलपान” एवं “अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है” जैसे स्लोगनों के उद्घोष के साथ मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस अरवल बस स्टैण्ड से समाहरणालय परिसर तक निकाला गया। मशाल जुलूस के दौरान बाजार एवं चौक बौराहों पर डोर-टू-डोर जाकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।