उधार मांगना राजेश कुमार का हत्या का कारण बना
करपी,अरवल – पेट्रोल उधार देकर जान गवानी पड़ी खजुरी टोला लखी बाग निवासी व इंडियन पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेश कुमार को। इस हत्या कांड की गुत्थी पुलिस के द्वारा सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुफ्त में पेट्रोल एवं बकाया डीजल की कीमत जब पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेश कुमार ने हत्या कांड के मुख्य आरोपी से मांगनी शुरू की तो उसकी हत्या कर दी गई।
घटना 19 मार्च की रात्रि 9 बजे पंप मैनेजर की हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित की गई। कुर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम, बंसी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय, मानिकपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार जायसवाल, पुलिस अवर निरीक्षक करपी थाना ए एस आई प्रमोद कुमार, प्रहार टीम एवं जिला आसूचना इकाई की टीम को इस हत्याकांड के उद्वेदन के लिए लगाया गया।
पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान की गई। एफएसएल की टीम तथा डॉग स्क्वॉड के द्वारा इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का प्रयास शुरू किया गया। रविवार की रात इस हत्या कांड के मुख्य आरोपी पेट्रोल पंप के निकट के गांव हंसराज बाग निवासी गुड्डू कुमार उर्फ पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया ।मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद इसके निशानदेही पर इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी पास के ही गांव महुआ बाग निवासी सुधीर कुमार तथा आनंद बाग निवासी दीपक कुमार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर इस हत्याकांड की कलई खुल गई। हत्याकांड में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया ।हालांकि जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी वह पिस्टल अभी पुलिस के द्वारा बरामद नहीं किया गया है। पिस्टल बरामदगी के लिए प्रयास किया गया जा रहा है ।थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि गुड्डू कुमार इस हत्याकांड का मुख्य सरगना था। इसके पास एक बोलेरो गाड़ी एवं एक ट्रैक्टर है जिसमें पंप से उधार डीजल तेल भरवाता था। पैसा मांग की जाती थी तो उसके द्वारा टालमटोल किया जाता था।
कई बार बाइक में भी पेट्रोल भरवाने के बाद इसके द्वारा पैसे नहीं दिए जाते थे तथा यह कहा जाता था कि बाद में पैसा देंगे। होली को लेकर जब पंप मालिक के द्वारा मैनेजर से बकाया हिसाब देने को कहा गया तो पंप मैनेजर ने मुख्य आरोपी गुड्डू से पैसे की मांग करनी शुरू कर दी। इससे नाराज होकर गुड्डू कुमार के द्वारा हत्या की योजना बनाई गई तथा अपने दो दोस्तों को इस योजना में शामिल कर इस घटना को अंजाम दे दिया गया।
हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया होली
करपी,अरवल -प्रखंड क्षेत्र में रंगों का पर्व होली हर्षोल्लास पूर्वक माहौल में संपन्न हो गया ।क्षेत्र में कुर्ता फाड़ होली की धूम मची रही। न सिर्फ कशबाई इलाकों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी नौजवानों ने कुर्ता फाड़ होली खेली। होली के दिन डीजे की धुन पर थिरकते हुए नौजवानों ने न सिर्फ एक दूसरे के कपड़े फाड़े एवं एक दूसरे पर कीचड़ लगाया बल्कि रास्ते में आने जाने वाले अन्य लोगों को भी इस कुर्ता फाड़ होली का शिकार होना पड़ा। होली के हुड़दंग में जिन लोगों के कपड़े फटे वे शांतिपूर्वक जाने में ही भलाई समझी ।कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। किसी किसी गांव में मामूली मारपीट की घटना घटी जो आपस में ही मिल जुल सु लह समझौता कर लिए।
होली पर्व को लेकर काफी उत्साह का माहौल देखा गया। रंग गुलाल लगाकर लोगों ने एक दूसरे को खुशी जीवन की बधाई दी। मोबाइल से बधाई देने का सिलसिला भी जोरों पर रहा। व्हाट्सएप के माध्यम से दूर रहने वाले लोगों को बधाई संदेश दिया गया जबकि नजदीक रहने वाले लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी। सभी गांव में होली गायन उमंग एवं उत्साह के साथ किया गया। होलिका दहन की रात बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा,सीओ एवम पुलिस प्रशासन क्षेत्र भ्रमण करते देखे गए।
होलिका दहन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
करपी,अरवल : होलिका दहन पर्व परंपरागत रूप से मनाई गई। शांतिपूर्वक होलिका दहन संपन्न करवाने को लेकर जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई थी। दंडाधिकारी के नेतृत्व में सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर स्थाई पुलिस बल तैनात किए गए। जिसके परिणाम स्वरुप शांति पूर्वक होलिका दहन पर्व संपन्न हो गया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बाजितपुर मेला तथा पचकेशर इत्यादि स्थानों पर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ डटी रही। जिलाधिकारी के द्वारा भी हर पल की जानकारी अधिकारियों से ली जाती रही जिसका परिणाम यह हुआ कि कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई एवं होलिका दहन पर्व परंपरागत रूप से मनाई गई।
संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत
करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र दास की संदिग्ध स्थिति में मंगलवार की रात मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से हल्का कमजोर था। पत्नी से होली खेलने को लेकर विवाद होने के बाद घर से बाहर चला गया। जहां उसकी संदिग्ध स्थिति में शव पाया गया। परिजनों के द्वारा मृतक के शव को घर लाकर इसकी सूचना करपी थाना को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष उमेश राम पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंचे तथा अंतिम परीक्षण के लिए शव भेजने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों के द्वारा शव का अंत परीक्षण करवाने से इनकार कर दिया गया। जिसके फल स्वरुप शव का अंत परीक्षण नहीं हो सका। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई कामेश्वर दास के बयान पर इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है।
भाभी को रंग लगाई तो बड़े भाई ने छोटे भाई को कर दी पिटाई
करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के रामापुर गांव में भाई ने भाभी को रंग लगाई तो बड़े भाई ने छोटे भाई की पिटाई कर दी ।दोनों भाइयों ने शराब पी रखी थी। ग्रामीणों ने बताया कि छोटा भाई मुकेंद्र ठाकुर अपनी भाभी को होली के दिन रंग लगाने गया था। रंग लगाते ही बड़ा भाई जितेंद्र ठाकुर गुस्से में लाल हो गया तथा भाई की पिटाई कर दी। दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई।
मामला थाना तक पहुंच गया। दोनों भाई थाना पहुंचकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। सगे भाई होने के कारण गांव के लोगों ने भी बीच बचाव कर मामले का समाधान कर दिया ।लेकिन शराब के नशे में होने के कारण दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया।
उग्र युवकों ने नर्सरी मलिक को कर दी पिटाई
करपी,अरवल : शहर तेलपा थाना मुख्यालय स्थित किसान पौधा नर्सरी के मालिक रमेश साह एवं इनके दो भाई योगेश साह तथा राजेश साह की मंगलवार की शाम पिटाई कर दी गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ युवक नर्सरी के सामने आकर हंगामा कर रहे थे। योगेश साह के द्वारा मना करने के बाद हंगामा कर रहे युवक उग्र हो गए तथा पिटाई करनी शुरू कर दी।
भाई को पिटता देख रमेश शाह तथा राजेश साह भी पहुंचे तो इन दोनों की भी पिटाई कर दी गई। जख्मी तीनों भाई शहर तेलपा थाना पहुंचे जहां से इन्हें प्राथमिक उपचार के लिए शहर तेलपा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुनः यहां से करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया जहां से चिकित्सा के उपरांत इनके घर भेज दिया गया है। इस मामले में जख्मी योगेश कुमार के बयान पर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस के द्वारा अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
मेरे खिलाफ बयान बाजी करने वाले के आका हमसे लेते हैं चुनाव लड़ने की सलाह – प्रशांत किशोर
अरवल – नेताओं के बयानबाजी करने पर प्रशांत किशोर का हमला, कहा आर जे डी के जो नेता टेलीविजन पर मेरे लिए बयानबाज बने हुए हैं, उनके आकाओं के आका हमसे चुनाव लड़ने के लिए लेते रहे हैं सलाह जन सुराज पद यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आज जो टीवी पर राजनीतिक दलों के नेता बयानबाज बने हुए हैं।
उनके आकाओं के आका बैठकर हमसे सलाह लेते रहे हैं कि हम कैसे चुनाव लड़ें तो उनकी बातों पर जवाब देकर उनको जरूरत से ज्यादा सम्मान देना नहीं चाहता।जहां तक बात दूसरे-तीसरे मोर्चे की हो रही है तो आप इतनी समझ रखिए कि कोई दल या मोर्चा अगर मैं बनाऊंगा तो वही एक मोर्चा बिहार में बचेगा दूसरा कोई नहीं बचेगा। अगर जन सुराज दल बनता है तो आप देखिएगा एक ही दल बचेगा इसके अलावा कोई दल नहीं बचेगा। लोगों को एहसास नहीं है कि मैं कितनी बड़ी व्यवस्था बना रहा हूं। मैंने काम छोड़ा है उसकी समझ नहीं छोड़ी है। मैंने जो अपने जीवन में काम किया है उसमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है वो देश के सामने है। नीतीश कुमार ही क्यों मैंने मोदी के लिए भी काम किया है इसके अलावा 10 राज्यों में चुनाव जितवाए हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने जो कुछ भी किया उसे अपने स्तर पर किया हमारे पिताजी ने मुझे नहीं कर के दिया था। नीतीश कुमार मुझे क्या धन देंगे? अगर मुझे धन चाहिए ही होगा तो इतने बड़े-बड़े राज्यों में सरकारें बनी हैं, जिसको बनाने में मैंने कंधा लगाया है। नीतीश कुमार की पार्टी के पास इतना पैसा नहीं कि वो मुझे धन देंगे। मैंने जो काम किया है डंके की चोट पर किया है अपनी समझ अपनी ज्ञान से किया है। मैं जो काम करता था उससे पूरे देश में इस विधा को खड़ा किया है इससे पहले उसके बारे में देश में कोई जानता भी नहीं था कि ये भी कोई विधा है। आज देश में 20 हजार से ज्यादा बच्चे इस तरह के काम को कर रहे हैं।
मारपीट और धमकी देने का लगाया आरोप
करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मंगलवार की रात गांव के ही युवकों पर मारपीट एवं गाली गलौज तथा गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया है।रामपुर गांव निवासी विपिन कुमार ने बताया कि गांव के ही तीन लड़कों के द्वारा मेरे दरवाजा पर आकर मंगलवार की रात गाली गलौज तथा मारपीट की गई एवं गोली मारने की धमकी दी गई।
बुधवार की सुबह भी तीनों युवकों के द्वारा पिताजी के साथ मारपीट की गई है। इस संबंध में थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग युवक के द्वारा किया गया है।
धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार होली
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली मंगलवार को हर्षोल्लाष धूमधाम से मनाया गया।गांव गांव में झूमटा निकाल कर लोगों ने घर-घर जाकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। वहीं बच्चे बूढ़े जवान एवं महिलाएं रंग अबीर के साथ एक दूसरे को होली की बधाइयां दी। इस बार रविवार की संध्या होलिका दहन से शुरू हुए रंगों का त्यौहार मंगलवार को रंग अबीर के साथ संपन्न हुआ।
रविवार को होलिका दहन देर रात संपन्न होने के कारण सोमवार को मरजाद रखकर फिर मंगलवार को रंग गुलाल के साथ लोगों ने होली मनाया।जगह-जगह युवाओं ने कुर्ता फाड़ होली खेला। इस अवसर पर पहलेजा तिवारी बिगहा गांव के युवाओं ने ढोलक झाल के साथ झूमटा निकाल होली गीत गए वहीं फाड़ कर कुर्ता फाड़ होली खेला। होली पर्व को लेकर प्रशासन चारों तरफ अलर्ट देखी गई जिसका कारण हुआ की छिटफुट बाद विवाद को छोड़कर पूरे प्रखंड क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
प्रशासन द्वारा जहां डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था वही शराब सेवन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसका परिणाम हुआ कि डीजे का प्रयोग बिल्कुल ही नहीं हुआ वहीं शराब पीने वाले भी काफी बचते नजर आए। चुनावी मौसम होने के कारण जगह पार्टी से जुड़े नेताओं ने लोगों को मंडली में जाकर होली की शुभकामनाएं दी। मिला-जुला कर होली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने को लेकर मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया है।
किसान की 5 बीघे की पुआल जलकर खाक
कुर्था,अरवल। स्थानीय थानाक्षेत्र के निरंजन बिघा गांव में सोमवार रात्रि में खेत मे रखे पुआल में आग लग गई जिसमें किसान के पांच बीघे की पुआल जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार किसान अनुज कुमार के पांच बीघे की धान की पुआल दमकर खेत मे रखा हुआ था सोमवार की रात्रि में एकाएक उसमें आग की लपटें उठने लगी जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। और इसकी सूचना बारा पंचायत के राजस्व कर्मचारी राजाधिराज विष्णु को दी जिसके बाद राजस्व कर्मी ने घटना स्थल पर पहुंच इसकी क्षति का जायजा लिया।
छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ होली का त्योहार
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में उल्लासपूर्ण वातावरण में तीन दिवसीय होली पर्व मनाया गया। इस दौरान रविवार को विभिन्न जगहों पर होलिका दहन का आयोजन किया गया। जबकि मंगलवार को गांवों में विभिन्न टाेलियों द्वारा फाग और जोगिरा भी गाया गया। मंगलवार को अधिकांश घरों में मांसाहार नहीं बना। इस कारण से पुआ, मालपुआ, खीर आदि पकवानों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
इस तरह कुर्था प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच होली का त्योहार छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हुआ विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर बीडीओ डॉ जियाउल हक,सीओ रितिका कृष्णा एवं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार लगातार क्षेत्र पर कड़ी नजर बनाए रख रहे थे।
होलिका दहन एवं होली के पहले दिन मिट्टी एवं रंग गुलाल से लोगों ने होली का त्योहार मनाया वहीं दूसरे दिन बुढ़वा होली को लेकर झूमटा का आयोजन किया गया । इस दौरान विभिन्न घरों से लोगों ने रंगों की वर्षा की । झूमटा को लेकर सुबह से ही स्थानीय प्रशासन चौकस दिखाई दिए लगातार पुलिस गस्ती करती दिखाई दी। वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में मटका फोड़ होली का आयोजन किया गया जिसे लेकर युवा और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
डीजे पर अश्लील गाने बजाने को लेकर हुई मारपीट में कई लोग घायल
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में मंगलवार को डीजे पर अश्लील होली गीत बजाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में होली महापर्व पर अश्लील गीत बजाने को लेकर गांव के ही ग्रामीण आपस मे उलझ गए और देखते देखते यह मारपीट में तब्दील हो गई।
जिसकी सूचना मिलते ही कुर्था थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की तहकीकात कर आसपास से जानकारी ली। इस संबंध में बेनीपुर गांव निवासी जितेंद्र पासवान के बयान पर 22 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी ओर मानिकपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर हरना में होली के अवसर पर अश्लील गीत बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।
मामले को लेकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मानिकपुर थाने को दी जिसके आलोक में मानिकपुर थाना अध्यक्ष पीयूष जायसवाल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया इस मामले में भी मानिकपुर थाने में गणेश राम के बयान पर 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया जबकि दूसरे पक्ष से सूचक राजपति देवी के बयान पर 32 लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज की गई है। जिसमें पुलिस द्वारा अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट