अरवल – जीविका दीदियों की उत्साहपूर्ण मतदाता जागरूकता रैली ‘पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश घर-घर तक पहुँचा ।आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल अभिलाषा शर्मा के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता की लहर अब पूरे जिले में फैल चुकी है। इसी कड़ी में आज जीविका दीदियों द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली अरवल जिला के सेम्भुआ, बेलसार, दिलावरपुर, जयपुर, करपी, चिरारी बिगहा, कुसरे, कुर्था सहित अन्य कई क्षेत्रों में निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में जीविका समूह की महिलाएँ शामिल हुई।
रैली के दौरान जीविका दीदियों ने प्रेरणादायक नारों के माध्यम से मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों, गीतों और नारों के माध्यम से पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना दिया। रैली का प्रमुख उद्देश्य था कि मतदान तिथि 11 नवंबर, 2025 की जानकारी हर मतदाता तक पहुँचाना। समाज के प्रत्येक वर्ग को मतदान के लिए प्रेरित करना। अरवल को शत-प्रतिशत मतदान करने वाला जिला बनाना।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल अभिलाषा शर्मा ने कहीं कि ‘जीविका दीदियों की यह पहल लोकतांत्रिक जागरूकता का सशक्त उदाहरण है। महिलाओं की भागीदारी ने पूरे जिले में मतदान को लेकर उत्साह का वातावरण बना दिया है। प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रहे।” जिला प्रशासन ने जीविका समूहों के इस प्रयास की सराहना करते हुए सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 11 नवंबर, 2025 को मतदान केंद्रों पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट