ऑल इंडिया निबंध प्रतियोगिता में पायश मिशन स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
अरवल- डाक विभाग, संचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑल इंडिया निबंध प्रतियोगिता में दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत आयोजित छात्रवृति परीक्षा में पायस मिशन स्कूल के छात्रों ने सफलता हासिल की है पायस मिशन स्कूल के निदेशक राजकुमार ने बताया कि अरवल में शिक्षारत मो० रेहान अंसारी, पिता-मो० हासिम ने वर्ग अष्टम् एवं योगिता कुमारी, पिता-विमल कुमार, वर्ग-नवम् ने आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया था।
जिन्हें छात्रवृति एवं मेरिट प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाने हेतु उत्तीर्ण घोषित किया गया। प्रमाण-पत्र को शिक्षाविद् पटना के खान सर के द्वारा दोनों छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया। खान सर से प्रमाण-पत्र एवं छात्रवृति की राशि हासिल कर दोनों बच्चे काफी प्रसन्नचित दिखायी दिए।बच्चों की इस कामयाबी पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा ने दोनों बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी है।
आग लगने से हजारों रुपए के पुआल जलकर राख
करपी,अरवल: शहरतेलपा थाना मुख्यालय स्थित डीह निवासी रंजित शर्मा के खलिहान में आग लग जाने के कारण हजारों रुपए मूल्य की धान की पुआल जल कर नष्ट हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को खलिहान में पशुवो के चारा के लिए ट्रैक्टर से पुआल की कटाई की जा रही थी। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर इंजन मशीन से निकली चिंगारी से पुआल में आग लग गई। पछुवा हवा तेज चलने के कारण आग भयावह स्थिति ले ली।
शोरगुल सुन जुटे ग्रामीणों के द्वारा मोटर पंप एवम अन्य माध्यमों के सहारे आग को बुझाते हुए इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाते तबतक पुआल जल कर नष्ट हो गई। यदि अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर नही पहुंचती तो पास के खलिहानों में रखे रबी फसल को भी अपने चपेट में ले लेती और किसानो के लाखो रूपए की रबी फसल जल कर नष्ट हो जाता । इस घटना में दस बीघे की पूवाल जलने की बात बताई जा रही है
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया गया अभियान
करपी,अरवल : करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर करपी प्रखंड के अइयारा,रामपुर एवं वंशी प्रखंड के रामगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। करपी प्रखंड के उच्च एवं मध्य विद्यालय अईयारा में प्रशिक्षु बीडीओ अमरनाथ एवं निशा कुमारी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षको के साथ मतदाता शपथ कार्यक्रम के साथ मतदान की महता पर चर्चा की।
उधर वंशी प्रखंड के उच्च विद्यालय रामगढ़ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित के द्वारा बच्चो एवं शिक्षको को शपथ दिलाते हुए अभिभावकों में जागरूकता पैदा करने के लिए संदेश दिया गया।अधिकारियों ने बताया की पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है,जिससे इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
सभी प्रखंडों में मेरा पहला वोट देश के लिए “अभियान के अंतर्गत चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। सभी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। फ्लेक्स पोस्टर के माध्यम से ईवीएम वीवीपीएटी के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। अईयारा उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के छात्रों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीण जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने मतदाताओं को एक जून को मतदान करने के लिए अनुरोध करते हुए कहा की अरवल की जनता करें पुकार, मतदान का रिकॉर्ड तोड़ेंगे इसबार।
सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन
कलेर,अरवल- सामाजिक संस्था सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कलेर द्वारा प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 14 वर्ष से ऊपर का कोई भी विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकता है। प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 7 अप्रैल को आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय आगानूर परिसर में सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
प्रतियोगिता में टॉप 10 में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से प्रतिभागी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में समय का प्रबंधन करना सीख सकेंगे। प्रतियोगिता हमारी योग्यता का मूल्यांकन करती है और हमारा आत्मविश्वास बढाती है।
प्रतियोगिता हमें हमारी खूबियों को सामने लाकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है और हमारी कमियों को सामने लाकर उन में सुधार लाने में सहयोग करती है। वह हमें बेहतर बनने की इच्छा प्रदान करती है इसलिए प्रत्येक छात्र ,छात्रा को बौद्धिक व सामाजिक उन्नति के लिए प्रतियोगिता में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आसपास के होनहार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है।
मौके पर समिति के युवा समाजसेवी मुलायम यादव ने बताया कि समिति क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों की खोज करने के लिए प्रतियोगिता करा रही है। हम सब वैसे प्रतिभावान छात्रों की खोज कर उसे आगे बढ़ाने में हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। समाज के वंचित, निर्धन बच्चों के सहायता में समिति निरंतर कार्य कर रही है। आगे भी इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निकाली गई फ्लैग मार्च
कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुर्था थाना क्षेत्र में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान काफी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे। फ्लैग मार्च कुर्था थाना परिसर से निकलकर थाना क्षेत्र के दरहेटा,दरहेटा मुसहरी, सिमुआरा, लारी,उतरा पट्टी सहित विभिन्न गांवों से गुजरी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने व लोगों को निर्भय होकर मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है। साथ ही एरिया डोमोनेशन भी किया गया। शांति व्यवस्था व संवेदनशील बूथों के मतदाताओं से मिलकर उनको भरोसा दिलाया गया कि प्रशासन उनके साथ है। वें निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।
सेवानिवृत्ति के उपरांत एसआई को दी गई विदाई
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना परिसर में सोमवार को विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रविवार 31 मार्च को सेवानिवृत हुए एसआई श्रीराम राय को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम सहित अन्य अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा माला पहना कर व अंग वस्त्र के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुएं भेंट की गई।
विदाई समारोह में सेवानिवृत एसआई श्री राम राय ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस पदाधिकारी के रूप में हमेशा निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन किया। आज जो सम्मान उन्हें दिया जा रहा है उसे आजीवन याद रखूंगा। मौके पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि सेवा में आना जाना एक प्रक्रिया है। इससे हर व्यक्ति को समय पर गुजरना है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस सेवा में आपने बेहतर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं इसी तरह अब निजी जिंदगी में खुशहाल जीवन बिताएं। वहीं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि मेरा इस थाना में छह महीने के इनके सेवा काल मे अपने क्षेत्र के हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए पदाधिकारियों को सूचित करते हुए काफी ईमानदारी से कार्य किये। इनका कार्यकाल बेहतर रहा और पूरी ईमानदारी से इन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन किया।
इनके आगे की जीवन खुशहाल रूप से बीते यही कामना करते हैं। विदाई समारोह में, एएसआइ चंद्रदेव महतो, अमित कुमार, रविशंकर पांडेय, मुंशी जयप्रकाश कुमार, पूर्व सेवानिवृत्त एसआई परमहंस राय, चौकीदार दफादार संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह, मो सदाम हुसैन, बबलू सिन्हा, सुभाष पासवान, अमन कुमार सहित कई अधिकारी, पुलिस कर्मी एवं चौकीदार मौजूद रहें।