अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला उर्वरक एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि भौतिक सत्यापन हेतु 500 से अधिक लम्बित आवेदन वाले कृषि समन्वयकों का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण की माँग करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक सभी लम्बित ई-केवाईसी, एनपीसीआई को हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि आयकर से आयोग्य लाभूकों द्वारा राशि वसूली की कार्रवाई में तेजी लाई जाए तथा जरूरत पड़ने पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाए साथ ही एक सप्ताह से अधिक नये आवेदन सत्यापन हेतु लम्बित रखने वाले कर्मियों को चिन्हित भी किया जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता, अरवल, अनुमंडल पदाधिकारी अरवल, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट