आहार में डूबने से किसान मजदूर की मौत
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चौरम थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय मजदूर किसान देव कुमार की मौत आहर में डूबने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक खेत पट्टा पर लेकर खेती करता था। मंगलवार की दोपहर बधार में स्थित खेत में लगी धान की फसल में खाद छिटने गया था। खाद छिट लौटने के क्रम में आहर में पैर फिसल गया। तैरना नही जानने एवम आहर में पानी ज्यादा होने के कारण डूबने लगा। डूबते देख खेत में गई महिलाओ ने शोर मचाया। लेकिन वह डूब चुका था। ग्रामीणों के द्वारा काफी प्रयास करने के बाद शव को आहर से निकाला गया। मृतक के स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
समाहरणालय सभागार में शोक सभा का आयो जन
अरवल – कलेर प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) संजीव कुमार वर्मा का पटना से अरवल आने के क्रम में पालीगंज के निकट नहर में सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। दिवंगत वर्मा एक हँसमुख, मिलनसार एवं कार्य के प्रति समर्पित पदाधिकारी थे तथा उन्होंने जिला पदाधिकारी अरवल एवं वरीय पदाधिकारी के निदेश पर निष्ठापूर्वक एवं तत्परता से हमेशा अपने कार्यों का निर्वहन किया।
उनके निधन से पूरा अरवल जिला प्रशासन स्तब्ध एवं मर्माहत है। उनके निधन की दुःखद घटना सुनकर अरवल जिला का 24वाँ स्थापना दिवस समारोह के समस्त कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। विदित हो कि आज सुबह से ही जिला स्थापना दिवस के मद्देनजर कई कार्यक्रम जिला पदाधिकारी के निदेश पर संपन्न किये गये, किन्तु दिवंगत संजीव कुमार वर्मा के निधन पर तत्काल सभी आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द करते हुए जिला सभागार में एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
जिला पदाधिकारी ने उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिवार जनों को धैर्य एवं शक्ति प्रदान हो, ऐसी प्रार्थना की। यह भी आश्वस्त किया कि उनके परिवार को सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधा यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर विधायक अरवल, महानन्द सिंह, पूर्व सांसद जहानाबाद, चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी तथा कर्मी शामिल हुए
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह के नेतृत्व में 24वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड के कैडेटों को बालिका उच्च विद्यालय से इंडोर स्टेडियम, अरवल तक के लिए प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा अरवल के विकास की संकल्पना से संबंधित नारे यथा “एक अरवल नेक अरवल विकास में सर्वश्रेष्ठ अरवल, अरवल के विकास में अपनी जान लगा देंगे, अरवल हमारी शान है- हम सबका अभिमान है” लगाये गये। मौके पर बंदोवस्त पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
बैंक के सामने से बाइक चोरी, मामला दर्ज
कलेर,अरवल –मेहंदीया थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक मेहंदीया के पास से मंगलवार को एक बाइक चोरी कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार करपी थाना क्षेत्र के चौहर चक गांव निवासी सरोज कुमार पिता शंकर पासवान बैंक में खाता खुलवाने के लिए आया था। वह अपना हीरो स्पलेंडर बाइक बाहर खड़ा कर लॉक कर दिया फिर बैंक के अंदर चला गया। बैंक के अंदर कामकाज निपटाने के बाद जब बाहर आया तो वहां से बाइक गायब मिला। अपने स्तर से उसने बाइक की पूरी खोज की किंतु कहीं भी बाइक का अता-पता नहीं चला। अंत में उसने बाइक चोरी की घटना की सूचना थाना को दिया।
सूचना मिलते हैं पुलिस आसपास के सी सी टीवी को खंगालने में जुट गई। वहीं बाईक चोर को पकड़ने के दिशा में करवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में बैंक ग्राहकों ने बताया कि अक्सर यहां बैंक के बाहर से बाईक चोरी हो रही है। बैंक के बाहर बाइक पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग जहां तहां बाईक खड़ा कर बैंक का काम करने बैंक के अंदर जाते हैं तभी बाईकचोर गिरोह के लोग डुप्लीकेट चाभी का इस्तेमाल कर बाईक लेकर फरार हो जाते हैं।स्थानिय लोगों ने बैंक पदाधिकारी एवं पुलिस से बाईक पार्किंग एवं बाईक सुरक्षा की मांग किया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट