अरवल- जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा 16 जून को बंशी प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। मालूम हो जिला पदाधिकारी के जनता दरबार एवं अन्य माध्यमों से सूचना उपलब्ध कराई गई थी कि प्रखण्ड कार्यालय सोनभद्र बंशी सूर्यपुर में पदाधिकारी एवं कर्मी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हैं।
इस कारण आमलोगों का कार्य ससमय नहीं हो पाता एवं उन्हें कठिनाइयाँ झेलनी पड़ती है। जिला पदाधिकारी मामले को गंभिरता से लेते हुए 16 जून, को 10:30 बजे अप० में सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखण्ड पहुँच गये एवं सभी कार्यालयों का स्वयं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कई पदाधिकारी, कर्मी अपने कार्यालय से अनुपस्थित मिले।
जिला पदाधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का वेतन, मानदेय अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिलान्तर्गत सभी कार्यालय प्रधान को निदेशित किया गया कि बॉयोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही पदाधिकारियों, कर्मियों का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट