नव युवक कावरिया संघ शिविर का सुधीर शर्मा ने किया उद्घाटन
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवयुवक कांवरिया संघ के शिविर का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने किया। बड़ी संख्या में शिव भक्त कावरियों एवं शिव भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा भोलेनाथ औघड़दानी हैं।सबकी मनोकामना पूरी करते हैं। भगवान भोलेनाथ की सच्ची भक्ति करने वालों को जीवन में कभी दुख नहीं उठाना पड़ता है। इन्होंने नवयुवक कांवरिया संघ के द्वारा आयोजित इस शिविर के लिए संघ के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिव भक्तों की सेवा करने वाले जो लोग भी होते हैं।
उन्हें भी भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है। यह संघ लगातार 24 वर्षों से शिविर लगाकर पटना गायघाट से नंगे पांव कांवर में गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्त कावरियो की सेवा करते हैं। कड़ी धूप तथा विपरीत परिस्थितियों में भी 115 किलोमीटर की पद यात्रा कर कांवरियों को जब सहायता की जरूरत पड़ती है तो यह संघ आगे जाकर इन्हें निशुल्क भोजन ,विश्राम करने का स्थान तथा चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने का कार्य करता है।
इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है ।यहां के स्थानीय लोगों ने आज से 24 वर्ष पहले कावड़ यात्रा की शुरुआत की थी। आज यह कांवड़ यात्रा प्रसिद्ध हो चुकी है। अरवल ही नहीं बल्कि जहानाबाद, औरंगाबाद, भोजपुर इत्यादि अन्य जिले के शिव भक्त भी कांवर में गंगाजल लेकर करपी होते हुए बाबा दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक करते हैं। इसका सुखद पहलू यह है कि देवकुंड को पर्यटन स्थल का दर्जा देने के संबंध में सरकार विचार कर रही है।
इन्होंने आश्वासन दिया कि देवकुंड को पर्यटन स्थल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। अरवल जिला के निकट औरंगाबाद जिला में स्थित होने के बावजूद देवकुंड को यदि पर्यटन स्थल का दर्जा मिलता है तो औरंगाबाद से ज्यादा इस क्षेत्र का विकास होगा। इस मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समाज सेवी गुड्डू शर्मा ने किया। संघ के अध्यक्ष डॉ ज्योति उर्फ शत्रुघन पंडित ने कावर यात्रा की विस्तार से चर्चा की। पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी। भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकटेश शर्मा ,स्थानीय नेता मुक्तेश्वर कुशवाहा, कामता प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य परशुराम यादव समेत कई गण्य मान्य लोगों ने भी इस मौके पर अपनी बातें रखी।
आकाशीय विद्युत की चपेट में आने से भैंस की मौत
करपी,अरवल: थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी भौनाथ मांझी के भैंस पर ठनका गिर जाने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भैंस बधार में चारा चर रही थी। इसी बीच शाम पांच बजे आई मामूली बारिश के समय भैंस पर ही ठनका गिर गई। जिसके फलस्वरूप उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। राजद के वरिष्ठ नेता अलख पासवान ने बताया की पीड़ित परिवार भूमिहीन है। जी मजदूरी एवम दूध बेच घर गृहस्ती चलाता था। राजद नेता ने पीड़ित परिवे को प्रशासन से उचित मुवाबजा देने की मांग की है।
कांवरिया विश्राम शिविर में गायक मनीष शर्मा ने दिखेरा जलवा
करपी,अरवल : मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को आयोजित कांवरिया विश्राम शिविर में क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक गायक मनीष शर्मा ने अपनी गायकी का जलवा दिखाया। इनके द्वारा उद्घाटन समारोह के अवसर पर एक से बढ़कर एक शिव भक्ति से संबंधित गीत प्रस्तुत किए गए ।इसके अतिरिक्त अनूप जलोटा तथा अन्य प्रसिद्ध भजन गायकों के द्वारा गाये गए भजन को गाकर शिव भक्त कांवरियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शिविर में काफी संख्या में शिव भक्त कांवरिया उपस्थित थे।
इनके द्वारा प्रस्तुत गीतों पर शिव भक्त कांवरिया झूमते नजर आए। भगवान भोलेनाथ के वेशभूषा में उपस्थित पंकज गुप्ता ने शिव भक्त कांवरियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उधर खजूरी पावर हाउस खेल मैदान में आयोजित कांवरिया शिविर में गायक लखन रसीला की गायकी में भी काफी संख्या में श्रोता उपस्थित हुए। श्रावण मास के तीसरी सोमवारी के पूर्व करपी में आयोजित कांवरिया शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम से भक्तिमय माहौल बना रहा।
सावन अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने शिवालयों में की पूजा अर्चना
कलेर,अरवल -सावन अमावस्या पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा भाव से भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की। सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए शिव मंदिरों पर जुटने लगे। पुरुषों के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर बेलसार, कलेर पहलेजा, वालिदाद,परासी, कामता सहित दर्जनों शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सावन मास के अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है जिसको लेकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने तुलसी, बेल,आंवला का पौधा भी लगाया। वैसे तो प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही किंतु विशेष तौर पर मधुश्रवा स्थित बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।जहां पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक भी किया।
इस संबंध में आचार्य कुंदन पाठक में बताया कि सावन देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने का काफी शुभ महीना माना जाता है। सावन अमावस्या के दिन पीपल पेड़ की पूजा करने से ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों खुश हो जाते हैं जिससे श्रद्धालुओं के हर क्लेश मिट जाता है और जीवन में खुशहाली आ जाती है। आज रविवार के दिन अमावस्या पड़ने से कई तरह के शुभ मुहूर्त मैं श्रद्धालुओं में पूजा अर्चना कर जीवन में सुख शांति की कामना किया है।
आशा एवं एएनएम का दिया जा रहा आवासीय प्रशिक्षण
करपी,अरवल: प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा एवं एएनएम के आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों के द्वारा छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक अखिलेश उपाध्याय, मदन मोहन शर्मा तथा लक्ष्मी आर्या गार्गी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों बच्चों में मृत्यु दर के मामले बढ़ रहे हैं।
इन मामलों को रोकने के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को दिया जाए। जिससे कि बच्चों का मृत्यु दर कम हो जाए। इसके तहत क्षेत्र में जाकर गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचने के लिए उचित जानकारी दें। इसके उपरांत प्रसव के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्धारित आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बच्चों का टीकाकरण तथा पौष्टिक आहार दिया जाए। बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
बच्चों के नियमित रूप से वजन एवं लंबाई की जांच की जाए। अगर इन मामलों में किसी भी प्रकार की समस्या नजर आए तो इन बच्चों को जिला मुख्यालय में संचालित एनआरसी केंद्र में भेजा जाए। इन केंद्रों पर बच्चों की देखभाल की तथा कुपोषण से दूर करने की पूरी व्यवस्था उपलब्ध है। आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षकों ने निर्देश दिया कि आप सभी लोगों पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अगर आप अभिभावकों को प्रशिक्षित करेंगे तो बच्चों में मृत्यु दर कम होगा तथा बच्चे स्वस्थ होंगे।जिसके फल स्वरुप स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट