अरवल – उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के तहत संचालित सभी विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों से योजनाओं की प्रगति, वर्तमान स्थिति तथा आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाइयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के क्रम में सर्वप्रथम समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आईसीडीएस निदेशालय द्वारा संचालित आंगनबाडी केंद्रों के निरीक्षण, टीएचआर वितरण, एफआरएस की स्थिति तथा आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की नियुक्ति से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई। संबंधित सभी बिंदुओं पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। इस संबंध में सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी अरवल अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कक्षाओं में छात्रों की उपस्थित्ति, ड्रॉपआउट दर को कम करने, पाठ्य पुस्तकों के वितरण की अद्यतन स्थिति तथा ज्ञानदीप पोर्टल पर नामांकन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी को इन सभी बिंदुओं पर प्राथमिकत्ता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। कृषि विभाग की समीक्षा में गेहूं दलहन तथा तिलहन बीजों के वितरण, उर्वरक की उपलब्धता, कृषि यंत्रीकरण योजना के कार्यान्वयन तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अद्यतन निष्पादन की स्थिति पर चर्चा की गई। भूमि संरक्षण कार्यक्रम के तहत चेकडैम निर्माण, किसानों को प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को बीज वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग के तहत गायों के विकास, दुग्ध उत्पादन और इससे संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई तथा जिला गव्य विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। नगर परिषद अरवल की समीक्षा के दौरान सात निश्चय एवं सात निश्चय-2 के अंतर्गत हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना तथा शहरी आवास योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल को इन योजनाओं के कार्यान्वयन में गति लाने का निर्देश दिया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पीडीएस के तहत खाद्यान्न वितरण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी लाभुकों तक समय पर पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न पहुंच सके। पंचायत विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण सोलर लाइट योजना, 15वीं वित्त और 6वीं वित्त के अंतर्गत व्यय की स्थिति की समीक्षा करते हुए अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना तथा पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की गई। प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) की समीक्षा की गई तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित आवासों के शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में यह निर्देश दिया गया कि सभी पात्र लाभुकों को समय पर पेंशन का लाभ प्राप्त हो सके। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना की समीक्षा करते हुए बैटरी चालित ट्राइसाइकिल के वितरण, लंबित आवेदनों की स्थिति तथा उनके समयबद्ध निष्पादन पर चर्चा की गई। सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण को निर्देशित किया गया कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक लोकोमोटर दिव्यांगता वाले सभी लाभुकों को इस योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक जांच कर अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाएँ, कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें तथा सभी पात्र लाभुकों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाया जाए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट