अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव एवं पुलिस अधीक्षक अरवल, डॉ० इनामुल हक मेंगनू द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित मिशन शक्ति के तहत संचालित वन स्टॉप सेंटर कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संधारित पंजी और संचिकाओं की जांच की गई। इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रशासक व परामर्शी से ओएससी में संचालित वादों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केन्द्र प्रशासक को निर्देश देते हुए कार्यालय में फाइलों के सुव्यवस्थित संधारण एवं स्वच्छता बनाये रखने पर बल दिया।
इस दौरान केन्द्र प्रशासक द्वारा बताया गया कि बरसात के दिनों में पहुंच पथ का रास्ता कच्ची होने के कारण आवागवन में दिक्कतें होती है. जिसपर जिलाधिकारी ने तुरंत वन स्टॉप सेंटर में पहुँच पथ को पक्कीकरण हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस बाबत जिला प्रोगाम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम रचना सिन्हा ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान है, जहां उन्हें संकट की घड़ी में एक ही छत के नीचे समस्त आवश्यक सेवाएं मिलती हैं।
इसी दौरान दिव्यांग व्यक्ति जमीनी विवाद को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुँचे थे। जैसे ही जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली, स्वयं बाहर आए और उसकी समस्या का संज्ञान लिया और दिव्यांगजन व्यक्ति का आश्वासन दिया गया कि मामले की त्वरित जांच कर शीघ्र ही न्यायपूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी, दिलीप कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, रचना सिन्हा, महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक विनय प्रताप, ओएससी केंद्र प्रशासक शिम्पू कुमारी, परामर्शी प्रिया कुमारी, केस वर्कर मनोरमा कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट