अरवल : महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व निर्देशानुसार आन्दोलनरत बीपीएसी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, लगातार हो रहे पेपर लीक, शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में पेपर लीक को लेकर भय एवं 70वीं बीपीएसी परीक्षा रद्द करने को लेकर और तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा सृजित 3•50 लाख पदों पर वेकैंसी निकालने के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया इस दौरान ब्लॉक प्रांगण से आक्रोश मार्च निकालकर भगत सिंह चौक पर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। युवा राजद जिलाध्यक्ष ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि युवा छात्र इकाई महागठबंधन हमेशा छात्रों के मुद्दे पर खड़ा रहेगी।
आन्दोलनरत छात्रों पर किए गए लाठी चार्ज के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई, बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग राज्य सरकार से की गई है कार्यक्रम में युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, छात्र राजद जिला प्रभारी रवीं रंजन, इंकलाबी नोजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष शाह शाद , पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह प्रदेश महासचिव छात्र राजद श्लोक कुमार,आइसा जिला सचिव शाह फराज,सबा करीम(प्रधान महासचिव युवा राजद), दीपू रंजन, अभय यादव, सिंटू वर्मा,अमन कुमार, उमेश पासवान, नूर आलम, पवन कुशवाहा, अमरेश कुमार, बबलू कुमार, मिथलेश यादव, सोनू निगम, विकाश कुमार,अंकु कुमार, सहेंद्र कुमार, दयानंद यादव, नीतीश कुमार, अरविंद कुमार और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट