अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी फरियाद लिखित आवेदन देकर सुनायी। आयोजित जनता दरबार में 13 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अनियमितता, मापी, दाखिल खारिज, रोजगार, आवास योजना, स्वच्छता, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम भुवापुर निवासी सूर्यकान्ती कुमारी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब हूँ तथा मुझे आवास की सख्त जरूरत है। आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को अविलम्ब जाँच कर निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम किंजर निवासी चन्द्रमोहन सिंह द्वारा बताया गया कि मैंने अपनी जमीन की मापी सरकारी अमीन द्वारा दो बार कराकर पिलर का निर्माण किया, उसके बाद भी विपक्षी द्वारा जमीन पर धारा 144 लगवा दिया गया एवं तंग किया जा रहा है।
धारा 144 हटवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक दण्डाधिकारी एवं अंचलाधिकारी करपी को संयुक्त जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबधित कुल चार मामलों की सुनवाई हुई जिसमें दो का निष्पादन किया गया एवं दो मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट