कलेर,अरवल – बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई अरवल के जिला सचिव के पद पर राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह प्रधानाध्यापक +2 उच्च विद्यालय वलिदाद को निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त हो गया है। इसको लेकर विद्यालय परिवार की ओर से सोमवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसके पूर्व विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार के द्वारा माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
आयोजित समारोह में शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहा की ज्ञान की मशाल एवं संवाहक क्रांति के अग्रदूत प्रधानाध्यापक शिक्षक शिक्षकों एवं समाज के लिए धरोहर है। संस्कृति समाज की स्थापना में उनकी महती भूमिका है। ऐसे ही शिक्षक समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा की उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।वे बच्चों के सर्वांगीण विकास के अलावे अन्य विभागीय गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर उतारने में भी माहिर है। साथ ही इनका पूरा जीवन विद्यार्थियों के लिए समर्पित रहा है।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगे के जीवन भी शिक्षक समाज के लिए समर्पित रहेगा।अपने शिक्षक समाज तथा विद्यार्थियों को मंदिर की देवता समझकर उन्हें पूजा अर्चना करने में लगे रहते हैं। पुजारी का समर्पण ही मंदिर को महान बनाता है। साथ ही साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया गया।समारोह में कमरुद्दीन शमसी,वर्षा रानी, ममता कुमारी, मशकुर अहमद, बबली स्वराज, शशि भूषण कुमार, रीता कुमारी, शाहिना खातून, मोना कुमारी, प्रियंका भारती, वीर बहादुर कुमार, नफीस आलम, अरविंद कुमार दुबे, गुरदास सहित सभी छात्र/छात्राये शामिल थे।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट