अरवल -सुशासन सप्ताह 2025 के अंतर्गत ‘प्रशासन गाँव की ओर’ राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय), भारत सरकार द्वारा 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक ‘सुशासन सप्ताह के अवसर पर देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में राष्ट्रव्यापी अभियान ‘प्रशासन गाँव की ओर 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला पदाधिकारी, अरवल, अमृषा बैस के मार्गदर्शन में जिला अरवल के मुख्यालयों, पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों एवं जन्कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान, सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा शासन को जन-जन तक पहुँचाना है। जिला अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम के तहत 19. दिसंबर पूर्वाह्न 11:00 बजे, पंचायत सरकार भवन परिसर, ग्राम दूना छपरा। 20. दिसंबर, 11 बजे प्रखंड कलेर सकरी मध्य विद्यालय वलिदाद का प्रांगण, पंचायत वलिदाद। 22 दिसंबर पूर्वह 11:00 बजे, प्रखंड करपी, मुरारी पंचायत सरकार भवन, ग्राम अमीनाबाद। 23 दिसंबर समय पूर्वाह्न 11:00 बजे, प्रखंड कुर्था पुस्तकालय भवन ग्राम लारी पंचायत अहमदपुर हरना। 24 दिसंबर समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक प्रखंड सोनभद्र बंशी सूर्यपुर, पंचायत सरकार भवन माली, ग्राम माली, पंचायत माली। शिविरों में लगाए जाने वाले प्रमुख स्टॉल ‘प्रशासन गाँव की ओर’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर वंचित एवं पात्र लाभार्थियों को सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
प्रमुख रूप से निम्नलिखित स्टॉल लगाए जाएंगे
सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ सामाजिक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, निःशक्तता पेंशन योजना आदि का पंजीकरण। बैंकिंग शिविर नए खाते खोलने, वित्तीय समावेशन एवं अन्य बैंकिंग सेवाएँ। मनरेगा जॉब कार्ड पजीकरण एवं मनरेगा से संबंधित सेवाएँ। राशन कार्ड राशन कार्ड से संबंधित शिकायत निवारण एवं सेवाएँ। सात निश्चय-2 एवं अन्य योजनाएँ- नल-जल योजना, कौशल विकास योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का पंजीकरण। स्वास्थ्य शिविर- निःशुल्क दवा वितरण, नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण, रक्त जाँच, आयुष्मान भारत कार्ड एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण।
बाल संरक्षण इकाई बाल संरक्षण से संबंधित पेंशन योजनाएँ एवं अन्य लाभार्थी योजनाएँ। आई०सी०डी०एस० आईसीडीएस से संबंधित सभी लाभार्थी योजनाएँ। इसके अतिरिक्त उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण स्टॉल भी तगाए जाएंगे, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर पर ही पारदर्शिता एवं सुगमता के साथ लाभार्थियों को प्राप्त हो सके। दूना छपरा में प्रथम दिन का आयोजन सफल-इस अभियान के तहत आज दूना छपरा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।
शिविर में उपस्थित लाभार्थियों ने विभिन्न विभागों से संपर्क कर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किए तथा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिला प्रशासन द्वारा मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन करते हुए लाभार्थियों को राहत प्रदान की गई। जिला प्रशासन, अरवल आम नागरिकों से अपील किया है कि निर्धारित तिथियों पर अपने-अपने पंचायत एवं प्रखंड में आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ एवं अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट