अरवल – अरवल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करनेवाले आठ अभियुक्तो को अरवल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 11 अगस्त को केन्द्रीय चयन परिषद के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। आरोपियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण भी बरामद किए गए।
11 अगस्त को हुई थी परीक्षा
मालूम हो कि 11 अगस्त को केन्द्रीय चयन परिषद ने राज्य भर में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया। इस दौरान अरवल थाना अन्तर्गत बालिका उच्च विद्यालय, अरवल केन्द्र से 04 अभियर्थियों को कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाए हुए चेकिंग के दौरान पकड़े गए। साथ ही पकड़ाये परीक्षार्थी के निशानदेही पर बाहर से वावरलेस से परीक्षार्थियों को मदद करने वाले चार अन्य को भी पकड़ा है। इस संबंध में अरवल थाना में दर्ज कर लिया आगे का अनुसंधान जारी है।
इन आरोपियों को दबोचा
औरंगाबाद के गोह थानाक्षेत्र के दद्धपी दद्यपी निवासी उपेंद्र साह के 25 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार और उमेश यादव के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के कामेंद्र थाना क्षेत्र के 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, हसनपुर थाना क्षेत्र के नवादा निवासी श्यामनारायण यादव के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप निवासी रामप्रवेश पासवान के 21 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार, रतनपुर निवासी इंद्रदेव राम के 22 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार, देवकुष्ठ थाना क्षेत्र के आंधी विगहा निवासी विजय सिंह के 24 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, ठसपुर के चांदी निवासी ललन पासवान के 24 वर्षीय पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
इतने अभियुक्त हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फ़ोन, दो वायरलेस सेट पाँच ब्लूटूब डिवाइस एवं एक नेक बेण्ड, चार ईयर पीस को जब्त किया गया है। वहीं, बता दें कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अभियर्थियो की संख्या 4 अभियुक्तों के साथ ही 4 अन्य कदाचार में सहयोग करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। सभी लोग बिहार पुलिस परीक्षा सेटिंग के आरोपी है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट