अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा 20 अगस्त को मनाई जाने वाली जिला स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उनके द्वारा स्थापना दिवस के दिन आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर सभी पदाधिकारियों से चर्चा की गई एवं योजना बनाए गए। उनके द्वारा निदेशित किया गया कि जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाए एवं सभी से अनुरोध किया गया कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ एवं साफ रखें।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि प्रखण्डों में स्कूली बच्चों के साथ प्रभातफेरी का आयोजन किया जाए। आँगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों एवं बच्चों का रंगोली कार्यक्रम तथा चित्रकला प्रतियोगिता कराया जाए। इस दौरान उनके द्वारा अरवल जिले के उत्थान एवं विकास के लिए बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित करने की बात भी की गई।
उनके द्वारा बताया गया कि दोपहर में कवि सम्मेलन किया जायेगा तदोपरांत संध्या 4 बजे से मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि 20 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रमों के लिए योजना अंतर्गत समूह बनायें जिससे कि सभी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन ठीक ढंग से किया जा सके। मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नाजारत उप समाहर्ता के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट