कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित मोतेपुर बाजार में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के मौके पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां दोपहर में कृष्ण लीला झांकी एवं रात्रि में दुगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कुर्था उतरी भाग एक के जिलापार्षद रंजन कुमार यादव एवं इब्राहिमपुर मुखिया प्रतिनिधि सर्वेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित और फीता काट कर किया गया है। उद्घाटन के बाद आए हुए अतिथियों को आयोजक अमरेश कुमार के द्वारा पूजा कमिटी मोतीपुर बांध की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रंजन कुमार यादव एवं सर्वेश कुमार ने कहा कि यह पावन दिन है, जब भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था, पापियों का नाश करने के लिए। उनके जन्म लेने मात्र से ही पापियों का नाश होने लगा। बचपन काल से कुछ इस तरह से राक्षसों का वध किया और अपने नटखट अदा से सभी के चहेते बन गए।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा राधे कृष्ण, शंकर पार्वती सहित अन्य रूप धारण कर एक से बढ़कर एक बेहतर झांकी की प्रस्तुति दिखाई गई। जहां भगवान का अवतार लेने पर खूब तालियां बजी इसे देख वहां मौजूद दर्शक झूम उठे। महोत्सव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक जमा हुए थे। जैसे जैसे रात ढलती गई और कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते गए वैसे श्रोताओं व दर्शकों की भीड़ बढ़ती चली गई। वहीं मंडली के व्यास सृजानंद पांडेय और मुस्कान यादव के द्वारा गीत संगीत के माध्यम से जबरदस्त मुकाबला होने पर श्रोता झूम उठे।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट