अरवल – पायस मिशन स्कूल में बच्चों के द्वारा दशहरा पर्व को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान छात्राओं के द्वारा मां दुर्गा के नौ स्वरूप को प्रदर्शित किया गया इस अवसर पर नवदुर्गा के शक्तियों को प्रदर्शित करते हुए महिषासुर राक्षस वध का छात्र-छात्राओं द्वारा मंचन भी किया गया बच्चों ने मंचन के लिए विभिन्न प्रकार के स्वरूपों को धारण किया छात्राओं ने यह गिरी नंदिनी के बोल पर एक नृत्य प्रस्तुत किया वही बाल वाटिका में भी छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार तरीके से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रदर्शन किया।
विद्यालय की प्रचार दिया सोनू मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं की दशहरा पर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है साथ ही हमें यह भी बताती है की बुराई चाहे कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो उसका अंत निश्चित है इस अवसर पर विद्यालय के साहिदेशक अशोक कुमार प्राचार्य सोनम मिश्रा कोऑर्डिनेटर प्रेम राजवंश कल टीचर कविता शर्मा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट