अरवल -भाकपा माले कार्यालय में स्थानीय विधायक महानंद सिंह, भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, भाकपा जिला सचिव अरुण कुमार, दीना सिंह भाकपा माले प्रखंड सचिव महेन्द्र प्रसाद के द्वारा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि कल 03 सितम्बर 2024 को अरवल सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के पास सुधा डेयरी के लिए बन रहे भवन को जिला पदाधिकारी के आदेश पर बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया यह दुर्भागपुर्ण है।
सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के प्रति बढ़वा दे रही है लेकीन यहां के डीएम सरकार से उपर उठी हुई है। 02 सितम्बर 24 को डीएम ऑफिस से दो किलो मीटर के दुरी पर 12बजे दिन में 12 वर्ष के बच्चा आहार में डूब जाता है। इसकी ख़बर मिलने पर भी प्रशासन के लोग नहीं पहुंचते हैं। बड़ी मस्कत के बाद ग्रामीण पानी से खोज निकालते हैं।लेकिन सीएम के काफिले के लिए पूरे जिला प्रशासन लगा रहा।
वहीं भाकपा माले के कार्यालय के पास बंशी अंचला अधिकारी और जिला के वरीय पदाधिकारी जिले के जल एवं स्वच्छता पदाधिकारी को ड्यूटी लगाया गया था, लेकिन ग्रामीण एव पीड़ित परिवार से छः घंटे तक प्रशासन के लोग मिले ही नहीं। जबकि मुखमंत्री का कार्यक्रम दूसरे जिले में था फिर भी पदाधिकारी इस और ध्यान नहीं दिया ये तो जनता का अधिकारो का हनन है। अरवल जिले में बिजली भी एक सप्ताह से नियमित रूप से आपूर्ति नहीं की जा रही है बिजली की कटौती भारी पैमाने पर किया जा रहा है। अतौलह ग्रिड में एक सप्ताह से खराबी आई हुई है लेकीन विधुत प्रशासन कान में तेल डालकर सोए हुए है।
सोन नदी से बालू का उठाव में भारी अनियमता के बावजूद भी यहा के जिला प्रशासन की नजर नहीं जा रही है मोटे रकम लेकर बालू का कारोबार चालू है। खनन के पैसे से 20 प्रतिसत राशि खनन इलाके में खर्च करना होता है जबकि सोनटतीय इलाके में पेय जल की संकट गहराने लगी है। इसके निराकरण के लिए राशि का उपयोग कर लोगों को पानी उपलब्ध करने का प्रावधान है लेकिन इसमें भी कोताही बरती जा रही है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट