कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र में बुधवार दोपहर से मूसलाधार बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिला है जो गुरुवार को भी बारिश रह रह के जारी रहा तो वहीं इस बारिश का सीधा लाभ किसानों को मिला है। किसानों के अनुसार यह बारिश धान के पौधे के लिए अमृत के समान है। इस वर्ष जुलाई में कम बारिश होने के कारण किसान अपने खेतों में पंपिंग सेट चलाकर पटवन किया था।
उसके बावजूद भी धान के पौधे को नमी नहीं मिल रहा था, लेकिन बुधवार से कुर्था प्रखंड क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है। जिससे किसानों के चेहरे एक बार फिर खिल उठा है। किसान बारा गांव निवासी रामाधार शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, अजय शर्मा नरही गांव निवासी संजीत कुमार,शंकर शर्मा दरहेटा गांव निवासी संजय कुमार,गिरजेश कुमार व शाहोपुर गांव निवासी जितेन्द्र शर्मा, केन्दारचक गांव निवासी राकेश कुमार शैलेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इस बारिश से फसल उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी।
किसानों ने बताया कि धान के पौधे में गाभा छोड़ने तक अधिक नमी की जरूरत होती है। अगर इस वक्त बारिश नहीं होगी तो धान के खेत में घास अधिक हो जाएगा और धान के पौधे को विकसित नहीं होने देगा। इसलिए धान के पौधों में गाभा निकलने तक खेतों में दो इंच पानी होना जरूरी है।
वहीं अब रोपाई की रफ्तार भी तेजी से बढ़ेगी क्योंकि पूर्व में जो भी रोपनी का कार्य हुआ है वह समरसेबल मोर्टर एवं पम्पसेट के माध्यम से हुआ है जिसमें सभी किसान सक्षम नहीं थे। इस कारण कुर्था प्रखंड क्षेत्र में मात्र 40 फीसदी ही रोपनी अब तक हुई है।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट