अरवल – मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका दीदीयों के द्वारा निरंतर प्रयास जारी है इसके तहत मतदाता जागरूकता का संदेश जीविका दीदियों ने रंगोली और मेहंदी के माध्यम से दिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में कुर्था विधानसभा क्षेत्र के मेदनीपुर, नदौरा, बढ़ईया, कुर्था, जिंदापुर, खरासीन, बंसी, पुरान और दोर्रा पंचायतों में जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने सृजनात्मक तरीकों से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने आकर्षक रंगोली बनाई और हाथों में मेहंदी रचाकर यह संदेश दिया कि जिस प्रकार रंगों से हमारी जिंदगी रंगीन होती है, उसी प्रकार मतदान से हमारा लोकतंत्र सशक्त और जीवंत होता है।”
इस अनोखी पहल के माध्यम से दीदियों ने महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों को यह प्रेरणा दी कि वे आगामी 11 नवम्बर, 2025 को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें। दीदियों की इस पहल से लोगों में काफी उत्साह देखा गया और सभी ने मतदान के दिन मतदान करने का संकल्प लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि जीविका दीदियाँ ग्रामीण समाज की सशक्त कडी हैं और उनके माध्यम से चलाया गया यह अभियान लोकतंत्र के उत्सव को जन-जन तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम बन रहा है। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं, युवाओं एवं समुदाय के अन्य सदस्यों ने भी भाग लेकर यह शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि कुर्था विधानसभा क्षेत्र शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट