जल्द से जल्द शेष चपकालों की मर्म की एवं अधिष्ठापन करें- जिला पदाधिकारी
अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के द्वारा समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिले में उच्च तापमान एवं उष्ण लहर (हीट वेव) को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को पेयजल से जुड़े समस्याओं के निराकरण के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अबतक 566 चापाकलों की मरम्मती की जा चुकी है एवं 110 नये चापाकलों का अधिष्ठापन किया जा चुका है।
इस आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जल्द से जल्द शेष चापाकलों की मरम्मती एवं अन्य नये चापाकलों के अधिष्ठापन का कार्य किया जाए जिससे लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग द्वारा सूचित किया गया कि जिले में पेयजल की समस्याओं को दूर करने हेतु वॉटर टैंकर की मदद से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
पेयजल से जुडी किसी भी समस्या के लिए वॉटर कॉन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या 06337229306 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि गर्मी को देखते हुए शहरी क्षेत्र में 23-24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 22-23 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है साथ ही कृषि कार्य हेतु 13 कृषि फीडरों से 08 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इस आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए निदेशित किया गया कि सभी अव्यवस्थित विद्युत तारों को ठीक किया जाए ताकि उनसे होने वाली अगलगी एवं अन्य जानलेवा घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अरवल द्वारा बताया गया कि पेयजल की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 15 वॉटर एटीएम का अधिष्ठापण किया जा चुका है जहाँ पर शीतल पेयजल का प्रबंध किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कुर्था द्वारा सूचित किया गया कि कुर्था नगर पंचायत अंतर्गत 04 स्थलों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान जिले में खेतों की सिंचाई व्यवस्था से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए उच्च नहरों यथा सोन, कुर्था, खगौल के पदाधिकारियों को यथाशीघ्र नहरों में पानी छोड़ने के लिए निदेशित किया गया ताकि जिले के खेतों में बुआई एवं रोपाई का कार्य किया जा सके।
प्रेम प्रसंग का मामला रिश्तो को कर रही है तारतार
करपी,अरवल -रिश्तों को तार तार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है। अपने ही मौसेरी बहन की प्रेम में पागल भाई बने प्रेमी को पुलिस ने सूरत से बरामद कर करपी थाना लाई है ।स्थानीय थाना क्षेत्र के पचकेशर गांव निवासी एक नाबालिग लड़की अपनी मौसी के यहां सूरत गई थी। यहां इसे अपने मौसेरे भाई अनमोल कुमार से प्रेम हो गया। लाक डाउन समाप्त होने के बाद जब वह वापस अपने घर लौटी तो दोनों की बातें मोबाइल फोन से होती रही। दोनों के बीच मोबाइल फोन से प्रेम परवान चढ़ता गया।
इस बीच 12 मई को नाबालिक लड़की किंजर कॉलेज में फॉर्म भरने की बात कह कर घर से गई। लेकिन वापस लौटकर फिर घर नहीं आई। इसके माता जी के द्वारा करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। प्राथमिकी दर्ज होते ही थाना अध्यक्ष उमेश राम ने घर से लापता हुई नाबालिक लड़की को पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया ।मोबाइल फोन से लोकेशन के आधार पर सूरत में होने की पुष्टि होते ही इन्होंने सूरत पुलिस से संपर्क स्थापित किया।
सूरत पुलिस ने जांच के उपरांत दोनों के सूरत में होने की पुष्टि कर दी ।इसके उपरांत करपी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल सूरत गई जहां से दोनों को हिरासत में लेकर करपी थाना पहुंची ।इस मामले में पुलिस के द्वारा अग्रतेर कार्रवाई की जा रही है।
अनियंत्रित कार सोन नहर में पलटी, पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल
कलेर,अरवल -सोन नहर रोड पर बेलसार लॉक के पास मंगलवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलट गई जिसमें कार पर सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुंचा दिया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गिरजा यादव अपने पुत्र रवि कुमार के साथ दाउदनगर से अपने पैतृक गांव सवजपुरा एक श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए गए थे वापस लौटने के क्रम में उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिसमें दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
नहर में कार पलटते ही आसपास के काफी संख्या में लोग नहर रोड पर इकट्ठा हो गए एवं डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर डायल 112 घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल वे घर बनाकर दाउदनगर में रह रहे थे जहां से एक श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए गांव आए हुए थे।
बीच सड़क पर पलटी पिकअप भान, घंटो रहा एन एच जाम
कलेर,अरवल -राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर आमिर बिगहा अंकित धर्म कांटा के समीप मंगलवार को एक पिकअप भान बीच सड़क पर पलट गई। जिससे लगभग 2 घंटों तक एन एच 139 जाम रहा। जाम के कारण दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी मशक्कत के बाद कलेर थाना पुलिस द्वारा पिक भान को सड़क से हटाया गया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ।इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की पिकअप भान धर्म कांटा पर वजन कराने के बाद वापस लौट रहा था तभी वहां बिखरे पड़े बालू के चपेट में आकर बीच सड़क पर पलट गई।
हालांकि इस घटना में जान माल की कोई क्षती नहीं हुई किंतु गाड़ी पलटते ही चालक वाहन छोड़कर वहां से भाग गया। जैसे ही गाड़ी बीच सड़क पर पलटी दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। भीषण गर्मी में यात्री वहां पर सवार यात्री जाम से कराहने लगे। लोग जहां-तहां गाड़ी से उतरकर प्यास बुझाने के लिए होटल एवं चापाकल की ओर दौड़ पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही कलेर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को सड़क पर हटाने का उपाय ढूंढने लगी। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को सड़क से हटाया गया जिससे सड़क पर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सका।वाहन पलटने का कारण लोग कांटा पर जमा बालू का ढेर बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पिकअप वाहन को जब्त कर थाना ले आई है। वही पिकअप वाहन के मालिक और चालक की तलाश की जा रही है।
उत्साह और आपसी भाईचारे के माहौल में मनाया गया बकरीद का पर्व
अरवल,करपी – करपी एवं वंशी प्रखंडों में मुसलमान भाइयों का महत्वपूर्ण पर्व बकरीद अकीदत के साथ मनाया गया ।बकरीद पर्व को लेकर सुबह से ही काफी उत्साह का माहौल देखा गया। बंसी प्रखंड के मोगलापुर, शेरपुर समेत अन्य गांव में जबकि करपी प्रखंड मुख्यालय के अतिरिक्त वाजिदपुर, पचकेसर ,रोहाई, इमामगंज समेत दर्जनों गांव में मुसलमान भाइयों ने ईदगाह एवं मस्जिदों में जाकर बकरीद की नमाज अता की।
इसके उपरांत एक दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला चालू हुआ। कुर्बानी की गई ।पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सभी स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। जिसके परिणाम स्वरुप पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। एवं वंशी प्रखंडों में मुसलमान भाइयों का महत्वपूर्ण पर्व बकरीद अकीदत के साथ मनाया गया। बकरीद पर्व को लेकर सुबह से ही काफी उत्साह का माहौल देखा गया।
बंसी प्रखंड के मोगलापुर, शेरपुर समेत अन्य गांव में जबकि करपी प्रखंड मुख्यालय के अतिरिक्त वाजिदपुर, पचकेसर ,रोहाई, इमामगंज समेत दर्जनों गांव में मुसलमान भाइयों ने ईदगाह एवं मस्जिदों में जाकर बकरीद की नमाज अता की। इसके उपरांत एक दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला चालू हुआ। कुर्बानी की गई ।पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सभी स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। जिसके परिणाम स्वरुप पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार क रिपोर्ट