अरवल -बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में गठित एफएसटी एवं एसएसटी की टीमों द्वारा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों, सीमावर्ती क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्ती एवं सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इस जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध नकदी, शराब, हथियार, उपहार सामग्री या अन्य प्रलोभनकारी वस्तुओं के प्रवेश को रोकना। निर्वाचन आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखना।एफएसटी एवं एसएसटी टीमों के द्वारा अब तक अनेक वाहनों की जांच की गई है तथा संदिग्ध वस्तुएं पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों एवं राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे निर्वाचन से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन या नियंत्रण कक्ष को दें। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अरवल अभिलाषा शर्मा ने कहीं कि जिला प्रशासन की यह सघन निगरानी अभियान आगे भी निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक लगातार जारी रहेगा, ताकि अरवल जिला में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट