राजग गठबंधन के नेताओं ने दिया बधाई
करपी,अरवल : सोनभंद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के मंझियावा गांव निवासी वा पैक्स अध्यक्ष माधव कुमार को जिला बीस सूत्री सदस्य बनाए जाने पर राजग गठबंधन के नेताओ ने बधाई दिया है। बधाई देने वालो में भाजपा नेता आनंद कुमार चंद्रवंशी,बंकटेश शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,शारदा सिंह,अर्जुन कुमार, रामरतन कुशवाहा ,पंकज कुशवाहा समेत अन्य लोग शामिल है।
शिक्षिकाओ एवं छात्राओं को सुरक्षा बिंदुओं पर किया गया जागरूक
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तेरा में शनिवार को महिला हेल्प डेस्क के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को सुरक्षा बिंदुओं पर जागरूक किया गया। संकट की स्थिति आने पर महिलाएं किस प्रकार अति शीघ्र हेल्पलाइन नंबर से सहायता ले सकती हैं इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को घरेलू हिंसा से बचने के संबंध में रामपुर चौरम थाना में कार्यरत महिला हेल्प डेस्क के पदाधिकारी शिखा कुमारी के द्वारा जागरूक किया गया।
इन्होंने जागरुक करते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना हो तो इसे छुपाए नहीं बल्कि अपने परिवार के लोगों से इसका जिक्र करें। अगर ऐसा संभव नहीं हो तो महिला हेल्प डेस्क नंबर पर अपनी समस्याओं को आसानी से रख सकते हैं। कहीं आते जाते समय अगर कोई व्यक्ति छेड़छाड़ करता है तो महिलाएं बेहिचक हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल करें। पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी ।जागरूकता अभियान में पांच थानों के महिला अधिकारी उपस्थित हुई तथा महिलाओं को जागरूक किया। तीन नए आपराधीक कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके साथ ही साथ तीन नए आपराधीक कानून में महिलाओं के लिए उपयोगी कानून की जानकारी दी गई तथा इसका लाभ कैसे लिया जाए इस संबंध में विस्तार से बताया गया। महिला एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध ,साइबर जागरूकता, यातायात के नियम, ऑपरेशन स्वयं सिद्धा,गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया गया ।इस मौके पर नीलम कुमारी, रूपम कुमारी ,आरजू, रेणु कुमारी, जुली कुमारी, सीमा समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
पीड़ित परिवार से पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मिले, कहा कानून हाथ में लेने का किसी को इजाजत नहीं
करपी,अरवल : पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कोहंडौल गांव पहुंचकर मृतक अयोध्या कुशवाहा के स्वजनो से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी ।अंडा विक्रेता अयोध्या कुशवाहा की बीते दिनों रात्रि के समय पीट कर हत्या कर दी गई थी ।इस संबंध में पूर्व सांसद ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बात कर हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा सभी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।पूर्व सांसद ने स्वजनो को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया साथ ही साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से भी शीघ्र जोड़ने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
इस मौके पर भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी समेत अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे। उधर जदयू के प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।इस हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताते उन्होंने कहा कि सुशासन के राज में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा।
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोक सभा का आयोजन
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय में माकपा के द्वारा पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा की अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव डॉ एसएम सगीर ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बुद्ध देव भट्टाचार्य बहुत बड़े नेता थे।
उन्होंने पश्चिम बंगाल के विकास में अहम भूमिका का निर्वहन किया। उनके नेतृत्व में इस राज्य का चौतरफा विकास हुआ ।यह काफी बुद्धिजीवी नेता थे। इनके विचार बहुत ही प्रासंगिक होते थे। उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत सारे कार्य किए ।इनके नेतृत्व में पार्टी का काफी विस्तार हुआ था। इस मौके पर उमेश ठाकुर, विजय कुमार ,पंकज कुमार, अधिवक्ता कौशलेंद्र कुमार, सत्यनारायण चौधरी, रफीक आलम समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी। 2 मिनट का मौन रख इन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट