जिला पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन कार्य का किया औचक निरीक्षण
अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र अरवल में चल रहे शिक्षक सक्षमता परीक्षा-2024 में उतीर्ण अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। जिले के स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन का कार्य जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, अरवल में एक अगस्त (09:00 बजे पूर्वाहन से 04:30 बजे अपराह्न तक) से प्रारंभ है एवं प्रतिदिन कार्य समाप्ति तक आयोजित की जायेगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा त्रुटिरहित एवं शांतिपूर्ण तरीके से वेरिफिकेशन कार्य किये जाने हेतु आवश्यक निदेश मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया। उतीर्ण अभ्यर्थी शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित स्लॉट के अनुसार निर्धारित स्थान एवं समय पर आकर वेरिफिकेशन करा सकते हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पाँच काउंटरों का जायजा लिया गया। वेरिफिकेशन हेतु सभी अभ्यर्थियों की ऑनलाईन उपस्थिति ,बॉयोमेट्रिक और आधार सत्यापन त्रुटिरहित तरीके से करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही शिक्षकों को प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर का सत्यापन करने हेतु निदेशित किया गया।
मां बेटे की मौत से फैली सनसनी अनाथ आनंद के सामने दुखों का पहाड़
करपी,अरवल: थाना क्षेत्र के सरवाली गांव निवासी 32 वर्षीय रिंकू देवी एवं 12 वर्षीय विवेक कुमार की मौत हो गई।गुरुवार की रात सब कुछ ठीक-ठाक था ।मां रिंकू देवी के द्वारा खाना बनाई गई ।भोजन करने के उपरांत मां अपने दोनों बेटों के साथ सो गई। शुक्रवार की सुबह 12 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार को कोचिंग जाना था इसलिए रात वाला बचा हुआ चावल खाकर कोचिंग चला गया। रात वाला चावल ही मां भी खा ली।
दूसरा पुत्र आनंद कुमार चावल नहीं खाकर रोटी खाया, जिसके कारण इसकी तबीयत नहीं बिगड़ी। भोजन करने के 1 घंटे बाद मां की तबीयत बिगड़ने लगी। स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। इसी बीच कोचिंग से पढ़कर विवेक कुमार भी घर पहुंचा। इसकी भी तबीयत बिगड़ने लगी। मां बेटे को चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी, स्वजनो के द्वारा ले जाया गया ।जहां से विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया।
रास्ते में मां की मौत हो गई ,जबकि सदर अस्पताल में कुछ देर के उपरांत पुत्र की भी मौत हो गई। मां बेटे की मौत के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही करपी थाना के द्वारा पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को जांच के लिए भेजा गया। इन्होंने बताया कि रात वाला भोजन सुबह में मां बेटे के द्वारा किया गया था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि रात्रि में चावल में कुछ विषैला जीव जंतु गिर गया होगा।
हालांकि दूसरे पुत्र 9 वर्षीय आनंद कुमार ने रात्रि का भोजन नहीं किया था। इसने रोटी खाई थी। उन्होंने बताया कि मां बेटे का अंत परीक्षण करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। उधर गांव में इस बात की चर्चा है कि रात वाला भोजन में छिपकली या कुछ विषैला जीव गिर गया था। उसी खाना को खाकर सुबह में मां बेटे की तबीयत बिगड़ी और दोनों की मौत हो गई।
इस घटना से गांव में मातम का माहौल कायम है। मृतक के गोतीया में भी देवनंदन तिवारी की मौत के बाद उनका शुक्रवार को दशकर्म था। उधर यह घटना दिल दहला देने वाली है। दूसरा पुत्र आनंद कुमार का रोते-रोते बुरा हाल है ।कोरोना काल में ईसने अपने पिता को खो दिया और अब मां और भाई भी इसे छोड़कर चले गए ।अनाथ आनंद को देखकर लोगों की आंखें नम हो जा रही है।
जनता दरबार मे आए मामलों को शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिया गया निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 47 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा राशन कार्ड, आवास योजना, भूमि विवाद, अतिक्रमण, अनियमितता, मापी, मनरेगा, वेतन, बकाया राशि, मारपीट, शिक्षा विभाग, आपदा विभाग, पीएचईडी एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम समनपुर बद्दो निवासी बसंत राम द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मेरा आर्थिक स्थिति खराब है तथा मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम कंशोपुर निवासी अशोक कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।
कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम अगनूर निवासी रवि रंजन द्वारा बताया गया कि मेरे घर के आगे नहर चाट है जिसपर से हमलोग आते-जाते है। उस रास्ते को नन्हे यादव के साथ अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट