निर्वाचन कार्य में जुड़े वाहन मालिक 27 अगस्त तक जमा करें लॉगबुक – जिला परिवहन पदाधिकारी
अरवल -लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर अधिग्रहित की गई वाहनों का भाड़ा ,मुआवजा भुगतान हेतु लोंगबुक की आवश्यकता है। कुल 75 वाहन मालिको को लॉगबुक जमा करने हेतु 25.जुलाई को नोटिस दिया गया था जिसमें से कुछ लॉगबुक कार्यालय को जमा किया गया। शेष 41 लॉगबुक परिवहन कार्यालय अरवल में जमा करने हेतु संबंधित वाहन मालिको को पुनः 16अगस्त को नोटिस दिया गया है। साथ ही जिला परिवहन कार्यालय द्वारा बार-बार दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया जा रहा है परन्तु वाहन मालिकों द्वारा अभी तक लॉगबुक जमा नहीं किया गया है।
जिसके कारण भाड़ा ,मुआवजा भुगतान शत-प्रतिशत नही हो सका है। विदित हो कि जारी द्वितीय नोटिस में 27अगस्त तक लॉगबुक जमा करने के लिए निदेशित किया गया है। निर्धारित तिथि तक लॉगबुक जमा नही करने की स्थिति में अधिग्रहित वाहनों का मुआवजा भुगतान में विलम्ब की सारी जवाबदेही संबधित वाहन मालिकों ,चालकों की होगी तथा मुआवजा, भुगतान का दावा भविष्य में स्वीकार नही होगा।
नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाते हुए करे जागरूक – जिलापदधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निदेश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। परिवहन विभाग, अरवल के पदाधिकारियों द्वारा वाहनों की विशेष जाँच की गई। जिसमें मुख्यतः हेलमेट, चालक अनुज्ञप्ति, प्रदुषण एवं परमिट आदि का जाँच किया गया।
जाँचोपरान्त परिवहन टीम द्वारा 07 (सात) ई-रिक्शा एवं 06 (छ) मोटरसाईकिल चालकों से मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 41000/- (इकतालीस हजार) रूपये मात्र राशि का राजस्व वसूली की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी वाहन चालक मोटरयान अधिनियम का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि अनाश्वयक रूप से होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को जागरूक करना सुनिश्चित करें।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर पदाधिकारियों के साथ किया गया ससमीक्षात्मक बैठक
अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पूनरीक्षण कार्यक्रम-025 के पूर्व की गतिविधियों को लेकर जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य किया जाए एवं मृत व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से हटाया जाए।
इसके साथ ही उनके द्वारा अगामी विधानसभा चुनाव-25 की तैयारी के क्रम में निदेशित किया गया कि 1400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों पर एक अलग नया मतदान केन्द्र का प्रस्ताव जौंचोपरांत दिया जाए। प्रस्ताव से पूर्व मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन शतप्रतिशत किया जाए। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षात्मक बैठक में जिलापदधिकारी ने दिया कई आवश्यक दिशा निर्देश ,शौचालय विहीन परिवारों का करे सूची तैयार – जिलापदधिकारी
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 98.6 प्रतिशत आवास को पूर्ण किया जा चुका है।
शेष बचे आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। ग्रामीण आवास सहायता योजना के अंतर्गत बताया गया कि 77.8 प्रतिशत आवास को पूर्ण किया जा चुका है। शेष 222 आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 880 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी है तथा 499 आवास इस योजना अंतर्गत पूर्ण किया जा चुका है। शेष बचे आवासों को जल्द ही पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।
इंदिरा आवास योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 12-13 एवं 15-16 तक 925 लंबित योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत अव्यक-4 के तहत कुल 640 सोख्ता का निर्माण किया जाना है, जिसमें 90 सोख्ता निर्माण किया जा चुका है तथा शेष सोख्ता के निर्माण हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करायें।
जल जीवन हरियाली के युवा पेशेवर को निदेशित किया गया कि सभी योजनाओं की रैंकिंग में सुधार करना सुनिश्चित करें। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कुल लक्ष्य 63 है जिसमें 55 का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं 06 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निमार्ण कार्य जारी है। 02 जगहों पर जमीन को चिन्हित कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण कार्य को शुरू करने हेतु निदेशित किया गया।
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अविलंब अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करेंगे। डीपीएम जीविका को निदेशित किया गया कि डोर-टू-डोर भ्रमण कर शौचालय विहीन परिवारो की सूची बनाकर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट