लाइसेंसी शस्त्रों का किया जा रहा सत्यापन
कुर्था,अरवल। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर कुर्था थाना में लाइसेंसी हथियारों के भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसी आलोक में शनिवार को कुर्था थानाक्षेत्र के बारा गांव निवासी जदयू प्रदेश सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा ने भी कुर्था थाने में जाकर अपने लाइसेंसी शस्त्र का सत्यापन कराया। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कुर्था थाना में शनिवार को 8 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक अनुज्ञप्ति धारक के लिए शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। जिसके लिए अनुज्ञप्ति धारको को फोन कॉल्स एवं नोटिस भेजा गया था। जिसमे गुरुवार को तीन एवं शुक्रवार को दस एवं शनिवार को आठ लोगों ने उपस्थित होकर शस्त्रों का सत्यापन कराया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को देखते हुए लाइसेंसी हथियार रखने वाले लाइसेंस धारी का सत्यापन कार्य शुरू किया गया है।
पटना में जन विश्वास महारैली को सफलता के लिए भाकपा – माले ने किया कुर्था में प्रचार
कुर्था,अरवल। महागठबंधन के आहवाहन पर 3 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में होने वाली महारैली के सफलता को लेकर शनिवार को कुर्था प्रखंड क्षेत्र में भाकपा – माले ने सघन प्रचार अभियान चलाया। जिसमें इब्राहिमपुर, मोतेपुर, कुर्था, निघमा, मानिकपुर, राजेपुर आदि गाँवो में प्रचार कर सभा की। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति की सदस्य कॉ. रविंद्र यादव ने कहा की बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान खतरा में है, केंद्र की मोदी सरकार ने संविधान को बदल कर मनोस्मृति लागू करना चाहती है।
जो कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा, लोकतंत्र में बोलने की जो आजादी है, उस पर रोक लगा दी है, सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ जो कोई बोलेगा उसको ईडी – सीडी -और सी.बी.आई के द्वारा जेल में डाल दिया जायेगा। इसलिए लोकतंत्र – और – संविधान को बचाने के लिए 3 मार्च को पटना चलें। इनौस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कॉ. शाह शाद ने कहा कि लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करना आज जरूरी हो गया है, मोदी जी ने मंदिर और मस्जिद के नाम पर लोगो में नफरत फैला कर दंगा करा रही है,और जनता के असली मुद्दे से भटका रही है।
सभी जगह सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने किया,तथा कहा कि भाजपा चाहे जितनी भी साजिशे कर ले उसकी कार्पोरेटप्रस्त, दमनात्मक एवं सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ देश की व्यापक जनता उठ खड़ी हो गई है,आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश की जनता मोदी सरकार को शिकस्त देगी, और दिल्ली की गद्दी से उतार फेंकेगी। संविधान और लोकतंत्र को बचाने तथा तानाशाही को मिटाने के लिए नेओता देनें आयें है, की 3 मार्च को पटना जरूर चलें। सभा को किसान नेता कॉ. राजेश्वरी यादव, ईनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड शाह शाद जिला परिषद सदस्य कॉ.महेश यादव, कॉ.शोएब आलम,ईनौस नेता कॉ.नीतीश कुमार, सत्येंद्र दास, कारु मांझी,बबलू सिद्दिकी,कौशल,ऋषि आदि साथियों ने संबोधित किया।
धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर व्यक्ति के खाते से उड़ा डाले 70 हजार रुपये
कुर्था,अरवल। कुर्था में शुक्रवार को पीएनबी एटीएम से पैसे निकालने गए व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 70 हजार रुपये निकालने का मामला समाने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र के बहवलपुर गांव निवासी अमरेन्द्र कुमार पैसों की जरूरत होने के चलते वह कुर्था बाजार नसीम मार्केट स्थित पीएनबी के एटीएम पर पैसे निकालने गया था।
जब वह पैसे निकाल रहा था उसी दौरान 2 शातिर पहले से पैसे निकाल रहे थे तथा वहीं पर पैसा गिन रहे थे जब अमरेन्द्र पैसा निकालने लगा तो उसमें एक ब्यक्ति ने उलझा कर पैसे निकालते समय उसका पिन कोड नोट कर लिया। उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया जिसके बाद उक्त लोगों ने मदद करने की आड़ में बड़ी चलाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। जब अमरेन्द्र कुमार वहाँ से चला गया तो थोड़ी देर बाद उसके खाते से तीन या चार ट्रांजेक्शन हुई और उसके खाते से कुल 70 हजार रुपए कट गए।
जैसे ही अमरेन्द्र कुमार को मैसेज आया तत्काल समझ गया कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है। तबतक उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूँ दूसरे दिन शनिवार को सुबह भी खाते में बचे चौदह सौ रुपये निकाल ली गई। तब जाकर किसी निकट संबंधी के बताने पर बिहार अपराध इकाई साईबर सेल के 1930 नंबर पर फोन कर अपने खाते को बंद करवाया।
जिले के मानिकपुर एवं शहरतेलपा ओपी को मिली थाने की दर्जा
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना अंतर्गत मानिकपुर ओपी एवं करपी थाना अंतर्गत शहरतेलपा ओपी को थाने में अपग्रेड करने की स्वीकृति दिया गया है। इसको लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद ओपी क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी मोहम्मद इकबाल अंसारी, मुखिया अशोक चौधरी, पंचायत समिति सदस्य गणेश यादव मानिकपुर बाजार निवासी मनोज कुमार अकेला, राहुल कुमार, सुजीत कुमार पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार, निघवां पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश सहित कई लोगों ने हर्ष ब्यक्त किया है।
गया जिला एवं अरवल जिला के सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित मानिकपुर ओपी एवं औरंगाबाद जिला एवं अरवल जिला के सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित शहरतेलपा ओपी को थाना की दर्जा मिलने के बाद पहले से ज्यादा संसाधन मिलेगा तथा अतिरिक्त पुलिस अवर निरीक्षक एवं पुलिस बल की तैनाती होगी जिससे केस अनुसंधान गश्ती वगैरह के कारण आम लोग बेहतर सुरक्षा महसूस कर सकेंगे।
गौरतलब हो कि अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने, विधि व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा हेतु दोनों ओपी को थाना के रूप में उत्क्रमित करने की स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में दोनों ओपी अपने पैतृक थाना के अंतर्गत कार्य कर रहे है। जिसके कारण ओपी स्थाई एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने में असमर्थ होती हैं। जिसके कारण मानिकपुर ओपी की प्राथमिकी उनके पैतृक थाना कुर्था में दर्ज होती है। वहीं शहरतेलपा ओपी की प्राथमिकी करपी थाने में दर्ज होती है।
वहीं ओपी क्षेत्र में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर पैतृक थाना से दूरी होने के कारण उसे क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को पहुंचने में काफी समय लग जाता है। जिसके कारण अपराधियों पर अंकुश रखने एवं अपराध नियंत्रण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अपराधियों एवं अपराध पर नियंत्रण, विधि व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से ओपी को स्थाई एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए थाना के रूप में अपग्रेड किया गया है।
भाजपा मंडल के द्वारा लाभार्थी जनसंपर्क अभियान कार्यशाला को लेकर किया गया बैठक
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मोतेपुर बाजार में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में लाभार्थी जनसंपर्क अभियान को लेकर शनिवार को बैठक की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामविनय शर्मा शामिल हुए। इस बैठक में मंडल अध्यक्ष द्वारा मंडल के पदाधिकारी शक्ति केंद्र प्रभारी तथा बूथ अध्यक्षों को 24 फरवरी से चलने वाले लाभार्थी जनसंपर्क अभियान के तहत जिम्मेदारी सौंपी गई। तथा साफ निर्देश दिया गया कि किसी भी स्थिति में हमलोग सभी बूथों पर कम से कम 370 वोट लाने का लक्ष्य रखना है।
तभी बिहार में 40 में 40 लोकसभा सीट जीत पाएंगे। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा लाभार्थी जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से मिलेंगे। इस संबंध में मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि लाभार्थी जनसंपर्क अभियान की रूप रेखा को तैयार करते हुए कार्यकर्ताओं को तमाम मूल मंत्र दिए गए तथा नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे।
जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बिंदुवार अवगत कराया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री रामाशीष दास,कुर्था विधानसभा विस्तारक रवि चंद्रवंशी,वरिष्ठ नेता रामसिंहासन सिंह,डॉ नंदकिशोर प्रसाद,जसी प्रसाद,मंडल महामंत्री संजय कुमार,आशुतोष पांडेय,लाल बहादुर सिंह सहित सभी शक्ति केंद्र प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहें।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट