अरवल – भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार दुबे की अध्यक्षता में तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अरवल मनीष कुमार की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यों हेतु गठित सभी कोषांगो के वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे सभी चुनावी कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभी नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने दायित्व क्षेत्रों से संबंधित कार्यों की प्रस्तुति और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सचिव दुबे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्य पारदर्शी, निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से संपादित किया जाए ताकि निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्यों की सफलता प्रत्येक कर्मी के प्रशिक्षण पर निर्भर करती है। अतः एक-एक कर्मी को संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। साथ ही यदि उनके मन में किसी भी प्रकार के डाउट है तो उससे ससमय में क्लियर करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ हीं सभी विभागों के बीच समुचित समन्वय एवं संवाद बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही प्रत्येक पदाधिकारी को अपने निर्धारित उत्तरदायित्वों के प्रति पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सभी नोडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य समयबद्ध रूप से एवं गुणवत्ता के साथ संपन्न हो ताकि मतदान दिवस तक की सभी तैयारियों पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जा सकें। बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप), प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति, सामग्री प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता के पालन, सुरक्षा व्यवस्था, तथा कंट्रोल रूम संचालन जैसे प्रमुख विषयों पर भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधिकारी सहित सभी संबंधित नोडल एवं सहायक नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट