अभिभावक को अपने बच्चों का आकलन अंकों के आधार पर नहीं बल्कि काबलियत को आंकना चाहिए- जिला पदाधिकारी
अरवल – पायस मिशन स्कूल के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा के परिणाम का वितरण किया गया। इसके साथ ही वर्ग यू के जी के बच्चों के लिए ग्रेजुएशन दिवस का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिवार सहित छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह कायम था छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले हुए थे साथ ही उत्साहित मुद्रा का वातावरण कायम था इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह उपस्थित हुईं। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि जब मुझे पता चला कि यहाँ ग्रेजुएशन दिवस का कार्यक्रम रखा गया है तो मुझे लगा कि बड़े बच्चों का कार्यक्रम होगा।
यहाँ आकर पता चला कि ये कार्यक्रम छोटे बच्चों के लिए रखा गया है। मुझे बहुत ही प्रसन्नता हुई कि आज के समय में छोटे बच्चों को मोटिवेट करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के द्वारा किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर बताया कि जब कोई छोटा बच्चा पहली बार किसी विद्यालय में जाना शुरू करता है तो उसके अभिभावकों के लिए वह समय बहुत ही भयावह होती है, क्योंकि उन्हें यह चिन्ता सताती है कि पता नही हमारा बच्चा किस तरह से स्कूल के महौल में अपने को एडजस्ट कर पाता है।
मैनें देखा कि आज कुछ बच्चों के परीक्षा के परिणाम में शत्-प्रतिशत अंक हासिल किया है। बहुत ही अच्चा लगा, लेकिन कुछ बच्चों के परिणाम कुछ कम आये हैं। तो कम अंक लाने वाले बच्चों को चिंतित होने की जरूरत नही है। पैरेन्ट्स को अपने बच्चों का आकलन उनके अंकों के आधार पर नही करना चाहिए। बल्कि उनकी काबलियत को आंकना चाहिए। इससे उन बच्चों के उपर अंको का दबाव पड़ता है। जिससे बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
भाकपा माले कार्यालय में कामरेड चंद्रशेखर की मनाई गई शहादत दिवस
अरवल – भाकपा माले कार्यालय में कामरेड चंद्रशेखर की शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर शाह शाद और शोएब आलम ने बताया कि कामरेड चंद्रशेखर 90 के दशक में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए थे इन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पिछड़े एवं दलित के लिए लड़ाई लड़कर आरक्षण दिलवाया छात्र जीवन के बाद बिहार में सक्रिय राजनीति शुरू किया इस दौरान उन्होंने लाल झंडे के बैनर तले गरीबों मजदूरों को अधिकार के लिए हमेशा लड़ते रहे लेकिन सिवान में सभा के दौरान शासक वर्गों के द्वारा 31 मार्च 97 को उनकी हत्या कर दी गई थी। वर्तमान समय में उनके कार्यकलापों को सक्रियता की महसूस की जा रही है।
शिक्षा रोजगार महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के मुद्दा से भारतीय जनता पार्टी कोसों दूर होती चली जा रही है लोगों की बुनियादी मुद्दा उनके मेंन फेस्टो से गायब हो गया है इसीलिए भ्रष्टाचारियों को वाशिंग मशीन में धोकर भाजपा अपने पार्टी में शामिल कर रही है देश में अघोषित आपातकाल लाई जा रही है जो देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए बहुत बड़ा खतरा है इस अवसर पर बीरबल प्रसाद अलकदेव कुमार अशोक यादव सहेंद्र कुमार एवं पार्टी के अन्य लोग मौजूद थे।
दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में तीन सवार घायल
करपी,अरवल: जिले के सीमा से घिरे पटना जिले के इमामगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर मुंगीला गेट के समीप आज सुबह दो बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति जख्मी हो गए जिन्हें इमामगंज थाने की पुलिस द्वारा घायलों को चिकित्सा हेतु पालीगंज लाया गया और उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई। परिजनों को आने के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु चिकित्सकों द्वारा पालीगंज से पटना रेफर कर दिया गया। तीनों घायल व्यक्ति एक हीं परिवार के तथा पटना जिले के भगवानगंज गांव के निवासी बताए जाते हैं। तीनों रिश्तेदार के यहां से अपने गांव भगवानगंज लौट रहे थे।
इमामगंज थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि रामाशीष बिन्द उम्र लगभग 24 वर्ष पिता स्वर्गीय मधुसूदन बिन्द साकिन बेलदारी बीघा थाना किंजर जिला अरवल, चरी बिन्द उम्र 23 वर्ष पिता स्वर्गीय ब्रह्मचारी बिन्द ग्राम बेलदारी बीघा थाना किंजर जिला अरवल तथा पूनदेव बिन्द पिता भुलइ बिन्द ग्राम चथोल थाना भगवानगंज जिला पटना का निवासी बताया जाता है! परिजनों द्वारा बताया गया कि मोटर साइकिल राम आशीष बिन्द का था लेकिन चरी बिन्द द्वारा मोटरसाइकिल चलाया जा रहा था जिसे अचानक टकरा गई और तीनों व्यक्ति घायल हो गए, और दूसरा बाइक सवार व्यक्ति गाड़ी टकराते ही अपना बाइक लेकर फरार हो गया
बच्चों को शैक्षणिक माहौल में रखने में अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान- धर्मेंद्र कुमार
अरवल- दिल्ली पब्लिक स्कूल तेजपुरा बैदराबाद में शिक्षक अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसको लेकर विद्यालय परिसर में उत्सवी माहौल कायम रहा इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक शामिल हुए इस दौरान कार्यक्रम में शामिल कई अभिभावकों ने विद्यालय परिवार के समक्ष अपनी राय और समस्या से अवगत कराया जिसे विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार ने गंभीरता से लेते हुए हर समस्या के समाधान की दिशा में कारगर पहल करने के लिए आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर कई अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा दिए जा रहे शैक्षणिक माहौल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय मैं छात्र-छात्रा को शैक्षणिक वातावरण का लाभ तो मिलता ही है।
इसके अलावा शिक्षक गण के द्वारा बौद्धिक शारीरिक और संस्कार का जो पाठ पढ़ाया जाता है उसकी झलक घर के अंदर भी देखने को मिलती है इस दौरान कई अभिभावकों ने घर पर बच्चों को निमित्त अध्ययन की जानकारी के साथ बच्चों को घर पर शैक्षणिक माहौल के वातावरण में कैसे रखा जाए इस तरह का भी सवाल रखे गए इन सवालों के बीच में अभिभावकों के चेहरे पर खुशी के भाव भी देखे गए अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाती है खासकर शैक्षणिक वातावरण का लाभ कैसे मिले इसके लिए सभी शिक्षक जीतोड़ मेहनत करते हैं।
आप सभी अभिभावक अपने-अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं फिर भी विद्यालय से लौटने के बाद अपने बच्चों को कुछ घंटे का समय निकालकर विद्यालय द्वारा दी जा रही शिक्षा की जानकारी लेते हुए पढ़ने में उन्हें सहयोग करें अगर इस प्रकार का कार्य करेंगे तो अवश्य ही घर में शैक्षणिक माहौल का वातावरण कायम होगा बच्चों की इच्छा के विरुद्ध पढ़ाई के वजन को थोपने की कोशिश से बचना चाहिए क्योंकि बच्चों को जिस उम्र में शैक्षणिक माहौल दिया जाता है बहुत ही नाजुक माहौल होता है और इस बारीकी को हर अभिभावक को समझने की जरूरत है इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक के अलावे अन्य कर्मी मौजूद थे।
किसान की बेटी सपना कुमारी बनी जिला टॉपर
कलेर,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के निर्भय नरेंद्र उच्च विद्यालय निरंजनपुर की छात्रा सपना कुमारी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 476 अंकों के साथ जिला टॉपर बन पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसकी इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल कायम हो गया है।लोग घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं। घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। इस अवसर पर लोग माला पहनाकर मुंह मीठा करवा रहे हैं। उसके इस सफलता पर माता-पिता काफी गौरवान्वित है।परासी बाजार की रहने वाली सपना के पिता बैजनाथ प्रसाद किसान एवं माता सुषमा कुमारी गृहिणी है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा परासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई।
इस संबंध में मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल भिखर राम ने बताया कि सपना बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। उसका अधिकांश समय पढ़ाई में बीता है। इस संबंध में सपना कुमारी ने बताई कि आगे चलकर वह यूपीएससी की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहती है। उसने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरु कमलेश पटेल को दी है। वही निरंजनपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाए – रमेश कुमार
अरवल -अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 148वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन शांतिकुंज पब्लिक स्कूल जहानाबाद में किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित विद्यालय के निदेशक रमेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है।इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है।वृक्षारोपण समय की मांग है,युग धर्म है।
समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि कम से कम प्रत्येक वर्ष10 पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। जिले को हरा-भरा बनाने के लिए गायत्री परिवार द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क चलाया जाता है। यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को तब तक चलता रहेगा जब तक की पर्यावरण संतुलित ना हो जाय। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के रंगेश कुमार,बचन देव कुमार, संजय कुमार,कौशल कुमार,सुबोध कुमार,अजित कुमार, विनोद कुमार, ब्रजकिशोर सिन्हा,आराधना कुमारी उपस्थित थे।
उपभोक्ताओं की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें- जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ बैठक की गई। जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में निदेशित किया गया कि अपना मोबाइल ऑन रखें तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए त्वरित रूप से निष्पादित करना सुनिश्चित करें। जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए निर्देशित किया गया कि अनावश्यक रूप से बिजली कटौती न की जाए तथा उपभोक्ताओं को परेशान ना किया जाए।
हालांकि जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में अधिकांश फरियादियों के द्वारा विद्युत विभाग की शिकायतें की जाती रही है फिर भी कई कनीय अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं का मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया जाता है जिसके कारण उपभोक्ता विद्युत विभाग के ऐसे पदाधिकारी से काफी नाराज है
जिले की बेटियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन लोगों को कर रहा है पल-पल गौरवान्वित
अरवल – जिले की बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिलेवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। खेलकूद का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ-साथ जिले का नाम रोशन करने का कार्य लगातार करती आ रही है मैट्रिक की परीक्षा में निर्भय नरेंद्र उच्च विद्यालय निरंजनपुर की छात्रा सपना कुमारी 476 अंक लाकर जिला टॉपर का स्थान पाई है जबकि जबकि हैदराबाद निवासी दो सहोदर बहाने नैना और छोटी कुमारी ने भी जिले में प्रतिभा का परचम लहराई है पवन प्रसाद गुप्ता की की बेटी बालिका उच्च विद्यालय मैं पढ़ कर जिले में तीसरा रैंक 472 अंक लाकर प्राप्त किया है।
कुछ साल महीने पीछे नजर दौड़ाई जाए तो जिले की बेटी अनन्या आनंद कराटे में 2015 से लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल ब्रॉन्ज मेडल सिल्वर मेडल लाकर अपने नाम के साथ जिले का नाम रोशन करने का काम किया है इस क्षेत्र में एकमात्र खिलाड़ी यूनिवर्सिटी गेम में पांच बार गोल्ड मेडल के साथ-साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में 2022 में भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले वासियों को गौरवान्वित करने का कार्य किया है 2015 के शुरुआती दौर से अब तक का सफर अनन्या आनंद के लिए सफलता और गौरव का पल रहा है।
वहीं दूसरी ओर सेस्टो बॉल प्रतियोगिता में भी जिले की बेटियों ने राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने का कार्य की है इस खेल में जिले की बेटी प्राची कुमारी लक्ष्मी प्रिया सृष्टि कुमारी के उत्कृष्ट प्रदर्शन में अरवल जिले की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने में अथक और जी तोड़ मेहनत किया है जिसके परिणाम स्वरूप इन बेटियों को नाम लेकर जिले के लोग पल-पल कारवांवित महसूस कर रहे हैं।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट