अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल अमृषा बैंस के निर्देशानुसार दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के अंतर्गत जीविका, अरवल द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन खजुरी खेल मैदान, पावर ग्रिड के पास, करपी में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था, ताकि 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के योग्य युवक-युवतियों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन जिला पदाधिकारी अमृषा बैस द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उद्घाटन के उपरांत उन्होंने मेले में स्थापित सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और उपस्थित कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, चयन प्रक्रिया तथा रोजगार अवसरों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को घर के समीप ही रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि गुणवत्तापूर्ण रोजगार प्राप्त करने के लिए शिक्षा एवं कौशल विकास अत्यंत आवश्यक है, अतः युवाओं को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। इस रोजगार मेले में 20 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न तकनीकी एवं गैर-तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार से संबंधित अवसर उपलब्ध कराए गए, जिनमें टेक्नीशियन, सेल्स एवं फाइनेंस, एग्जिक्यूटिव, कस्टमर सपोर्ट, वेयरहाउस स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, हेल्थ केयर स्टाफ, कंस्ट्रक्शन वर्कर तथा अन्य सेवाएँ शामिल रहीं।
मेले में कुल 977 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 45 युवाओं को ऑन-द-स्पॉट रोजगार से संबंधित ऑफर लेटर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी माला कुमारी, ओएसडी ऋषिकेश तिवारी, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जीविका समूह की दीदियाँ उपस्थित रहीं। जिला पदाधिकारी ने रोजगार मेला आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाली सभी इकाइयों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी ऐसे अवसर नियमित रूप से उपलब्ध कराने की बात कही।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट