अरवल – बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बाबजूद कारोबारी हुए शराबी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला अरवल से है जहाँ, कलेर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में कलेर थाना सशस्त्र बल ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर भरी मात्रा में शराब जब्त किया है। जांच के दौरान एक 12 चक्का ट्रक जिसका (HR67B 7382) जब्त किया है। साथ ही चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों हरियाणा का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि 139 पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक 12 चक्का ट्रक को रोकने का इशारा किया लेकिन वो तेजी से भागने लगा। जिसके बाद पुलिस बल द्वारा पीछा कर अमिर बिगहा के सामने पकड़ लिया गया। पकड़ाये ट्रक का पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी ली गयी। तो ट्रक में खाद के बोरा के नीचे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया। ट्रक से रॉयल ग्रीन क्लासिक 750 एमएल ब्लेंडेड व्हिस्की 1356 बोतल 1133.250 ली रॉयल ग्रीन क्लासिक: 375 मि.ली 71 कार्टून 1704 बोतल 639 ली मिश्रित व्हिस्की रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडेड व्हिस्की 180 मि.ली 89 कार्टून 4272 बोतल 768.960 जब्त कर ली गई।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट