कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय बलिदाद में शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ़ अनय सिंह ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर विद्यालय पर आयोजित की जाती है जिससे बच्चों के रचनात्मक विकास के साथ-साथ उनके उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी निकाला जाता है।
उन्होंने बच्चों को सावन माह का महत्व और सावन में छाई हरियाली से होने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अपने जीवन में एक पौधा लगाकर इस हरियाली को बरकरार रखें। आज के मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 9 के छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं को अपने शिक्षिकाओं के हाथ में मेहंदी लगाना था जिस हाथ की मेहंदी आकर्षक एवं सुंदर होगी उसे चयनित कर पुरस्कृत किया जाएगा। सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक शिक्षिकाओं के हाथ में मेहंदी रचाई।
इस दौरान कक्षा 9 की सोनम कुमारी ने शिक्षिका सुजाता कुमारी,अनुराधा कुमारी ने रीता कुमारी, ईंनसीया ने बबली स्वराज,वासु कुमारी ने प्रियंका भारती, पूजा भारती ने रीता कुमारी, खुशी कुमारी एवं प्रिया प्रिया कुमारी ने शाहिना मैम साधना कुमारी एवं मुस्कान कुमारी ने ममता कुमारी एवं नव्या कुमारी ने शिक्षिका वर्षा रानी के हाथ में मेहंदी रचाई। प्रतियोगिता के दौरान सभी छात्राएं काफी उत्साहीत दिखी। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित सभी छात्राओं को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट