अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) द्वारा अरवल प्रखंड के फखरपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक एवं आवासीय व्यवस्थाओं का विस्तृत अवलोकन किया गया तथा सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन किया गया तथा अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। छात्राओं की उपस्थिति एवं कक्षाओं में संचालित शिक्षण कार्य की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी ने विषयवार प्रगति रजिस्टर, शिक्षण सामग्री तथा छात्राओं की शैक्षणिक उपलब्धियों का अवलोकन करते हुए शिक्षण की गुणवत्ता में निरंतर सुधार पर बल दिया। पुस्तकालय और कक्षाओं में उपलब्ध पाठ्य-पुस्तकों एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता की जाँच की गई। जहाँ सामग्री की कमी पाई गई, वहाँ शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। आवासीय परिसर, शौचालय, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था तथा छात्राओं के रहने की अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी ने छात्रावास में तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता और मेन्यू की अनुपालना की जाँच की तथा पारदर्शिता बनाए रखने हेतु भोजन पंजी एवं स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया। जिला पदाधिकारी ने विद्यालय में स्वच्छता, सुरक्षा, नियमित मॉनिटरिंग, शैक्षणिक गतिविधियों के सुदृढ़ संचालन तथा छात्राओं के समग्र विकास हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जैसी संस्थाएँ ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए इन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट