अरवल –जिला पदाधिकारी, अच्वल अमृषा बैंस के द्वारा प्रखंड कार्यालय, कुर्था में सभी पैक्स अध्यक्षों एवं सभी पंचायतों के मुखिया के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओ की जानकारी प्राप्त करना, तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए नए सुझावों के आलोक में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा। बैठक के दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा इन सनी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा उनके तत्काल एवं प्रभावी समाधान हेतु संबधित विभागों के पदाभिकारिगो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जनहित से जुड़ी समस्याओं का निष्पादन समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग रो सुनिश्चित करें। बैठक के क्रम में धान अधिप्राप्ति कार्य में प्रगति लाने के उद्देश्य से सभी पैक्स अध्यक्षों एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से धान खरीद की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा किसानों से धान की निर्वाध खरीद, पारदर्शिता बनाए रखने निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा किसानों को सम्य पर भुगतान कराने के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त, लंबित अनापत्ति प्रमाण-पत्र के कारण विकास कार्यों में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा अचलाधिकारी को लंबित एनओसी का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्य करने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने, तथा आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन को सतत सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, जिता कार्यक्रम पदाधिकारी माला कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी आकांक्षा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट