अरवल- जिला अंतर्गत 05 परीक्षा केन्द्रों फतेहपुर सण्डा महाविद्यालय अरवल, +2 उच्च विद्यालय उमेराबाद अरवल, जी.ए. उच्च विद्यालय अरवल, बालिका उच्च विद्यालय अरवल एवं एस.एस.एस.जी.एस. कॉलेज अरवल पर केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तहत बिहार पुलिस में “सिपाही के रिक्त पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा पूर्णतः स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया गया। आज की परीक्षा में 2966 परीक्षार्थी के विरुद्ध 2209 परीक्षार्थी शामिल हुए।
जिला पदाधिकारी द्वारा दण्डाधिकारियों को बारंबार स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु कई माध्यमों से निदेश दिया गया। निदेशों के आलोक में परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी अपने कर्तव्य पर निष्ठापूर्वक तैनात रहे। फलस्वरूप किसी प्रकार की कदाचार की सूचना किसी भी केन्द्र से प्राप्त नहीं हुई है।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट