अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, शिवनगर फखरपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक, आवासीय एवं आधारभूत व्यवस्थाओं का व्यापक एवं गहन अवलोकन किया गया तथा विभिन्न बिंदुओं पर विद्यालय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में नामांकित एवं उपस्थित विद्यार्थियों की उपस्थिति का सत्यापन किया गया।
जिला पदाधिकारी ने कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए शिक्षण कार्य की अद्यतन स्थिति, कक्षा संचालन की नियमितता और विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति का अवलोकन किया। साथ ही विषयवार प्रगति रजिस्टर, शैक्षणिक सामग्री एवं अन्य अभिलेखों की भी समीक्षा की गई और शिक्षण की गुणवत्ता में निरंतर सुधार पर बल दिया गया। विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति की जाँच की गई तथा उपस्थिति में पाए गए किसी भी प्रकार की अनियमितता पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकें, उनकी गुणवत्ता और विद्यार्थियों द्वारा उपयोग की स्थिति की भी जाँच की गई। पुस्तक सामग्री के अद्यतन एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने आवासीय परिसर, छात्रावास, भोजनालय, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तृत निरीक्षण किया। छात्रावास में उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता, मेन्यू अनुपालन, भोजन पंजी एवं स्टॉक रजिस्टर का मिलान कर पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
उक्त निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी माला कुमारी, डीपीओ, शिक्षा विभाग नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अरवल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विद्यालय की आवश्यकताओं एवं लंबित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें। निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय ग्रामीण प्रतिभाओं के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण केंद्र है, अतः विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित वातावरण और सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट