बैंकों का वार्षिक साख योजना मानक से कम रहने पर उप विकास आयुक्त ने जताई नाराजगी
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 23-24 के तृतीय तिमाही का जिला स्तरीय परामर्शदात्री समीक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सर्वप्रथम जिले के वार्षिक साख योजना में उपलब्धि एवं ऋण जमा अनुपात 31 दिसंबर 23 के अनुसार क्रमशः 55.03 प्रतिशत तथा 44.96 प्रतिशत रहा।
वित्तीय वर्ष 23-24 में जिन बैंकों का साख जमा अनुपात एवं वार्षिक साख योजना मानक से कम रहा, इस पर उप विकास आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए वृद्धि करने का निदेश दिए गए। वार्षिक साख योजना में पूरे बिहार में जिले का 33वाँ तथा ऋण जमा अनुपात में भी जिले का 33वीं स्थान रहा। वार्षिक साख योजना में लक्ष्य से कम प्राप्ति वाले बैंकों को निदेश दिया गया कि वे अपने लक्ष्य को इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना की समीक्षा की गई तथा लक्ष्य से कम प्राप्ति पर सभी बैंकों को निदेश दिया गया कि पीएमईजीपी के अंतर्गत अधिक से अधिक ऋणों का वितरण करें एवं लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, महाप्रबंधक उधोग पदाधिकारी के साथ संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
औचक निरीक्षण में बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन और नाश्ता नहीं देने की बात सामने आई – डॉ राकेश गुप्ता
करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा शुक्रवार की संध्या औचक निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने बताया की उक्त आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों के द्वारा खाना से संबंधित शिकायत मिल रही थी।
इसी क्रम में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई खामियां मिली है।आवासन में मात्र 10 बच्चे ही उपस्थित मिले,इस संबंध में वार्डन रेणु कुमारी के द्वारा कोई संतोषजनक ज़बाब नही दिया गया,वहीं बच्चो को मेन्यू के अनुसार भोजन एवं संध्याकालीन नाश्ता भी नहीं देने की बात सामने आई है।शैक्षणिक गतिविधियां भी संतोषप्रद नही पाई गई।अभिभावक पंजी सहित कई पंजीयों का संधारण भी नही किया गया था।साफ सफाई की भी अनुकूल व्यवस्था नही पाई गई।
बीडीओ ने बताया की इस आवासीय विद्यालय में गरीब परिवार की बच्चियां अपने भविष्य संवारने के लिए पढ़ती है, किंतु विद्यालय प्रबंधन इन बच्चियों के प्रति बिल्कुल भी संवेदन शीलता नही दिखा रहा। बीडीओ ने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय की व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं विद्यालय प्रबंधन पर निरीक्षण में मिले इन खामियों के विरुद्ध करवाई करने को भी कहा है। बीडीओ ने कहा की सरकारी संस्थानों में इस तरह की अव्यवस्था प्रदर्शित करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी।
आरएसएस का जिलास्तरीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग शुरू
कलेर,अरवल – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में शनिवार की शाम प्रखंड क्षेत्र स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय मेहंदिया परिसर में सप्ताह भर तक चलने वाले जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का शुभारंभ हुआ।अरवल जिला के विभिन्न गांव के 50 स्वयंसेवकों ने शिक्षार्थी के रूप में प्रशिक्षण की शुरुआत की। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्वयंसेवकों एवं प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक सौरभ कुमार ने कहा कि आज समाज को योग्य स्वयंसेवक की आवश्यकता है। संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार जानते थे कि संघ तथा देश को सही दिशा में ले जाना है तो प्रशिक्षित एवं योग्य कार्यकर्ता चाहिए।
इसलिए संघ ने शिक्षा वर्गों का नियोजन किया जिसमें युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने हेतु प्रतिवर्ष प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है। संघ देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में जुटा हुआ है।संघ के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण वर्गों में संघ की रीति, नीति और शाखा लगाने की पूरी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक, योग व्यायाम, विभिन्न प्रकार के खेलों के साथ-साथ अनुशासन समरसता, संस्कार एवं भारत के गौरवशाली इतिहास की शिक्षा दी जाती है।
7 दिनों तक स्वयंसेवक पुरी साधना करते हैं जिसमें दिनचर्या प्राप्त 4:00 बजे जागरण से प्रारंभ होकर दिनभर अलग-अलग बौद्धिक व शारीरिक कार्यक्रमों समेत बैठक, चर्चा, व सांस्कृतिक कार्यक्रम से समापन होता है। इन सात दिनों के दौरान सभी प्रशिक्षार्थियों को स्मार्टफोन से दूर रखा जाता है। संघ शिक्षा वर्ग में शिक्षार्थी प्रातः काल से रात्रि तक कठिन साधना करेंगे। वर्ग आज से प्रारंभ हुआ है जिसका समापन 7 अप्रैल को प्राप्त 8:00 बजे दीक्षांत के साथओर संपन्न होगा।मौके पर जिला कार्यवाह राकेश कुमार,सह जिला कार्यवाह राकेश जी,जिला सेवा8 प्रमुख अजय कुमार सहित संघ के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन
कलेर,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद में शनिवार को वर्ग नवम एवं ग्यारहवीं का वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह ने कहा कि अभिभावक रिपोर्ट कार्ड देखें एवं बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन की जांच स्वयं करें। बच्चों को नित्य विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका विद्यालय में उपस्थित बढ़ाना अति आवश्यक है जिन बच्चों ने वार्षिक परीक्षा में प्रदर्शन अच्छा नहीं किया है।
उन बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले वर्ग में उत्साह एवं उमंग के साथ पठन-पाठन को सतत प्रयास के द्वारा पूर्ण करें। मौके पर उपस्थित अभिभावकों को बच्चों का मूल्यांकन किया हुआ उत्तर पुस्तिका भी देखने का मौका दिया गया। जिससे बच्चों की कमी को अभिभावक जाने और बच्चों पर अगले सत्र में मेहनत कर सके। अंत में नए सत्र के लिए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।
हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना की पुलिस को लोकसभा चुनाव के पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक देशी थर्नट,एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन एवं तीन राउंड कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने कुर्था थाना में प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर गिरफ्तार युवक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार प्रत्येक थानास्तर पर एक विशेष छापेमारी दल (QRT) का गठन किया गया है। उक्त टीम द्वारा प्रत्येक दिन प्रत्येक थानाक्षेत्र के चिन्हित विभिन्न स्थलों पर छापेमारी रेड की जा रही है तथा मद्यनिषेध निति को प्रभावी करने हेतु मुख्य मार्गो पर जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी आलोक में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 29 मार्च की रात्रि करीब 12.00 बजे पु०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष कुर्था एवं पु०अ०नि० विकास कुमार एवं विशेष छापेमारी दल के साथ छापेमारी अभियान में जा रहे थे तभी मुसाढ़ी मुसहरी के समीप स्थित नहर पर बने पुल के समीप एक मोटरसाईकिल पर दो सवार व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस की गाड़ी को देख उक्त मोटरसाईकिल चालक गाड़ी घुमाकर भागने लगे। शक के आधार पर मोटरसाईकिल का पीछा किया गया। पुलिस का पीछा करते देख दोनों व्यक्ति मोटरसाईकिल छोड़कर खेत के रास्ते भागने लगे।
साथ सशस्त्र बलों द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति बैग को अंधेरे में फेककर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़ाये व्यक्ति संजय कुमार, पिता-उमेश यादव, ग्राम-मुसाढ़ी, थाना-कुर्था, जिला-अरवल का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति के पीठ साईड में शर्ट के अन्दर एक अवैध देशी थरनट (थ्रिनट) रखा हुआ पाया गया। साथ ही फेके गये बैग का विधिवत तलाशी लेने पर बैग में एक देशी पिस्टल तथा दो मैग्जिन एवं तीन राउण्ड कारतुस पाया गया। वहीं होंडा साइन मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना लाया गया।
वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में अंधेरे का फायदा उठा भागा दूसरे युवक की भी पहचान पुलिस ने कर ली है जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में कुर्था थाना काण्ड सं0 115/24, दिनांक 30.03.2024, धारा- 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास में खंगालने में जुटी हुई है। प्रेस कॉम्फ्रेन्स में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह,थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार मौजूद रहें।
श्री रामकथा हमें मर्यादा में रहना सिखाती है:-स्वामी रामप्रप्पन्नाचार्य
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड के बारा गांव में आयोजित श्री रामकथा सह ज्ञान यज्ञ में तीसरे दिन शनिवार को राम कथा का सुंदर वर्णन करते हुए कथा वाचक श्री श्री 1008 स्वामी रामप्रप्पन्नाचार्य जी महाराज ने अपने मुखारबिंद से राम कथा का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि भगवान का नाम जपने से एवं सत्संग करने से जो लाभ मिलता है, उसके आनंद की कहीं तुलना नहीं की जा सकती। इसलिए जीवन में भगवान का नाम जपना बहुत आवश्यक है, क्योंकि मनुष्य का जन्म लेने के बाद भी अगर आप भगवान का नाम नहीं लेते हैं, तो आपका जीवन पशु से भी बदतर है।
उन्होंने कहा कि रामकथा सुनते ही विश्राम प्राप्त होता है,कथा अगर जीवन मे न उतारी जाए तो जीवन व्यर्थ हो जाता है उन्होंने कहा कि सर्वगुण से सम्पन्न भगवान श्री राम है इस जगत में भगवान श्रीराम जैसा दूसरा चरित्र नहीं है। प्रभु श्रीराम की कथा के श्रवण मात्र से ही जीव के तमाम सांसारिक पाप नष्ट हो जाते हैं। इसलिए उन्हें पुरुषोत्तम राम कहा गया है। श्रीराम कथा हमें मर्यादा में रहना सिखाती है साथ ही यह मानव का सही मार्गदर्शन भी करती है।मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है और बहुत सत्कर्मों के बाद ही मनुष्य का जीवन मिलता है। मनुष्य को इसका सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने राम अवतार,सीता अवतार को विस्तार पूर्वक वर्णन किया ।
वहीं रावण के चरित्र को भी विस्तार पूर्वक श्रोताओं को समझाया। भगवान राम के अवतार को लेकर श्रृंगी ऋषि भगवान शंकर, पार्वती,विष्णु भगवान के चरितार्थ की भी वर्णन कर श्रोताओं को समझाया। नौ दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन सोमवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्वामी जी ने भये प्रकट कृपाला दीनदयाला, कौशल्या हितकारी, आदि पंक्तियों से पूरे माहौल को राममय बना दिया। कथा के पूर्व एवं अंत मे आचार्य मनोज कुमार उर्फ ज्ञानी जी,धर्मदत्त जी के द्वारा भजन एवं आरती मंगल गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर आयोजन कर्ता रामाधार शर्मा,सुभाष शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, मालवेन्दु शर्मा,अजय शर्मा,मुकेश कुमार एवं यजमान अंजय कुमार,रेखा देवी,प्रियंका कुमारी, अमर कुमार,रॉकी देवी सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहें।