विदेशी शराब के तस्कर संजय यादव को किया गया गिरफ्तार
करपी,अरवल: थाना मुख्यालय के निकट स्थित पाठक बिघा फुलवन बीघा गांव में उत्पाद विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई में विदेशी शराब के धंधेबाज संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में उत्पाद अवर निरीक्षक मोहम्मद इरशाद समेत अन्य कर्मियों के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में शराब विक्रेता संजय यादव को गिरफ्तार किया गया । इसके पास से 180 एमएल का 13 बोतल इंपिरियल ब्लू शराब बरामद किया गया। पाठक बीघा गांव के कारोबारी के दलान से गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई। करपी से गिरफ्तार होने वाला यह दूसरा शराब कारोबारी है।
इसके पूर्व करपी बस स्टैंड से लवकुश कुमार को उत्पाद पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उधर शहर तेलपा थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में आजाद नगर में छापेमारी की गई। उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान में आजाद नगर में 500 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर प्रतिदिन उत्पाद विभाग के द्वारा की जा रही छापेमारी में न सिर्फ विदेशी शराब की बारामदगी हो रही है बल्कि बड़ी मात्रा में जावा महुआ भी विनष्ट किया जा रहा है।
मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने मृतक के परिजनों को दिया सांत्वना
करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के खजूरी टोला लखी बाग गांव निवासी पेट्रोल पंप के मैनेजर मृतक राजेश दास के स्वजनों से मुलाकात कर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने सांत्वना दी। उन्होंने स्वजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं। इन बच्चों की परवरिश एवं परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए।
उन्होंने सरकार से 10 लाख रुपए मुआवजा एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए सरकार से सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेश दास काफी सीधा-साधा इंसान था। पूरी निष्ठा के साथ अपना काम करता था। 5 दिन पूर्व उसे उस वक्त अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जब वह पेट्रोल पंप से मात्र 300 मीटर दूर अपने घर जा रहा था ।इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष ने किया।
होलिका दहन के लिए संवेदनशील गांव का लिया गया जाएजा
करपी,अरवल : अंचल अधिकारी आलोक कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण कर होलिका दहन के लिए संवेदनशील गांव का जायजा लिया। अंचल अधिकारी के द्वारा बुद्धू बीघा गांव में होलिका दहन को लेकर उत्पन्न विवाद की सूचना मिलते ही गांव में जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली।
अंचल अधिकारी ने बताया कि इस गांव में अशांति फैलाने की कोशिश में लगे एक व्यक्ति पर 107 की कार्रवाई की गई है।बाजितपुर गांव में भी पहुंचकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया तथा किंजर थाना अध्यक्ष से वार्ता कर यहां पर स्थाई पुलिस बल की तैनाती की गई है। पचकेश्वर गांव में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। शांतिपूर्वक होलिका दहन संपन्न करवाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्वक होलिका दहन पर्व मनाने की अपील की है।
दशकों से फरार चल रहे पूजन मांझी को किया गया गिरफ्तार
करपी,अरवल: महमदपुर गांव में छापेमारी कर 18 वर्षों से फरार पूजन मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके खिलाफ लाल वारंट निर्गत था। पुलिस के द्वारा कई वर्षों से इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था। लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष उमेश राम ने पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कार्रवाई। जिसके फल स्वरुप 18 वर्षों से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु विधि व्यवस्था को लेकर की गई ब्रीफिंग
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड कार्यालय में रविवार को अरवल उपविकास आयुक्त रविन्द्र कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्था डॉ जियाउल हक एवं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने होली में विधि-व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ब्रिफिंग की। पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था आदि की जानकारी दी गई। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल तैनात करने का निर्देश दिया गया। होली में विधि-व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को होली के बीच विभिन्न तरह के गतिविधियों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया।
साथ ही इस ब्रिफिंग में प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं पदाधिकारियों को स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। ड्यूटी से गायब पाए जाने पर कारवाई की बात कही गई । इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि होली के दौरान सभी गतिविधियों पर पुलिस कि नजर बना हुआ है। सोशल मीडिया पर अफवाह को फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रहेगी।
वंशी थाने की पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
वंशी,अरवल। वंशी पुलिस ने सेनारी गांव में छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में सेनारी गांव में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान पाँचू पासवान एवं संतोष कुमार को घर से पकड़ा गया. दोनों आरोपी के ऊपर माननीय न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
कुर्था पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार,22 लीटर देशी शराब बरामद
कुर्था,अरवल। कुर्था पुलिस ने रविवार को एएलटीएफ के सहयोग से सुबह मुसाढ़ी,धमौल मुसहरी एवं पिरही गांव में छापेमारी अभियान चलाकर एक महिला एवं दो युवक को 22 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धमौल, मुसाढ़ी एवं पिरही में शराब की तस्करी की जा रही है।
इसी आलोक में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने थाने के सशस्त्र बल एवं एएलटीएफ की टीम के साथ उक्त तीनों गांवों में धावा बोला जिसमें मुसाढ़ी गांव के विनय मांझी के पास से 4 लीटर,धमौल गांव के वासु देवी के पास से 8 लीटर एवं पिरही गांव के टुनटुन कुमार के पास से 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।
होली पर्व को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च
कुर्था,अरवल। होली पर्व में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कुर्था थाने की पुलिस ने केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ उपविकास आयुक्त रविन्द्र कुमार,बीडीओ डॉ जियाउल हक,सीओ रितिका कृष्णा एवं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को कुर्था थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एरिया डोमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च कर लोगों के बीच सुरक्षित माहौल का संदेश दिया।
वरीय अधिकारियों के साथ दर्जनों सीआईएसएफ के जवानों ने कुर्था थाने से निकलकर कुर्था बाजार, राणानगर, न्यू बाईपास होते हुए धमौल, सबलक सराय,पिंजरावा, कोदमरई जैसे विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर लोगों से होली पर्व को सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। साथ हीं अधिकारियों ने यह भी कहा कि कोई भी शरारती तत्व गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें पुलिस वैसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती के साथ कानूनी कार्रवाई करेगी। फ्लैग मार्च में पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार भी मौजूद रहें।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट