अरवल – बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के पश्चात बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 के अंतर्गत मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, अरवल तथा जिला अंतर्गत विभिन्न पुलिस थानों द्वारा जब्त किए गए एवं समाहर्त्ता-सह-जिला दण्डाधिकारी, अरवल द्वारा अधिहरित वाहनों की सार्वजनिक नीलामी की जानी है।
इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत अधिहरित ऐसे सभी वाहन, जो वर्तमान में जिला के विभिन्न पुलिस थानों एवं उत्पाद मालखानों में सुरक्षित रखे गए हैं, उनकी नीलामी “जो है, जहाँ है, जैसा है” के आधार पर गठित नीलामी समिति द्वारा की जाएगी। नीलामी की प्रथम तिथि 09 जनवरी2026 को निर्धारित की गई है। उक्त तिथि के पूर्व तक संबंधित वाहन स्वामी, यदि वाहन विमुक्ति हेतु इच्छुक हों, तो विधि शाखा, अरवल / कार्यालय अधीक्षक, मद्यनिषेध, अरवल में स्वयं उपस्थित होकर नियमानुसार आवेदन समर्पित कर सकते हैं।
06 फरवरी 2026, नीलामी से संबंधित विवरण निम्नवत् है, प्रथम नीलामी
नीलामी की तिथि 09.जनवरी 2026, आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी.2026, द्वितीय नीलामी (प्रथम नीलामी के उपरांत शेष बचे वाहन), नीलामी की तिथि 09 फरवरी 2026, आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तृतीय नीलामी (द्वितीय नीलामी के उपरांत शेष बचे वाहन), नीलामी की तिथि 12.मार्च.2026, आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10.मार्च.2026, आवेदन प्राप्त/जमा करने का स्थान, कार्यालय अधीक्षक, मद्यनिषेध, अरवल।
नीलामी का स्थान एवं समय, स्थान समाहरणालय परिसर, अरवल (इन्डोर स्टेडियम), समय संबंधित कार्यालयों में उपलब्ध है। पूर्वाह्न 10 बजे से। नीलामी योग्य वाहनों की विस्तृत सूची इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। नीलामी की समस्त प्रक्रिया बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 (यथा संशोधित) एवं सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराई जाएगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट