अंचल पदाधिकारी के द्वारा जारी फरमान से हो रही परेशानी- भास्कर कुमार
अरवल -भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं अरवल विधानसभा के संयोजक भास्कर कुमार ने प्रेस ब्यान जारी कर अरवल अंचल अधिकारी के द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया है। इन्होंने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि ई डब्लू एस अर्थात आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए जो प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है।
उसके लिए अब तीन सौ रुपये का एफिडेविट एवं करंट रसीद देना अनिवार्य लागू किया है। यह निर्देश अंचल अधिकारी अरवल के द्वारा दिया गया है जो आवेदक के ऊपर बोझ लादने और परेशानी में डालने जैसा है जबकि पूर्व के अंचल अधिकारी ई डब्लू एस बनाते थे तो वह कोई एफिडेविट या रसीद नहीं लेते थे उनके तबादला के बाद नए अंचल अधिकारी का नया फरमान से लोगों को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है अंचल पदाधिकारी के इस फरमान से लोगों में आक्रोश व्याप्त है आम अवाम को कोई भी कार्य को सुलभता प्रदान करना पदाधिकारी का कर्तव्य होता है।
सरकार जनहित की सरकार है जनता जनार्दन देव तुल्य है लेकिन ऐसी संकीर्ण मानसिकता से ग्रसित पदाधिकारी जब मन की फरमान जारी कर देते हैं तो उसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। इसकी जांच होनी चाहिए कि ऐसा कौन सा लेटर राजस्व विभाग का आया है जिसमें एफिडेविट और करेंट रसीद आवश्यक लगाना है और ऐसा करना है तो पूर्व के अधिकारी ऐसा क्यों नहीं किए। ई डब्लू एस के आवेदकों के साथ इस तरह का रवैया अपनाना बहुत ही दुखद विषय है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आर्थिक बोझ बढ़ाना घोर अन्याय है।
इन्होंने कहा कि अंचल पदाधिकारी द्वारा उठाए गए कदम के विरुद्ध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े अंचल पदाधिकारी अरवल द्वारा उठाए गए कदम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने जनहित के विरुद्ध बताया है इन्होंने जिला पदाधिकारी से उचित मार्गदर्शन और निर्देश देने के लिए मांग किया है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को किया गया स्वागत
अरवल – जनता दल यूनाइटेड के सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद एवं प्रदेश महासचिव राजेश पाल को औरंगाबाद से पटना जाने के क्रम में हसनपुर गांव के समीप स्वागत किया गया जिसका नेतृत्व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजय कुमार निषाद ने किया इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एन डी ए गठबंधन की सरकार में बिहार का विकास होगा।
इन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया साथ ही योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिले इसके लिए घर-घर जाकर योजना का लाभ लेने के लिए उत्प्रेरित करने को कहा गया इस अवसर पर सूरज चौधरी मिथुन चौधरी जयेंद्र राय भोला चौधरी के अलावे अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
सांसद ने सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
करपी,अरवल :- करपी बंशी प्रखंड को जोड़ने वाली दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का शिलान्यास सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने किया। उन्होंने चांद बीघा से भाया पोंदिल, शादीपुर, शेरपुर पथ का शिलान्यास किया। 8 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से 15 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा वहीं करपी से अरवल जहानाबाद मुख्य मार्ग 12 माईल तक पथ निर्माण का भी शीलान्यास सांसद के द्वारा किया गया। 8 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से इस पथ का निर्माण कार्य कराया जाएगा। दोनों ही सड़क करपी एवम बंशी प्रखंड वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण था।
इससे करपी एवं बंशी क्षेत्र के हजारों लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। सड़क पूर्णतया जर्जर हो चुका था तथा लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के प्रयास से दोनों पथों का शिलान्यास कार्य संपन्न हुआ। इस मौके पर स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा भी उपस्थित थे। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दोनों सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी तथा आम जनता के द्वारा इस संबंध में बराबर आग्रह किया जाता था। दोनों सड़कों से हजारों लोगो को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। करपी के लोगों को अब सीधे बारह माईल जाने में पूरी सुविधा हो जाएगी। इससे मखमिलपुर, मुरारी, गनियारी, परियारी समेत कई गांव के लोग सीधे लाभान्वित होंगे।
वहीं दूसरी सड़क के निर्माण से भी इस क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्र का चौमुखी विकास किया जा रहा है ।जिससे कि लोगों की परेशानियों को दूर किया जा सके। इस मौके पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी, अमरा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, अमित चंद्रवंशी ,युवा भाजपा नेता चंदन शर्मा ,संवेदक शैलेश शर्मा समेत कई नेता उपस्थित थे।
दुग्ध उत्पादकों के बीच किया गया बोनस का वितरण
करपी,अरवल: -प्रखंड क्षेत्र के पुरान गांव में सुधा दूध के मगध डेयरी के द्वारा दुग्ध उत्पादकों के बीच बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मगध डेयरी के पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा, सुधा दूध अरवल के जिला प्रभारी संजीत कुमार यादव तथा पथ प्रभारी विकास कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कुबडी, बक्खतर, रामपुर चाय समेत कई गांव के दूध उत्पादकों के बीच बोनस का वितरण किया गया। पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने उपस्थित दुग्ध उत्पादकों को संबोधित करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादन का व्यवसाय काफी लाभकारी है। इस व्यवसाय में पशुपालकों को ग्राहकों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है ।यही एक ऐसा व्यवसाय है जिससे जुड़कर बड़ी संख्या में लोग अपनी आमदनी अच्छी कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ गोपालन से होने वाली विभिन्न प्रकार के फायदे का भी लाभ उठा सकते हैं। पशुपालन व्यवसाय किसानों के लिए भी काफी उपयोगी है। दुग्ध उत्पादन कर किसान न सिर्फ आमदनी प्राप्त करते हैं बल्कि उनका स्वास्थ्य भी काफी बेहतर हो जाता है। पथ प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में पशुपालकों को संगठित किया जा रहा है तथा उन्हें दूध व्यवसाय के प्रति जोड़ने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा हैं। इसी के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर बेहतर व्यवसाय करने वाले दुग्ध उत्पादकों को उनके बीच बोनस का वितरण किया गया।
हमला करने वाले अपराधियों पर नामजद प्राथमिकी
करपी,अरवल : थाना मुख्यालय स्थित बस स्टैंड निवासी 30 वर्षीय रोशन कुमार को मंगलवार की रात हत्या करने के उद्देश्य से अपराधियों द्वारा गोली मार जख्मी कर दिया गया। जख्मी के बयान पर करपी थाने में नामजद प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि युवक मंगलवार की रात 8:30 बजे बस स्टैंड स्थित अपने निवास स्थान से शौच के लिए बाहर गया था।
इसी बीच चार लोगों के द्वारा जानलेवा हमले का प्रयास किया गया तथा युवक को गोली मार दी गई। गोली युवक के बाह में लगी। शोरगुल मचाए जाने के बाद हमलावर फरार हो गए। जख्मी को पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी ले जाया गया जहां से विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में जख्मी की चिकित्सा चल रही है। जख्मी के बयान पर करपी निवासी दो नामजद एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा इस मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है।
सात अभियुक्तों को आजीवन कारावास के साथ अर्थदंड की सजा
अरवल – हत्याकांड के सात अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है जिला एवं सत्र न्यायाधीश जहानाबाद के न्यायालय द्वारा कुर्ता थाना कांड संख्या 20/12- 302, 307, 149 भादवि के सात अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है जिला एवं सत्र न्यायाधीश जहानाबाद द्वारा दोषी पाते हुए धारा 302 भादवी में आजीवन कारावास की सजा एव पांच हजार का अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है जबकि धारा 307 भादवी में दोषी करार देते हुए 10 वर्ष की सजा एवं तीन हजार रुपये का अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है।
इन्हें सुनाई गई सजा
राजेंद्र मांझी पेसर स्वर्गीय भदई मांझी, विनोद मांझी केसर स्वर्गीय भदई मांझी, मनोज मांझी पे स्वर्गीय भदई मांझी, बलिराम मांझी पे स्व बुद्धा मांझी, शालिग्राम मांझी पे स्व बौद्ध मांझी, सुरेंद्र मांझी पेसर राजेंद्र मांझी सभी साकिन आजाद नगर थाना मानिकपुर रवि भूषण मांझी पेसर स्वर्गीय राम लखन मांझी साकिन केदारचक मानिकपुर अरवल
दो मार्च को आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष कैंप का आयोजन
अरवल – आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान का शुभारंभ 02 मार्च 2024 को हो रहा है। जन वितरण प्रणाली की दुकान पर ही कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केन्द्र) के द्वारा कैम्प लगाकर आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। लाभार्थी 02 मार्च को संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकान पर आवश्यक कागजातों के साथ जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
निःशुल्क इलाज और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए (1) पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड या प्रधानमंत्री का लाभार्थी परिवार के नाम पत्र (2) व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो पहचान पत्र आवश्यक है। टोल फ्री नंबर- 104 पर कॉल कर इससे संबंधित अधिक जानकारी लाभार्थी ले सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लिंक
https://beneficiary.nha.gov.in है। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मोबाईल का लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिलाधिकारी, वर्षा सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
*इन्हें दिया गया आवश्यक निर्देश
1. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जनवितरण प्रणाली दुकानदार के साथ बैठक करेंगे।
2. 02 मार्च को विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाना है।
3. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वसुधा केन्द्र के वीएलई को 02 मार्च को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सूचित करेंगे।
4. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जनवितरण प्रणाली दुकानों को पंचायतवार चिन्हित लाभुकों की सूची उपलब्ध कराएंगे तथा 02 मार्च को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सूचित करेंगे। साथ ही अपने प्रखंड अंतर्गत जनवितरण प्रणाली दुकान की टैगिंग कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र) के साथ करते हुए सूची मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
5. चिन्हित लाभुक अपना आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अपना आधार कार्ड (कार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर), राशन कार्ड कैम्प में लाएंगे।
जिले के लगभग पांच लाख लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का किया सेवन
अरवल – जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान अब तक चार लाख से अधिक लोगों ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया है। इनमें बच्चे, बुजुर्ग और युवा शामिल है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा योग्य लक्षित लाभार्थियों को घर-घर जाकर फाइलेरियारोधी दवा खिलायी जा रही है। दवा सेवन के लिए कुल लक्षित आबादी 07 लाख 19 हजार 244 है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ बैजनाथ ने बताया कि दवा सेवन अभियान के दौरान 04 लाख 92 हजार 889 लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया है।
जिले में फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कराने के लिए 07 लाख 19 हजार 244 आबादी को लक्षित किया गया है। लोगों को आशा कर्मियों के सामने ही दवा का सेवन कराया जा रहा है। आमजन को फाइलेरिया से होने वाले हाथीपाँव और हाइड्रोसील जैसे बीमारियों की गंभीरता और दुश्वारियों को बताया जा रहा है। लोग इस रोग की गंभीरता को समझकर दवा का सेवन कर रहे हैं।डीवीबीडीसीओ ने बताया कि जिले में कई लोग हाथीपाँव से गंभीर रूप से प्रभावित है।
इस वजह से उनका आर्थिक व सामाजिक जीवन प्रभावित हुआ है। लोग स्वस्थ्य रहे इसी उद्देश्य के साथ स्वास्थ्यकर्मी दवा सेवन करने की अपील के साथ दवा खिला रहे हैं। हाथीपाँव ना सिर्फ विकलांगता को जन्म देता है बल्कि उससे कुरुपता भी आती है। उन्होंने बताया कि लोगों में इस रोग को लेकर काफी भ्रांतियों भी है। यह रोग ना तो किसी पूर्व जन्म में किये पाप का परिणाम है और ना ही यह अमीरी-गरीबी, धर्म, समुदाय देखता है। यह क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होता है। इस बीमारी के संक्रमण के लक्षण पाँच से दस साल बाद दिखते हैं। मंहगा से मंहगा इलाज सिर्फ पैसे का खर्च है लेकिन हाथीपाँव ठीक नहीं हो सकता है, इससे बचाव का एकमात्र उपाय फाइलेरियारोधी दवा का सेवन है।
नगर परिषद बोर्ड और बजट सत्र की बैठक, नगर परिषद क्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाने का लिया गया निर्णय
अरवल – नगर परिषद अरवल के सभागार में मुख्य पार्षद साधना कुमारी के अध्यक्षता में नगरपालिका बोर्ड , बजट सत्र का बैठक किया गया। इस दौरान कई सारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।अध्यक्ष साधना कुमारी ने कही कि नगर में पूर्व से स्थित कुछ वार्डों में पोखर, तालाब को सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया इसके तहत वार्ड सं०- 12 ग्राम मोथा, ज़िला समाहरणालय, वार्ड 18 महुआबाग में एवं वार्ड सं 23 ग्राम ओझा बिगहा में तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ है। साथ ही साधना कुमारी के द्वारा कहा गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई वार्डों में आज भी नगर क्षेत्र ओडीएफ घोषित होने के बाद भी लोग बाहर शौच करते है। इसको लेकर नगर में आठ जगहों को चिन्हित किया गया है जिसमें बहुत ही जल्द सार्वजानिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। ताकि अपना नगर परिषद क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर दिखे।
नगर परिषद क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में पूर्व से स्थित कुआँ को चिन्हित कर जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है शेष बचे 16 कुआँ का जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया गया। नली गली योजना के तहत नगर के लगभग 10 वार्डों को चिन्हित कर अतिशीघ्र वर्षा ऋतु आने के पहले ही उस वार्ड में नली- गली का कार्य कराने का निर्णय लिया गया। ताकि लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
बैठक के दौरान ही बजट सत्र का पेशी किया गया जिसमें बजट वर्ष 2024- 25 के प्रस्तावित बजट में पुनरीक्षित बजट के आधार पर अनुमानित प्रारंभिक शेष 10 करोड़ 44 लाख तथा आगामी वित्तीय वर्ष 24-25 में 87 करोड़ 17 लाख अनुमानित आए प्राप्ति का उपबंध किया गया है।
इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल अनुमानित प्रति 97 करोड़ 61 लाख रुपए है एवं कुल 91 करोड़ 73 लाख अनुमानित व्यय का उपबंध किया गया है इस प्रकार कुल अनुमानित अवशेष राशि 5 करोड़ 88 लाख रहने का अनुमान है।नगर परिषद क्षेत्राधिकार में सैरतों की बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी, सहायक नगर योजना प्रवेक्षक तन्वी ललित, उपाध्यक्ष जमीला ख़ातून, समस्त वार्ड पार्षदगण एवं कार्यालय कर्मीगण उपस्थित रहें।
बगैर हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वालों से वसूला गया जुर्माना
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निदेशानुसार जिला मुख्यालय के अनेक स्थानों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया विशेष वाहन जाँच अभियान के तहत उमैराबाद मोड़, अनुमण्डल पदाधिकारी के आवास एवं समाहर्ता आवास के समीप चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के तहत कुल 10 मोटरसाईकिल चालकों को बिना हेलमेट के पकड़ा गया एवं आर्थिक दण्ड लगाया गया।
मनरेगा योजना में गड़बड़ी का आरोप
अरवल – हम पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में जलपुरा गांव के लोगो ने डीएम से मिलकर भदासी मुखिया पर मनरेगा कार्य में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। डीएम को आवेदन देने के बाद सुनील शर्मा ने बताया कि जलपुरा गांव से उतर में करहा का उड़ाही किया जा रहा है जो देखने से ही पता चल जायेगा कि करहा उड़ाही हो रहा है कि घास छिला जा रहा है। चुकी खेतो का सिचाई का एक ही मात्र साधन करहा है जिसका बढ़िया से उड़ाही होना चाहिए। उड़ाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है जिसका जांच डीएम अपने स्तर से कराकर उचित निर्णय ले।आवेदन देने वालों में सत्येंद्र कुमार, अरबिंद कुमार, धनेश्वर शर्मा, रामविनय शर्मा, राम गिरजेश शर्मा. सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।
अग्निशमन के कर्मियों ने दुकानदारों को आग पर काबू पाने का सिखाया गुर
अरवल -अग्निशमन केद्र के कर्मियों ने शहर में दुकान में मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान दुकानदारों को आग से निपटने के टिप्स दिए गए।अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बताया कि अचानक आग लगने पर स्वयं व दूसरों को कैसे बचाना है और आग पर कैसे काबू पाना है।
साथ ही सुरक्षित स्थान पर कैसे पहुंचाना है इसके बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने आग बूझाने वाले अग्निशमक यंत्रों को चलाना भी सिखाया। मॉक डील में उपस्थित लोगों से अग्निशमन कर्मियों ने आग्रह किया कि वे घास व लकड़ी को घरों से दूर रखें। विभाग गांव सहित स्कूलों में मॉकड्रिल कर आग से बचने संबंधी जानकारी मुहैया करवा रहा है। कर्मियों ने कहा है कि कहीं भी आग की कोई घटना होती है तो अग्निशमन विभाग को सूचित करें
दिल्ली पब्लिक स्कूल में पड़ोस युवा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
अरवल – नेहरु युवा केंद्र अरवल द्वारा पड़ोस युवा कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल बैदराबाद में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सागर माहेश्वरी के द्वारा किया गया।पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का उद्घाटन रविन्द्र कुमार उप विकास आयुक्त एवं धमेंद्र तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा , संजीव कुमार, डाॅ मुकेश कुमार , कुशवाहा चंदन एवं प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों युवा एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत सागर युवा अधिकारी के द्वारा अंग वस्त्र, फूल माला एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पड़ोस युवा संसद विशेष रूप से समाज और युवाओं के संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपना अपना विचार तथा अनुभवों को साझा करना है एवं सरकार की योजनाएं को जन जन को लाभान्वित करने के लिए जागरूक करना है।
मेरा युवा भारत पोर्टल, नारी सशक्तिकरण एवं नई भारत नए आयाम विषय पर प्रकाश डाला गया । सभा को अपने संबोधन में धर्मेंद्र तिवारी, संजीव कुमार तथा कुशवाहा चंदन ने सरकार की जन – धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, निर्मल भारत अभियान, आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,माई भारत पोर्टल निबंधन विकसित भारत बनाने के लिए युवाओं को तन मन से राष्ट्र की सेवा में लगाने की आवाहन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चन्द्रेश्वर प्रसाद ने संबोधन में कहा कि पड़ोस युवा संसद के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए गए सरकार की सभी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक जागरूक कर उसे सहायता पहुंचानी है। विशेष कर आयुष्मान भारत कार्ड, गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना का प्रचार – प्रसार युवा क्लब के माध्यम से किया जाना चाहिए।
सांसद द्वारा अच्छे कार्यों में योगदान करने के लिए मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा, अंबेडकर युवा क्लब परमपूरा,आजाद युवा क्लब वासिलपुर, सुभाष चन्द्र बोस युवा क्लब महेंदिया, आदर्श युवा क्लब अल्हनपुर चौकी,न्यू अंबेडकर युवा क्लब माली, स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक कला मंच सोनभद्र, हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान कुर्था को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच पर संचालन रामप्रवेश तिवारी राज्य साधन सेवी के द्वारा किया गया। इस मौके पर राजेश कुमार सिन्हा,निशांत कुमार, विकास कुमार, युवा क्लब के सदस्यों एवं सभी स्वयंसेवकों मौजूद थे
नीलगायों के आतंक से किसान परेशान फसलों को बना रहे चारा
करपी,अरवल : नीलगायों के आतंक से क्षेत्र के किसान परेशान हैं ।कड़ी मेहनत से किसानों के द्वारा कई प्रकार की फैसले लगाई जाती है। लेकिन रात्रि में काफी संख्या में नीलगाय एवं घुड़सावर आकर इन फसलों को चट कर जा रहे हैं जिससे किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बेलखरी गांव निवासी किसान अंजनी कुमार, खजूरी गांव निवासी किसान सुनील सिंह, आनंद बाग निवासी किसान गिरिजा सिंह समेत अन्य ने बताया कि विभिन्न प्रकार की सब्जियां एवं गेहूं तथा अन्य फसलों को उपजाने में किसानों के पसीने छूट जाते हैं ।मेहनत की गाढ़ी कमाई से फसल की बुआई की जाती है। लेकिन इन दिनों ऐसा देखा जा रहा है कि प्रत्येक दिन रात्रि या दिन के समय काफी संख्या में नीलगाय घुडसावर के साथ खेतों में पहुंचते हैं तथा इन फसलों को चट कर जा रहे हैं। जिससे किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आमदनी को दुगनी करने की बात करते हैं। लेकिन किसान विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रसित है। ऐसे में उनकी समस्या का समाधान कैसे हो यह सोचने वाली बात है। किसानों ने सरकार से इस समस्या का समाधान के लिए विशेष प्रयास करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि इन जानवरों को पड़कर वन विभाग के द्वारा वनों में छोड़ा जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके।