अरवल – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल अभिलाषा शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 214-अरवल विधान सभा क्षेत्र के वलीदाद, धेवई, धोबी बिगहा, करन बिगहा, क्रांति बिगहा, इंजोर, खैरा, उसरी डीह, गोपाल बिगहा, खोखड़ी, खनैनी, सरौती के साथ अन्य गाँवों में ई-रिक्शा के माध्यम से मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
ई-रिक्शा पर लगे प्रचार बैनर और ऑडियो संदेशों के माध्यम से आम नागरिकों से यह अपील की जा रही है कि वे आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान, भेदभाव को छोड़ चलें, सबसे रिश्ता जोड़ चलें, अरवल ने यह ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं से यह भी आग्रह किया गया है कि वे निर्भय, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय के अन्य सदस्यों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट