करपी,अरवल : जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि व समाजसेवी सुधीर शर्मा ने तेरा गांव में जाकर पलवी,पम्मी एवम हर्ष राज के स्वजनो से मिलकर सांत्वना दिया। उन्होंने बताया की यह घटना बहुत ही हृदय विदारक घटना है। इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने सरकारी नियमानुसार अविलंब सहायता उपलब्ध करवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।यह घटना सड़क निर्माण के पश्चात पूल पर दोनो किनारे आधे अधूरे रेलिंग होने के कारण घटी है। उन्होंने दोषी लोगो के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है।
उन्होंने बताया की पीड़ित पंकज कुमार निर्धन परिवार थे। खुद पटना में रह कर प्राइवेट नौकरी करते थे। तथा इनकी पत्नी बाल बच्चो को पढ़ाने के लिए जहानाबाद में गौलक्षमी में किराए की मकान में रहा करती थी। पूरा परिवार रक्षा बंधन के अवसर पर गांव आए थे। रक्षा बंधन के पश्चात टोयोटा गाड़ी से पूरा परिवार जहानाबाद जा रहे थे की बंदोपुर नाला पर बने पूल के पास टोयोटा नाला में चली गई। इन्हे एवम इनकी पत्नी को तो पास के खेत में कर रहे लोगो ने बचा लिया। लेकिन इनके तीनो बच्चे नाला में डूब गए। सांत्वना देने वाली में पैक्स अध्यक्ष नीतीश पटेल,सुनील पटेल,पिंकू पटेल,शशिभूषण पटेल समेत अन्य लोग शामिल थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट