अरवल – बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु अभिलाषा शर्मा (भा०प्र० से०), जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा मीडिया/मीडिया सर्टिफिकेट एण्ड मॉनिटरिंग कमिटि कोषांग का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी को ससमय प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भेजने हेतु निदेशित किया गया। ई०वी०एम० के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु अनुमंडल पदाधिकारी से काग्रक्रम प्राप्त कर आम मतदाताओं को सूचना उपलब्ध कराने हेतु विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
मीडिया प्रतिनिधियों के ससमय मतदान एवं मतगणना हेतु प्राधिकार पत्र निर्गत करने एवं मतगणना केन्द्र पर मीडिया केन्द्र बनाये जाने के संबंध में निदेशित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे जाने वाले अन्य कार्यों का भी निष्पादन करने हेत निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट